Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
25 Jun 2022
Automobile

ZERO21 ने दो नये हाई स्पीड ई- थ्री व्हीलर्स किए लांच

By News Date 25 Jun 2022

ZERO21 ने दो नये हाई स्पीड ई- थ्री व्हीलर्स किए लांच

जानें, नये ई- थ्री व्हीलर मॉडल “टीर” और “स्मार्ट मूल एक्स” के फीचर्स

हैदराबाद स्थित ZERO21 ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में दो नये हाई स्पीड ई- थ्री व्हीलर्स का अनावरण किया है। सॉफ्ट लांच ईवेंट में तेलंगाना के नगर प्रशासन और शहरी विकास, उद्योग एवं आईटी और वाणिज्यिक मंत्री के टी रामाराव ने एमजी ऑटोमोटिवव्स ईवी (Electric Vehicle) पार्क का भी उद्घाटन किया। वहीं जीरो 21 के इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स के अलावा वायु के ईवी दोपहिया वाहनों के सॉफ्ट लांच की अध्यक्षता की। अनावरण कार्यक्रम के दौरान तेलंगाना के परिवहन मंत्री पुववाड़ा अजय कुमार, बीबी पाटिल, सांसद जहीराबाद निर्वाचन क्षेत्र, के माणिक राव विधायक जहीराबाद निर्वाचन क्षेत्र, केआर सुरेश रेड्डी सांसद राज्य सभा के अलावा जयेश रंजन उद्योग और वाणिज्यि सहित  तेलंगाना सरकार के सूचना प्रोद्योगिकी आईटी विभागों के प्रधान सचिव मौजूद रहे। आइए, आपको ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में ZERO21 के इन नये हाईस्पीड इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स के बारे में पूरी जानकारी  देते हैं।

नये हाई स्पीड इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर और इनकी विशेषता

बता दें की ZERO21 “टीर” पहला नया उत्पाद एक हाईस्पीड पैसेंजर थ्री व्हीलर है जो 5000 वॉल्ट की रेटेड पावर और 8.5 केवी तक की पीक पावर प्रदान करता है। यह 48 V इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर 72 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और 55 किमी / प्रति घंटा की स्पीड के साथ सिंगल चार्ज पर 110 किमी की रेंज देता है।
इसके अलावा दूसरे हाई स्पीड थ्री व्हीलर मॉडल का नाम है स्मार्ट मूल एक्स, जो कि एक हाईस्पीड गुड्स कैरियर है। इसकी रेटेड पावर 8000 वॉल्ट और पीक पावर 10.9 केवी तक है। 72 V इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर 97 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 55 किमी/ घंटा की टॉप स्पीड के साथ सिंगल चार्ज पर 125 किमी तक की रेंज देता है। इसकी पेलोड क्षमता 750 किलोग्राम है।

नये हाई स्पीड इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स पर संस्थापक की टिप्पणी

जीरो 21 की संस्थापक और सीईओ रानी श्रीनिवास ने कहा कि टीर और स्मार्ट मूल एक्स के जुडऩे से हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो का काफी विस्तार होगा। इसमें हमारी हाई स्पीड रिन्यू कन्वर्जन किट शामिल है इसके अलावा कम गति वाले वाहन स्मार्ट मूल कार्गो और स्मार्ट मूल यात्री वाहन हैं। अधिकांश इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर मुख्य रूप से कम गति वाले रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि उच्च गति वाले बाजार में विकास में तेजी आएगी और इस प्रकार ये दो उत्पाद हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि हम लाइन में गतिशीलता को साफ करने के लिए भारत के संक्रमण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तत्पर हैं। जीरो कार्बन उत्सर्जन के साथ ग्रीन मोबिलिटी के भविष्य में ये तिपहिया वाहन परिवहन में सबसे तेज वाहनों के रूप में पहचाने जाएंगे।

ZERO21 कंपनी तिपहिया वाहनों पर क्यों दे रही है जोर

आपको बता दें कि अमेरिका में टेस्ला मोटर्स के साथ काम करने के बाद रानी श्रीनिवास ने कंपनी के तिपहिया वाहनों पर जोर दिया है। इस संबंध में इनका कहना है कि भारत में कम्प्यूटर और लॉजिस्टिक्स परिवहन की जबर्दस्त मांग है जो विभिन्न शहरों में तीन पहिया वाहनों द्वारा प्रभावी ढंग से सेवित है। हालांकि सेगमेंट में ज्यादा इनोवेशन नहीं हुआ है। जीरो -21 में हम इस सेगमेंट को तेजी से बदलना चाहते हैं और ऐसे फीचर्स एवं सर्विस सॉल्यूशंस में पेश करना चाहते हैं जो इस तरह के आवागमन के तरीके को बदलते हैं। साथ ही साथ ड्राइवरों और फ्लीट मालिकों को एर्गोनॉमिक रूप से डिजायन की गई सुविधाओं और सुरक्षा के साथ सशक्त बनाते हैं जो वास्तव में उनके जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाएंगे।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us