user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : अप्रैल में 27,606 यूनिट सीवी बेचे अशोक लेलैड टोटल कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट : अप्रैल 2024 में 11,900 यूनिट्स बेचे इसुजु मोटर्स ने भारत में पेश किया अपना पहला लाइफस्टाइल पिकअप, जानें कीमत फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज

अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1 vs अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i2 : कौन-सा है बेस्ट पिकअप

Posted On : 22 January, 2023

अशोक लेलैंड के बड़ा दोस्त i1 Or  बड़ा दोस्त i2 के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की तुलना

अशोक लेलैंड भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में अपने बेहतरीन फीचर्स वाले वाहनों के लिए पहचानी जाने वाली कंपनी है। कंपनी अपने ग्राहकों की सुविधा और सुरक्षा का खास ध्यान में रखकर अपने प्रोडक्ट्स को अपग्रेड रखती आई है। देश के कोने-कोने में अशोक लेलैंड के व्हीकल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। यदि हम बेहतर फीचर्स के साथ अच्छा माइलेज देने वाले पिकअप की बात करें तो इसमें सबसे पहले अशोक लेंलैंड बड़ा दोस्त सीरीज के i1 और i2 पिकअप का नाम सामने आता है। देश में पिकअप सेगमेंट की सबसे ज्यादा पॉपुलर अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त सीरीज है। इस सीरीज के पिकअप का उपयोग करने वालों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1 पिकअप और अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i2 पिकअप के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की तुलना करने जा रहे हैं।

अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1 vs अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i2 पिकअप के फीचर्स

यदि हम एक ही कंपनी के इन दो बेस्ट पिकअप के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें, तो अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1 पिकअप OR अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i2 पिकअप दोनों में ही 70 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला 3 सिलेंडर और 1.5 L, 3 सिलेंडर डीजल BS VI कॉम्पलिएंट इंजन मिलता है। बड़ा दोस्त i1 पिकअप की अधिकतम टॉर्क 170 NM है, वहीं बड़ा दोस्त i2 पिकअप की अधिकतम टॉर्क 190 NM है। अशोक लेलैंड के इन दोनों ही पिकअप में आपको 40 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। i1 पिकअप में 1250 किलोग्राम की पेलोड क्षमता देखने को मिलती है, वहीं i2 पिकअप में आपको 1425 किलोग्राम की पेलोड कैपेसिटी देखने को मिलती है। यदि इनके जीवीडब्ल्यू की बात करें, तो अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1 पिकअप का 2652 किलोग्राम GVW है, वहीं अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i2 पिकअप का 2880 किलोग्राम GVW दिया गया है। कंपनी अपने इन दोनों ही पिकअप के साथ बेहतरीन माइलेज देने का दावा करती है। कंपनी के बड़ा दोस्त i1 पिकअप और बड़ा दोस्त i2 पिकअप दोनों में ही आपको 13 से 15 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है।

अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i2 vs अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1 पिकअप का बॉडी लुक

अशोक लेलैंड के यदि इन दो पिकअप के बॉडी लुक का कंपेयर करें, तो कंपनी के इन दोनों पिकअप का लुक लगभग देखने में एक ही जैसा है। इनके फ्रंट में आपको काफी ज्यादा अच्छी क्वालिटी की विंडशील्ड देखने को मिलती है, जिसमें दो वाइपर दिए गए हैं। अशोक लेलैंड ने अपने बड़ा दोस्त सीरीज वाले इन पिकअप्स को काफी बेहतर डिजाइन दिया है, पहली नजर में देखने वाला व्यक्ति इनके लुक का दीवाना हो जोता है। यदि हम कंपनी के इन दोनों मोस्ट पॉपुलर पिकअप के बॉडी साइज की बात करें, तो अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1 पिकअप को 4671 एमएम लंबाई, 1793 एमएम चौड़ाई और 2018 एमएम ऊंचाई के साथ 2350 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया है। वहीं अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i2 पिकअप को 4818 MM लंबाई, 1842 MM चौड़ाई, 2056 एमएम ऊंचाई और 2510 एमएम व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है। ये दोनों ही पिकअप 4 चक्के में आते हैं लेकिन इनके टायरों का साइज अलग अलग है। बड़ा दोस्त i2 में 195 R15 LT (Tubeless) फ्रंट टायर और 195 R15 LT (Tubeless) रियर टायर देखने को मिलते हैं, वहीं अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1 में 185 R14 LT (Tubeless) फ्रंट टायर और 185 R14 LT (Tubeless) रियर टायर दिए गए हैं।

