user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त एक्सप्रेस वैन 2023 : 14 सीटर वैन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Posted On : 28 January, 2023

जानें, अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त एक्सप्रेस वैन के लेटेस्ट फीचर्स 

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने हाल ही में बड़ा दोस्त सीरीज में एक नए व्हीकल को शामिल किया है। कंपनी ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सो 2023 इवेंट में इस नए व्हीकल अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त एक्सप्रेस वैन को पेश किया है। आपको बता दें अशोक लेलैंड की दोस्त सीरीज भारत में बेहद पसंद की जाने वाली कमर्शियल व्हीकल सीरीज है। आज देश में बड़ा दोस्त सीरीज के वाहनों का बड़ी संख्या में इस्तेमाल भी किया जा रहा है। बड़ा दोस्त एक्सप्रेस वैन एक 14 सीटर पैसेंजर व्हीकल है और इसे कंपनी ने काफी स्टाइलिश और यूनिक डिजाइन में पेश किया है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त एक्सप्रेस वैन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की बात करेंगे।

अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त एक्सप्रेस वैन के स्पेसिफिकेशन्स (Ashok Leyland Bada Dost Xpress Van Specifications )

अशोक लेलैंड के इस नए बड़ा दोस्त एक्सप्रेस वैन में P15 BS6 CNG इंजन दिया गया है जो 58 HP पावर जनरेट करता है। बड़ा दोस्त वैन की अधिकतम टॉर्क 158 एनएम है। कंपनी के इस व्हीकल में आपको 1500 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। इस वैन की अधिकतम स्पीड 80kmph है और कंपनी इस व्हीकल के साथ टैंक फुल होने पर 1000 km की रेंज देने का दावा करती है।

अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त एक्सप्रेस वैन का बॉडी लुक 

न्यू अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त एक्सप्रेस वैन को कंपनी ने काफी अच्छा लुक दिया है। सामने से देखने पर बिल्कुल ये बड़ा दोस्त के जैसे ही दिखती है। लेकिन इसकी विंडशील्ड उससे थोडे बड़े साइज में आती है। विंडशील्ड के साथ इस वैन में आपको 2 वाइपर भी देखने को मिलते हैं। इसके फ्रंट में हैड लाइट का लुक्स भी काफी बेहतर रखा गया है, हैड लाइट के साथ में इंडिकेटर्स लगे हुए हैं। इसके अलावा इस व्हीकल में आपको फॉग लैंप मिलते हैं। अगर हम इसके साइड से देखें तो साइड में Bada Dost Express लिखा हुआ मिलता है। इसमें 4 टायर दिए गए हैं, जिनमें 215/75 R15 फ्रंट और रियर है। इसमें आपको CNG फिलिंग के लिए Slow और Fast का ऑप्शन मिल जाता है। कंपनी ने अपने अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त एक्सप्रेस वैन को 2800 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है। वहीं इसके यदि बैक साइड की बात करें, तो इसका लुक पीछे से देखने में काफी आकर्षक है। पीछे इसमें कंपनी का लोगो और कंपनी की ब्रांडिंग देखने को मिलती है। इसमें एलईडी के साथ बैक लाइट मिलती है। यह एक फुली पैक वैन है क्योंकि इसमें आपको AC की सुविधा दी जाती है।
 
अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त एक्सप्रेस वैन की सीट्स (Ashok Leyland Bada Dost Xpress Van Seats)

अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त एक्सप्रेस वैन में आपको पैसेंजर के लिए अंदर चढ़ने पर Foot Step देखने को मिलता है। इसकी सीट्स की चौड़ाई भी काफी अच्छी रखी गई है। इस वैन में आपको ड्राइवर सीट के अलावा 14 पैसेंजर सीट्स देखने को मिलती है। जिसमें से 12 सीट पीछे के हिस्से में है और ड्राइवर सीट के साथ में 2 सीट्स दी गई है। इसमें पैसेंजर सीट्स के साथ Arm Rest दिए गए है। गाड़ी की छत पर 6 स्टाइलिश लाइटें लगी है। गाड़ी में सीट्स के अलावा आपको काफी अच्छा वॉकिंग स्पेस भी देखने को मिल जाता है।
 
अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त एक्सप्रेस वैन के फीचर्स

अशोक लेलैंड के इस नए वैन में आपको पावर स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। इसमें आपको Air Condition सिस्टम मिलता है। इस व्हीकल में अशोक लेलैंड अपना ब्रांडिंग वाला म्यूजिक सिस्टम देता है। इसकी ड्राइवर सीट्स एडजस्टेबल में आती है, जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार एडजस्ट कर सकते है। इसके दरवाजों में आपको बोतल होल्डर देखने को मिल जाता है और इसका Walk thru केबिन है। इसमें पार्किंग ब्रेक के साथ में Hydraulic Vacuum Assisted, Front Disk and Rear Drum ब्रेक्स देखने को मिलते हैं। अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त एक्सप्रेस वैन को parabolic with double acting shock absorber फ्रंट और रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है।

अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त एक्सप्रेस वैन का प्राइस (Ashok Leyland Bada Dost Xpress Van Price)

अशोक लेलैंड कंपनी हमेशा ही अपने वाहनों को किफायती कीमत में ग्राहकों के लिए लॉन्च करती आई है। लगभग सभी व्हीकल्स की तरह इस व्हीकल का भी दाम कम हो सकता है। आपको बता दें, Ashok Leyland ने अपने अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त एक्सप्रेस वैन को पेश किया है अभी इसकी लॉन्चिंग होनी बाकि है और इसके प्राइस को लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी सांझा नहीं की है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us