Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
13 Feb 2023
Automobile

भारत के 5 सबसे बेस्ट पिकअप : ज्यादा पेलोड और ज्यादा कमाई

By News Date 13 Feb 2023

भारत के 5 सबसे बेस्ट पिकअप : ज्यादा पेलोड और ज्यादा कमाई

जानें, भारत के इन 5 बेस्ट पिकअप के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

अगर आप भी कम लागत के साथ अपना खुद का नया बिजनेस शुरु करना चाहते हैं या आप पहले से ही एक कारोबारी हैं और आपको डेली भारी समान को लाने ले जाने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो ऐसे में आप अपने जीवन में कोई ऐसा निर्णय ले सकते हैं जो मार्केट से आपकी दूरी को कम करें और आपकी सेविंग बढ़ाने में मदद करें। भारत में व्यापारियों के लिए सबसे बड़ी समस्या सामान को लाने ले जाने में होने वाला अधिक खर्च होता है, इसमें कमाई का लगभग आधा हिस्सा चला जाता है। अपने कारोबार को आसान और प्रॉफिटेबल बनाने के लिए आप पिकअप (Pickup) को अपने जीवन में शामिल कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिकअप भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लिए जाने वाला कमर्शियल व्हीकल है क्योंकि इनका छोटा साइज होता है और इन्हें खरीदने में भी अधिक खर्च नहीं करना पड़ता। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको भारत के 5 सबसे बेस्ट पिकअप की जानकारी देने जा रहे रहे हैं, जो आपको बेहतर माइलेज के साथ देते है अधिक पेलोड कैपेसिटी।

महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक प्लस पिकअप : विश्वास के साथ करें, अपनी सफलता की कहानी शुरू

महिंद्रा के इस पिकअप में 4 सिलेंडर और एम2डीआईसीआर 2.5एल टीबी इंजन दिया गया है जो 65 हॉर्स पावर जनरेट करता है , इस पिकअप की अधिकतम टॉर्क 195 एनएम है। कंपनी के इस पिकअप में 45 Ltr. का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक प्लस पिकअप की पेलोड कैपेसिटी 1200 किलोग्राम है और इसका जीवीडब्ल्यू 2700 किलोग्राम है। कंपनी अपने इस पिकअप के साथ 17.2 kmpl का शानदार माइलेज देने का दावा करती है। महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक प्लस पिकअप को 4925 एमएम लंबाई, 1700 एमएम चौड़ाई और 1825 एमएम ऊंचाई के साथ 3150 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। महिंद्रा बोलेरो पिकअप में पावर स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। बोलेरो पिकअप में पार्किंग ब्रेक के साथ Disc / Drum brakes ब्रेक्स आते हैं। यदि इसके सस्पेंशन की बात करें, तो कंपनी ने अपने इस पिकअप को Rigid Leaf spring suspension फ्रंट और रियर सस्पेंशन में निर्मित किया है। Mahindra & Mahindra ने अपने महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक प्लस पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख से 7.89 लाख रुपये रखी है।

टाटा इंट्रा वी30 पिकअप : बड़ी गाड़ी, बड़ी कमाई

टाटा मोटर्स के इस पिकअप में आपको 4 सिलेंडर, 1496 cc डीआई के साथ 70 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला इंजन मिलता है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 140 एनएम है। इस पिकअप में 35 Ltr. का फ्यूल टैंक दिया गया है। टाटा इंट्रा वी30 पिकअप में आपको 1300 किलोग्राम पेलोड क्षमता और 2565 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू देखने को मिल जाता है। कंपनी अपने इस पिकअप के साथ 14 kmpl का माइलेज देने का वादा करती है। टाटा इंट्रा V30 पिकअप को 4460 एमएम लंबाई, 1692 एमएम चौड़ाई, 1930 एमएम ऊंचाई और 2450 एमएम व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है। इस टाटा इंट्रा पिकअप में Power स्टीयरिंग के साथ GBS 65, 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है। इस पिकअप में आपको पार्किंग ब्रेक के साथ Disc एंड Drum ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। टाटा इंट्रा वी30 पिकअप को semi-elliptical 5-Leaf Springs फ्रंट सस्पेंशन और semi-elliptical 8-Leaf Springs रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। Tata Motors ने अपने इस टाटा इंट्रा वी30 पिकअप का एक्स शोरूम प्राइस 8.11 लाख से 8.61 लाख रुपये रखा है।

अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त पिकअप : जिंदगी भर निभाए साथ, बड़ा दोस्त, बढ़ाएं दोस्ती का हाथ

अशोक लेलैंड के इस पिकअप में 3 सिलेंडर और 1.5 लीटर्स टर्बो चार्जड इंटर कूल्ड विद लेअन नॉक्स ट्रैप (LNT) इंजन देखने को मिलता है जो 80 हॉर्स पावर जनरेट करता है। इस पिकअप की अधिकतम टॉर्क 190 एनएम है। कंपनी के इस पिकअप में 50 Ltr. का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। अशोक लेलैंड पिकअप की 1860 किलोग्राम पेलोड क्षमता और 3490 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है। कंपनी के इस पिकअप में आपको 13 से 15 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है। अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त पिकअप को 5025 एमएम लंबाई, 1842 एमएम चौड़ाई और 2061 एमएम ऊंचाई के साथ 2590 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। अशोक लेलैंड के इस पिकअप में Power Steering के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स मिलता है। इस पिकअप में पार्किंग ब्रेक के साथ Disc and Drum Brakes दिए गए है। अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त पिकअप Overslung Parabolic (3 Leaves) - 2 Stage फ्रंट सस्पेंशन और Overslung Semi Elliptic (3+3 Leaves) - 2 Stage रियर सस्पेंशन के साथ आता है। Ashok Leyland ने अपने अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त पिकअप की कीमत 8.72 लाख से 9.47 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है।

