user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

आपके ट्रक मेंटेनेंस के 5 टिप्स, आज से ही करें इनकी शुरूआत!

Posted On : 28 November, 2022

आपके ट्रक को आयु बढ़ा देंगे ये 5 मेंटेनेंस टिप्स, आज से ही करें इनकी शुरूआत!

ट्रक चाहें नया हो या पुराना उसकी उचित स्थिति का ख्याल रखना तो आवश्यक होता ही है। जब तक ट्रक का हम इस्तेमाल करते हैं हमें उसके मेंटेनेंस का पुरा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि हमारी जरा सी लापरवाही एक गंभीर घटना का रूप लें सकती है। इसलिए ट्रक के मेंटेनेंस की जानकारी होना बेहद जरूरी हो जाती है। आज ट्रक जंक्शन आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ट्रक के 5 ऐसे मेंटेनेंस टिप्स बताने जा रहा है जिनको करना बेहद जरूरी हो जाता है।

इंजन ऑयल और फिल्टर को समय समय पर बदलें

एक ट्रक में इंजन ऑयल का एक महत्वपूर्ण स्थान होता हैं, ये ट्रक के इंजन को लुब्रिकेट और उसकी सुरक्षा करता है साथ ही ये उन सभी चीजों को इंजन से दूर रखता है जो इसके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकें। इंजन ऑयल एक सही अंतराल में ही बदले जैसा कंपनी ने ट्रक पोर्टफोलियों में लिख कर दिया है उसके हिसाब से ही इसके ऑयल का भी ध्यान रखें। इसके अलावा ट्रक के फिल्टर भी समय समय पर बदलनें चाहिए क्योंकि गाड़ी को सबसे ज्यादा ये गंदगी और मलबे से बचाता है। नियमित तौर पर इसे बदले वरना इससे आपके ट्रक के इंजन की क्षमता प्रभावित हो सकती है। ट्रक के मेंटेनेंस में इंजन ऑयल और फिल्टर बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखते है। 

चेक करें अन्य फ्लूइड  स्तर (Fluid levels)

इंजन ऑयल के अलावा ट्रक में हमें अन्य फ्लूइड स्तर का भी ध्यान रखना चाहिए जैसे कि इंजन कूलेंट, पावर स्टीयरिंग फ्लुइड, विंडशील्ड वॉशर फ्लुइड और ब्रेक फ्लुइड। बता दें इंजन कूलेंट इंजन के तरल पदार्थ को लगातार ज्यादा गर्म होने से बचाता है और वातानुकूलित को बनाए रखता है। इंजन के प्रदर्शन के लिए और अत्यधिक तापमान को सही बनाए रखने के लिए इंजन को अधिकतम तापमान पर रखना महत्वपूर्ण है। 

ट्रक के स्टीयरिंग सिस्टम को सही प्रकार से चलाने के लिए पावर स्टीयरिंग फ्युइड जरूरी होता है। पावर स्टीयरिंग फ्लुइड को नियमित तौर से बदलने पर पावर-स्टीयरिंग पंप और पावर-स्टीयरिंग रैक की लाइफ बढ़ जाती है।
आपको बता दें ट्रक के विंडशील्ड वॉशर फ्युइड का भी इसके मेंटेनेंस में भी बेहद महत्वपूर्ण स्थान होता है। इससे विंडशील्ड में लगे धूल, धब्बे दूर हो जाते है वरना ट्रक चलाते वक्त आपको साफ दिखना बंद हो जाता है। विंडशील्ड वॉशर फ्लुइड विंडशील्ड को साफ रखने के साथ साथ सुरक्षा भी करता है क्योंकि एक साफ विंडशील्ड को नुकसान होने का खतरा कम होता है।

रोटेटिंग टायर

ट्रक के चारों टायरों पर समान मात्रा में ट्रेडवियर बनाए रखने के लिए रोटेटिंग टायर आवश्यक हो जाता है क्योंकि इससे उन्हें लंबा जीवन मिलता है। ऐसा करने से गाड़ी की कंपन कम होती है और माइलेज में भी सुधार होता है।
बाहर की सफाई करें

बाहर की सफाई करें

ट्रक के मेंटेनेंस में वाहन की बाहर की सफाई भी बेहद अवाश्यक होती हैं क्योंकि इससे ट्रक की बॉडी में चमक आती है और इससे आप धूल और रेत से अपने ट्रक को बचा सकते है

नियमित तौर पर ट्रक की जांच कराएं 

हमें कंपनी के पोर्टफोलियो में निर्धारित अवधी में अपने ट्रक की अवश्य जांच करवानी चाहिए। यदि हम ऐसा ना करके इसकी सर्विस का ख्याल नहीं रखते है तो आगे चलकर हमें पछताना भी पड़ सकता है। इसलिए अच्छा ये ही है कि नियमित तौर पर अपने ट्रक के मेंटेनेंस पर ध्यान देना चाहिए।
 

Q.1 ट्रक के मेंटेनेंस में इंजन ऑइल किस काम आता है?

Ans  इंजन ऑइल,  इंजन को लुब्रिकेट से बचाता है और उसकी सुरक्षा करता है साथ ही ये उन सभी चीजों को इंजन से दूर रखता है जो इसके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकें।

Q.2 ट्रक के मेंटेनेंस में अन्य फ्लूइड कौन से है जिनको नियमित तौर पर बदलना होता है?

Ans इंजन कूलेंट, पावर स्टीयरिंग फ्लुइड, विंडशील्ड वॉशर फ्लुइड और ब्रेक फ्लुइड इनका सभी को नियमित तौर से बदलना चाहिए।

Q.3 ट्रक की सर्विस कब करवानी चाहिए?

Ans ट्रक की सर्विस आपको कंपनी द्वारा निर्धारित किए गए समय और किलोमीटर के अनुसार ही करवानी चाहिए।

Q.4  ट्रक के फिल्टर कब बदलनें चाहिए?

Ans ट्रक के फिल्टर समय समय पर बदलनें चाहिए क्योंकि गाड़ी को सबसे ज्यादा ये गंदगी और मलबे से बचाते है। नियमित तौर पर इसे बदले वरना इससे आपके ट्रक के इंजन की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है।

Q.5 विंडशील्ड वॉशर फ्युइड ट्रक में किस काम आता है?

Ans बता दें विंडशील्ड में लगे धूल, धब्बे दूर करने में विंडशील्ड काम में आता है। यदि आप इसका ध्यान नहीं रखतें तो ट्रक चलाते वक्त आपको साफ दिखना बंद हो जाता है। इसके अलावा विंडशील्ड वॉशर फ्लुइड, विंडशील्ड को साफ रखने के साथ साथ सुरक्षा भी प्रदान करता है क्योंकि एक साफ विंडशील्ड को नुकसान होने का खतरा कम होता है।


क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us