Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
ओला अगले साल लांच करेगा पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ऑटो एक्सपो 2025 : दिल्ली में 17 से 22 जनवरी तक होगा आयोजित, जानिए कंप्लीट डिटेल पीएम ई-ड्राइव योजना : इलेक्ट्रिक ट्रकों को प्रोत्साहन देने के लिए 500 करोड़ रुपए की सब्सिडी इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में चीन को टक्कर देगा भारत, प्रमुख वैश्विक निवेशक की टिप्पणी दिल्ली में बना सिक्स लेन का नया हाईवे, हरियाणा, यूपी और राजस्थान जाने वालों को समय बचेगा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एलसीवी सेगमेंट में पकड़ी रफ्तार, पिकअप की बिक्री में उछाल फिलीपींस की सड़कों पर दौड़ेंगे इस भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर टाटा मोटर्स के होंगे दो हिस्से, पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल कारोबार अलग-अलग होंगे
11 जून 2023

वंदे भारत एलआई ई रिक्शा : शानदार परफॉर्मेंस के साथ बेस्ट कम्फर्ट

By News Date 11 Jun 2023

वंदे भारत एलआई ई रिक्शा : शानदार परफॉर्मेंस के साथ बेस्ट कम्फर्ट

जानें, वंदे भारत एलआई ई रिक्शा के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

इलेक्ट्रिक रिक्शा भारत में सार्वजनिक परिवहन के रूप में सबसे बेहतर विकल्प बन कर उभरने लगा है। इसके मार्केट में आने के बाद से बहुत से लोगों को रोजगार मिला हैं, और इसका पर्यावरण पर भी कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ता क्योंकि इन्हें बैटरी की मदद से चलाया जाता है। यदि आप भी कम से कम खर्च में खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपके लिए बैटरी ई रिक्शा बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। बैटरी रिक्शा सस्ते आते हैं और इन्हें ऑपरेट करना भी बेहद आसान होता है। भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो कई बैटरी रिक्शा मौजूद है। लेकिन अगर हम किफायती कीमत से साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले बैटरी इलेक्ट्रिक रिक्शा की बात करें, तो इसमें वंदे भारत एलआई ई रिक्शा का नाम सबसे पहला आता है। कंपनी का यह बैटरी रिक्शा आपको एक कम बजट में देखने को मिल जाता है और इसमें सफर करने पर आपको काफी आराम महसूस होता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको वंदे भारत एलआई ई रिक्शा के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे है।

वंदे भारत एलआई ई रिक्शा के स्पेसिफिकेशन्स

वंदे भारत के इस इलेक्ट्रिक रिक्शा में आपको Zero Tailpipe शाक्तिशाली मोटर देखने को मिल जाती है, जो पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इस बैटरी रिक्शा को पर्याप्त बनाती है। कंपनी का यह बैटरी रिक्शा 777 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। वंदे भारत एलआई ई रिक्शा आपको शानदार लुक में देखने को मिल जाता है, पहली नजर में देखने वाले अधिकतर लोग देखते ही इसे पंसद कर लेते है और खरीदना चाहते है। कंपनी के इस कमर्शियल व्हीकल में आपको काफी अच्छी रेंज मिल जाती है, जिससे आप अधिक कमाई कर सकते है और प्रॉफिट के साथ खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है। वंदे भारत एलआई ई रिक्शा को 2780 MM लंबाई, 1000 MM चौड़ाई और 1790 MM ऊंचाई के साथ 2200 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। कंपनी के इस बैटरी रिक्शा का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 MM रखा गया है। इस बैटरी रिक्शा के फ्रंट में आपको एक काफी अच्छी क्वालिटी की विंडशील्ड देखने को मिल जाती है और इसमें यात्रियों के पकड़ने के लिए मजबूत हैडंल्स दिए गए है। इसके अलावा इस बैटरी रिक्शा में आपको आरामदायक सीट्स देखने को मिल जाती है, जिसमें ड्राइवर सीट के अलावा 4 पैंसेजर्स के लिए सीट्स आती है।

वंदे भारत एलआई ई रिक्शा के फीचर्स

कंपनी के इस बैटरी रिक्शा में अच्छी ग्रिप वाला हैंडल बार आता है। इसे कोई भी व्यक्ति बेहद आसानी के साथ कंट्रोल कर सकता है। वंदे भारत एलआई ई रिक्शा में आपको 1 forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। इस बैटरी रिक्शा में पार्किंग ब्रेक्स के साथ FRONT- LEVER OPERATED DRUM TYPE REAR – BRAKE PADDLE OPERATED DRUM TYPE ब्रेक्स दिए है। कंपनी के इस बैटरी रिक्शा में EASTMAN LEAD ACID 130AH बैटरी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक रिक्शा को चार्ज करने के लिए SINGLE PHASE FAST CHARGER आता है, जो कम समय में इस रिक्शा को फुल चार्ज कर देता है। वंदे भारत एलआई ई रिक्शा को TELESCOPIC HYDRAULLIC SHOCKERS फ्रंट सस्पेंशन और DOUBLE MOVEMENT LEAF SPRING रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है। इस बैटरी रिक्शा में सिंगल हेडलैम्प देखने को मिल जाता है। कंपनी के इस बैटरी रिक्शा में E.D. DRL फ्रंट, ALLOY WHEELS, डिजिटल मीटर, हाई इम्पैक्ट सस्पेंशन,  स्मार्ट ग्रिप हैंडल और हाई क्वालिटी फ्रंट शॉकर जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो इस रिक्शा को कम्फर्टेबल बनाने के साथ साथ प्रॉफिटेबल भी बनाते है।

वंदे भारत एलआई ई रिक्शा का प्राइस

वंदे भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कंपनी कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में अपने बेहतरीन मॉडल्स वाले बैटरी ई रिक्शा और ई लोडर के लिए पहचानी जाती है। कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का इस्तेमाल तेजी से बड़ा रहा है। Vande Bharat कंपनी ने अपने वंदे भारत एलआई ई रिक्शा का प्राइस अभी सार्वजनिक नहीं किया है। कंपनी द्वारा इस बैटरी रिक्शा के लॉन्च होते ही आप भारत में सबसे पहले इस रिक्शा को ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top