फोर्स कार्गो किंग पिकअप : “माइलेज और प्रॉफिट” दोनों का राजा

फोर्स मोटर्स के पिकअप में 3 सिलेंडर और एफएम 2.0 सीआर कॉमन रेल इंजन दिया गया है जो 67 हॉर्स पावर जनरेट करता है, इसकी अधिकतम टॉर्क 175 एनएम है। फोर्स के इस पिकअप में 60 Ltr. का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इस पिकअप की यदि Payload और GVW की बात करें, तो फोर्स कार्गो किंग पिकअप की पेलोड कैपेसिटी 1250 किलोग्राम है और इसका जीवीडब्ल्यू 2990 किलोग्राम है। कंपनी अपने इस पिकअप के साथ 12 से 14 kmpl का शानदार माइलेज देने का दावा करती है। फोर्स कार्गो किंग पिकअप 5032 एमएम लंबाई, 1746 एमएम चौड़ाई, 2105 एमएम ऊंचाई और 3000 एमएम व्हीलबेस में आता है। इस पिकअप में Power Steering के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। फोर्स पिकअप में पार्किंग ब्रेक के साथ Disc Brakes ब्रेक्स आते हैं। कंपनी के इस पिकअप को Semi elliptical leaf springs with hydraulic telescopic shock absorbers and anti-roll bar फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptical two stage leaf springs with hydraulic telescopic shock absorbers रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। Force Motors ने अपने इस फोर्स कार्गो किंग पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख से 7.10 लाख रुपये रखी है।

महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 पिकअप

महिंद्रा कंपनी के इस पिकअप में 4 सिलेंडर और m2DiCR 2.5L TB इंजन आता है जो 75 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है, इस पिकअप की अधिकतम टॉर्क 200 एनएम है। इस बोलेरो पिकअप में 57 Ltr. का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। कंपनी के इस पिकअप की पेलोड क्षमता 1015 किलोग्राम है और इसका जीवीडब्ल्यू 2735 किलोग्राम है। महिंद्रा अपने इस पिकअप के साथ 13 से 14 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है। महिंद्रा बोलेरो पिकअप 4x4 को 4859 एमएम लंबाई, 1700 एमएम चौड़ाई और 1865 एमएम ऊंचाई के साथ 3014 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। कंपनी के इस पिकअप में पार्किंग ब्रेक के साथ Disc / Drum brakes ब्रेक्स दिए गए हैं। इस पिकअप में Power Steering ( manual optional ) के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। बोलेरो 4X4 पिकअप को Rigid Leaf spring suspension फ्रंट और रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है। Mahindra & Mahindra ने अपने इस महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 8.85 लाख से 8.94 लाख रुपये रखी है।

यदि इस आर्टिकल में बताएं गए किसी भी कंपनी के पिकअप को आपने पंसद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।

भारत के 5 सबसे बेस्ट पिकअप से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 भारत के 5 सबसे बेस्ट पिकअप में सबसे सस्ता कौनसा है?
Ans भारत के इन बेस्ट पिकअप में सबसे सस्ता पिकअप फोर्स कार्गो किंग पिकअप है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख से 7.10 लाख रुपये है।

Q.2 भारत के 5 सबसे बेस्ट पिकअप में अधिक माइलेज वाला कौनसा है?
Ans इन 5 बेस्ट पिकअप में अधिक माइलेज महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक प्लस पिकअप का है, कंपनी अपने इस कमर्शियल व्हीकल के साथ 17.2 kmpl का माइलेज देती है।

Q.3 भारत के 5 सबसे बेस्ट पिकअप में अधिक पेलोड क्षमता वाला कौनसा है?
Ans इन 5 व्हीकल्स में से अधिक पेलोड क्षमता वाला अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त पिकअप है, इसकी Payload कैपेसिटी 1860 किलोग्राम है।

Q.4 भारत के 5 सबसे बेस्ट पिकअप में सबसे बड़ा व्हीलबेस वाला कौनसा है?
Ans भारत के इन बेस्ट पिकअप में बड़े व्हीलबेस वाला महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक प्लस पिकअप है, इसे 3150 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

Q.5 भारत के 5 सबसे बेस्ट पिकअप में अधिकतम टॉर्क वाला कौनसा है?
Ans इन पिकअप्स में से अधिक टॉर्क वाला महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 पिकअप है, इसकी अधिकतम टॉर्क 200 NM है।

Q.6 भारत के 5 सबसे बेस्ट पिकअप में अधिक जीवीडब्ल्यू वाला कौनसा है?
Ans भारत के इन बेस्ट पिकअप में अधिक GVW वाला अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त पिकअप है, इसका जीवीडब्ल्यू 3490 किलोग्राम है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रकटिपर, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us