user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार

अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 : 6 टायर वाला दमदार ट्रक

Posted On : 10 November, 2022

अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815  जानें, 11740 KG पेलोड क्षमता वाला ट्रक, शानदार माइलेज

ट्रक बिजनेस में जरूरी है कि आप कौनसा ट्रक आपको ज्यादा बचत और लाभ प्रदान कर पाता है। आप अपने ट्रक व्यवसाय में यदि अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 बीएस 6 ट्रक को शामिल कर सकते हैं। यह ट्रक आईसीवी सेगमेंट के अंतर्गत शामिल है जो कि 17.5 टन जीवीडब्ल्यू और 11.5 टन की पेलोड क्षमता के साथ आता है। 6 चक्के वाले इस ट्रक में  शानदार माइलेज और शक्तिशाली इंजन के कारण यह ट्रक ईंधन की बचत प्रदान करता है जो कि बिजनेस में काफी फायदेमंद है। इस ट्रक का उपयोग सीमेंट, रोड़ी आदि निर्माण सामग्री सहित कई प्रकार के सामान के परिवहन में किया जाता है।  ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में अशोक लेलैंड 1815 बीएस 6 ट्रक के बारे में फुल जानकारी प्रदान की जा रही है। 

अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 HE ट्रक अधिक जानकारी के लिए वीडियो पर क्लिक करे  

अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार बीएस 6 ट्रक उन्नत तकनीकी मुख्य स्पेसिफिकेशंस

अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 बीएस 6 ट्रक उन्नत तकनीकी समाधानों के साथ निर्मित किया गया है, इसकी मुख्य स्पेसिफिकेशंस इस प्रकार हैं-: 

  • अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 बीएस 6 ट्रक आईजीईएन 6 प्रोद्योगिकी वाले  शक्तिशाली इंजन है। 
  • इसके ईंधन टैंक की क्षमता 175 लीटर की है। 
  • इसका इंजन 150 hp पावर का है। माइलेज 5-6 kmpl है। 
  • इसे कंपनी ने बेहतरीन तरीके से डिजायन किया है। 
  • यह उच्च प्रदर्शन और बढिय़ा माइलेज के कारण ईंधन की बचत करता है। 
  • यह ट्रक 20NM  22NM और 24NM  लोड बॉडी में आता है। 

फ्रंट लुकिंग आकर्षक और मजबूत

अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 बीएस 6 की फ्रंट लुकिंग शानदार और मजबूत है। इसकी विंडशील्ड पर दो वाइपर और ब्लाइंट मिरर दिए गए हैं। इसके अलावा दो हुक हैं। बीच में अशोक लेलैंड का लोगो है। साइड में इंडीकेटर्स हैं। दो काफी मजबूत बंपर हैं जिनमें ऊपर का बंपर व्हाइट कलर में और नीचे का ब्लैक कलर में है। वहीं इंजन गर्म नहीं हो इसके लिए एयर एज्जॉस्ट है। 

डे एंड स्लीपर दोनो विकल्पों के साथ केबिन 

अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 बीएस 6 ट्रक में डे एंड स्लीपर दोनो विकल्पों के साथ केबिन है। इसमें लैग स्पेस इतना है कि आसानी से व्यक्ति खड़ा भी रह सकता है। ड्राइवर सीट के अलावा दो अन्य व्यक्तियों की सीट है जो विद बेल्ट हैं। ड्राइवर सीट आरामदायक और एडजस्टेबल है। केबिन में दो विंडो पीछे की तरफ है जो खुलती नहीं हैं। ऊपर हैलोजेन की लाइट है। केबिन में मैटल बॉडी वाला डोर है। केबिन में  दो सनमाइजर मिलते हैं। इसके अलावा हैंडब्रेक सेंसर, लोड बटन, ग्लब्ज बॉक्स, एबीसी पैनल, चार्जिंग शॉकिट, स्पीडो मीटर, फायर कंट्रोल सिस्टम आदि सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त केबिन है। 

इंजन क्षमता और पावर

अशोक लेलैंड 1815 बीएस 6 ट्रक आईजीएइन 6 टेक्नॉलॉजी इंजन के साथ आता है। इसमें 1 सिलेंडर और ए सीरीज सीआरएस के साथ 150 एचपी की पावर मिलती है। यह ट्रक 450 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। 

गियरबॉक्स और स्टीयरिंग

इस ट्रक में पावर स्टीयरिंग है। वहीं इसमें 6 स्पीड का गियरबॉक्स मिलता है। एक रिवर्स गियर है।

सस्पेंशन 

अशोक लेलैंड 1815 बीएस 6 ट्रक में सेमी एलिप्टिकल मल्टी लीफ फ्रंट और रियर सस्पेंशन है।


टायर साइज 

यह ट्रक 295/90 आर 20 फ्रंट और 295/90 आर 20 रियर टायरों के साथ आता है।

अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 वारंटी

इस ट्रक पर 4 लाख km तक चलने अथवा 4 साल तक की वारंटी प्रदान की गई है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckY

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us