Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
कमर्शियल वाहन पर टैक्स की पेनल्टी को सरकार ने किया माफ, ये करना होगा काम खुशखबरी : इलेक्ट्रिक वाहनों के रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क में 100% छूट हीरो मोटोकॉर्प का सर्ज एस 32 ईवी : एक वाहन में मिलेगा इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर और 3 व्हीलर नए साल 2025 में इन हाईवे पर नहीं देना होगा टोल टैक्स, सरकार ने दी खुशखबरी ओला अगले साल लांच करेगा पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ऑटो एक्सपो 2025 : दिल्ली में 17 से 22 जनवरी तक होगा आयोजित, जानिए कंप्लीट डिटेल पीएम ई-ड्राइव योजना : इलेक्ट्रिक ट्रकों को प्रोत्साहन देने के लिए 500 करोड़ रुपए की सब्सिडी इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में चीन को टक्कर देगा भारत, प्रमुख वैश्विक निवेशक की टिप्पणी
25 अक्टूबर 2022

मुरुगप्पा ग्रुप इलेक्ट्रिक वाहनों पर 65% हिस्सेदारी - हैवी ड्यूटी व्हीकल स्टार्ट-अप

By News Date 25 Oct 2022

मुरुगप्पा ग्रुप इलेक्ट्रिक वाहनों पर 65% हिस्सेदारी - हैवी ड्यूटी व्हीकल स्टार्ट-अप

मुरुगप्पा ग्रुप इलेक्ट्रिकल हैवी कमर्शियल व्हीकल स्टार्ट-अप करेगी - टीआईआई और आईपीएल टेक इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड साथ समझौता

देश के प्रमुख औद्योगिक समूह मुरुगप्पा की इंजीनियरिंग फर्म टीआईआई ने हाल ही गुरुग्राम मुख्यालय की आईपीएल टेक इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड के साथ बड़ा समझौता किया है। इसके अंतर्गत टीआईआई 150 करोड़ का निवेश वहीं इसकी 65% हिस्सेदारी करेगी। आईपीएल टेक गुरूग्राम में स्थित तीन साल पुराना इलेक्ट्रिकल हैवी कमर्शियल व्हीकल स्टार्ट-अप करेगी है। यहां आपको ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में इन दोनों फर्मों के बीच हुए इस समझौते की पूरी जानकारी दी जा रही है। इसे अवश्य पढ़े और  शेयर करें। 

मुरुगप्पा ग्रुप का भारत में बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन का भारत में प्रवेश

यहां बता दें कि अभी तक मुरुगप्पा समूह विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का संचालन करता है लेकिन अब इसका प्रवेश वाणिज्यिक वाहनों के बाजार में भी हो गया है। इसकी  ब्रांच इंजीनियरिंग फर्म टीआईआई ने अपनी क्लीन मोबिलिटी आर्म  TICMPL के माध्यम से  गुरूग्राम मुख्यालय आईपीएल टेक, इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड में अधिक हिस्सेदारी ले ली है। मुरुगप्पा समूह की फर्म को इसके लिए कुल 246 करोड़ की राशि बतौर शेयर खरीद समझौते के तहत चुकानी होगी। यह सौदा ऐसे समय पर हुआ है जबकि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को लांच करने की तैयारी कर रही है। इसने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों के निर्माता सेलेस्टियल ई- मोबिलिटी में बहुमत से हिस्सेदारी के साथ प्रवेश किया ।

आईपीएल टेक के अधिग्रहण से कंपनी का विस्तार होगा

यहां बता दें कि आईपीएल टेक इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण से जहां एक ओर स्वच्छ पर्यावरण को गति मिलेगी वहीं कंपनी का विस्तार होगा। मुरुगप्पा समूह की ब्रांच फर्म टीआईआई के अध्यक्ष अरुण मुरूगप्पन का कहना है कि हमें इस खंड में पहला प्रस्तावक मिल गया है। हमने ईको फ्रेंडली मोबिलिटी समाधान के जरिए जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए अपने लक्ष्यों को आगे बढ़ाना होगा।  

अधिग्रहण प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2022  -  TICMPL की Equity Capital में 150 करोड़ तक निवेश

मुरुगप्पा समूह की शाखा फर्म टीआईआई और आईपीएल टेक के बीच हुए समझौते के अंतर्गत अधिग्रहण की शर्तों के अनुसार 31 अक्टूबर या इससे पहले यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस बीच ट्यूब इंवेस्टमेंट्स के बोर्ड ने TICMPL की equity में 150 करोड़ रुपये तक के और निवेश की मंजूरी। टीआईसीएमपीएल को 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि कार्पोरेट जमा राशि का प्रावधान नहीं किया है। 

जानें, मुरुगप्पा समूह के बारे में

 मुरुगप्पा समूह की स्थापना भारत में सन् 1900 में की गई। इसके देश भर में 28 व्यवसाय हैं। इनमें एनएसई और बीएसई में सूचीबद्ध नौ कंपनियां शामिल हैं। इसका मुख्यालय चेन्नई में है। समूह की प्रमुख कंपनियों मे कार्बोरंडम यूनिवर्सल लिमिटेड, चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग लिमिटेड, चोलामंडलम इंवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि., कोरोमंडल इंटरनेशनल लि., कोरोमंडल इंजीनियरिंग कंपनी लि., ईआईडी पैरी सहित कई कंपनियां हैं। इस समूह में 50,000 से अधिक कर्मचारियों का स्टाफ है। इसके वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष एमएम मुरुगप्पन हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top