Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
By Saurjesh Kumar
01 Mar 2024
Automobile

Fastag कहां से खरीदें : जानें किस बैंक का चार्ज है सबसे कम

By Saurjesh Kumar News Date 01 Mar 2024

Fastag कहां से खरीदें : जानें किस बैंक का चार्ज है सबसे कम

जानें किस बैंक से Fastag खरीदना होगा सस्ता और किफायती

हाईवे पर अक्सर लोग टोल का नकद भुगतान न करके, fastag से भुगतान करते हैं। भारत में फास्टैग का प्रचलन लगातार बढ़ा है और भारत सरकार ने इस टोल भुगतान प्रणाली को अनिवार्य भी कर दिया है। अतः जब हम हाइवे पर चलते हैं और टोल बूथ के पास से गुजरते हैं तो हमें टोल टैक्स का भुगतान करना होता है और यह भुगतान ज्यादातर लोग पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े हुए Fastag खातों से करते थे। लेकिन पेटीएम पर आरबीआई की हुई कार्रवाई के बाद अब लोगों को ऑथराइज्ड बैंक से ही fastag लेना होगा। चूंकि वर्तमान में ज्यादातर लोग फास्टैग (FASTag) के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं, भविष्य में उन्हें दूसरे बैंक में fastag के लिए अप्लाई करना होगा। इसलिए ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में हम आपको बातएंगें कि कौन सा बैंक फास्टैग के लिए सबसे किफायती है और संबंधित बैंक कितने रुपये चार्ज करता है। ताकि आप फास्टैग खरीदने के लिए अपने लिए सबसे बेहतर बैंक का चुनाव कर सकें।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

HDFC Bank से सिर्फ 100 रुपये के पेमेंट कर fastag लिया जा सकता है। बता दें कि इस 100 रुपये में टैक्स और सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जुड़े हुए होते हैं। 

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) 

SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से आप बिल्कुल मुफ्त Fastag प्राप्त कर सकते हैं। कार, जीप, वैन, टाटा ऐस और अन्य कॉम्पैक्ट हल्के कॉमर्शियल व्हीकल के लिए एसबीआई द्वारा कोई भी टैग फीस और सिक्योरिटी डिपॉजिट नही लिया जाता है। हालांकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में फास्टैग एक्टिवेशन के लिए कम से कम 200 रुपये का बैलेंस होना आवश्यक है। 

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 

मात्र 99 रुपये (GST सहित) फीस पर आईसीआईसीआई बैंक से fastag प्राप्त किया जा सकता है। हालांकि कार, जीप और वैन का सिक्योरिटी डिपॉजिट ₹200 है।

एक्सिस बैंक (Axis Bank)

एक्सिस बैंक द्वारा भी फास्टैग जारी करने का कोई भी चार्ज  नहीं लिया जाता है। वहीं, अगर आप अपना fastag री-इश्यू करते हैं तो आपको 100 रुपये का चार्ज देना होता है। हालांकि बैंक द्वारा कार, जीप और वैन जैसे व्हीकल के लिए fastag इश्यू करने पर 200 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट लिया जाता है। 

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

FASTAG लेने के लिए ज्वाइनिंग फीस के तौर पर कोटक महिंद्रा बैंक को 100 रुपये की ज्वाइनिंग फीस देनी होती है। इसके अलावा आपको सिक्योरिटी डिपोजिट 200 रुपये जमा करना होता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) 

बैंक ऑफ बड़ौदा की फास्टैग वनटाइम फी 150 रुपये (जीएसटी सहित ) है। बैंक से यदि आप कार, जीप और वैन के लिए fastag लेते हैं तो 200 रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट कराना अनिवार्य है। 

केनरा बैंक (Canara Bank)

केनरा बैंक, fastag जारी करने और उसे री-इश्यू करने के लिए 100 रुपये फीस लेता है, जिसमें जीएसटी आदि चार्ज जुड़े होते हैं। वहीं अगर आप  कार, जीप और वैन जैसे व्हीकल के लिए fastag लेते हैं तो सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 200 रुपये जमा किए जाते हैं। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us