बड़ा दोस्त i1 vs बड़ा दोस्त i2 पिकअप के फीचर्स

अशोक लेलैंड के यदि इन दो पिकअप के फीचर्स का कम्पेरिजन करें, तो बड़ा दोस्त i1 और  बड़ा दोस्त i2 पिकअप में 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। दोनों ही पिकअप में 240 mm, Single, Diaphragm push type, Cable operated क्लच दिया गया है। कंपनी के इन दोनों ही पिकअप में Hydraulic Vacuum assisted brakes Disc/Drum ब्रेक्स दिए गए है। यदि इनके सस्पेंशन की बात करें, तो अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1 पिकअप में Parabolic suspension with double acting shock absorber-2 leaf फ्रंट सस्पेंशन और Parabolic leaf suspension with double acting shock absorber-2 main + 1 helper रियर सस्पेंशन दिया गया है। वहीं अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i2 पिकअप को Parabolic suspension with double acting shock absorber फ्रंट सस्पेंशन और Parabolic leaf suspension with double acting shock absorber रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। i1 और i2 इन दोनों ही पिकअप में ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैसेंजर सीट्स देखने को मिलती है।

अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1 vs अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i2 पिकअप की कीमत

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड सालों से अपने ग्राहकों के लिए कम से कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाले वाहन लॉन्च करती आई है। कंपनी ने अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1 पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 7.90 लाख से 8.20 लाख रुपये रखी है। वहीं अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i2 पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 8.72 लाख से 9.25 लाख रुपये कंपनी ने रखी है। यदि आपने अपनी सुविधा के अनुसार इन दोनों पिकअप में से किसी एक को पसंद कर लिया है और आप इसे खरीदना चहाते है, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से असानी से खरीद सकते हैं।

बड़ा दोस्त i1 vs बड़ा दोस्त i2 पिकअप के वेरिएंट और प्राइस
 
अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1 पिकअप में आपको 1 वेरिएंट देखने को मिलता है।

 
अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i2 पिकअप में 1 वेरिएंट देखने को मिलता है।

 
अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1 vs बड़ा दोस्त i2 पिकअप से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1 और बड़ा दोस्त i2 में सस्ता पिकअप कौनसा है?
Ans कंपनी के इन दोनों पिकअप में से सबसे सस्ता अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1 पिकअप है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.90 लाख से 8.20 लाख रुपये रखी गई है।

Q.2 अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1 और बड़ा दोस्त i2 में अधिक पेलोड क्षमता वाला पिकअप कौनसा है?
Ans अशोक लेलैंड के इन दो पिकअप्स में से ज्यादा पेलोड वाला अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i2 पिकअप है, इसकी पेलोड कैपेसिटी 1425 KG है।

Q.3 अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1 और बड़ा दोस्त i2 में अधिक जीवीडब्ल्यू वाला पिकअप कौनसा है?
Ans अशोक लेलैंड के इन दोनों पिकअप में अधिक GVW अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i2 पिकअप का है, इसका जीवीडब्ल्यू 2880 KG है।

Q.4 अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1 और बड़ा दोस्त i2 में बड़े व्हीलबेस वाला पिकअप कौनसा है?
Ans कंपनी के इन दोनों पिकअप में से बड़े व्हीलबेस वाला अशोक लेलैंड  बड़ा दोस्त i1 पिकअप है, इसका व्हीलबेस 2350 MM है।
 

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us