जानें, अशोक लेलैंड partner 6 tyre की कीमत, शानदार माइलेज और सभी स्पेसिफिकेशन्स
भारत की कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनियों में अग्रणी अशोक लेलैंड अपने वाहनों की बेहतर क्वालिटी के कारण आज भी अपने ग्राहकों के बीच अटूट भरोसे वाली कंपनी बनी हुई है। अपने ग्राहकों की जरूरत और पसंद के अनुसार यह व्हीकल अपडेशन के साथ नये मॉडल ट्रक बाजार में पेश करती रहती है। अशोक लेलैंड आपकी जीत, हमारी जीत, आइडल के साथ काम करती है, ताकि ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतर सके। इसके पोर्टफोलियो में एक से बढ़ कर एक कमर्शियल व्हीकल्स मौजूद हैं। हाल ही में इसने partner सीरीज में बेहतरीन मॉडल अशोक लेलैंड partner 6 tyre ट्रक को शामिल किया है। इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के इस ट्रक की जीवीडब्ल्यू 7490 kg और इसकी पेलोड केपेसिटी 4579 kg की है। इसका इंजन जापानी तकनीक से बना है जो 140 एचपी की पावर प्रदान करता है। 6 चक्के वाला यह ट्रक ज्यादा प्रोफिट, ज्यादा टेक्नॉलॉजी, ज्यादा पावर, जबरदस्त माइलेज, अधिक लोडिंग स्पेस एवं पेलोड, ज्यादा कंफर्टेबल, ज्यादा टिकाऊपन के साथ में इसे निर्मित किया गया है। यदि आप ट्रक आधारित व्यवसाय कर रहे हैं तो अशोक लेलैंड पार्टनर 6 को खरीदने में देरी नहीं करें। ये कम कीमत में आने वाला एक दमदार ट्रक है जो आपकी रोजमर्रा की जरूरतों वाली वस्तुओं जैसे फल-सब्जियां, ब्रेवरीज, टैक्सटाइल्स, कंस्ट्रक्शन मैटेरियल, एलपीजी सिलेंडर्स, हार्डवेयर आदि की लोडिंग में असानी से इस्तेमाल में लिया जा सकता है। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर 14 फीट लोड बॉडी के ट्रक की स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत सहित पूरी जानकारी दी जा रही है। इसे आप अवश्य पढ़ें एवं अधिक से अधिक शेयर भी करें।
अशोक लेलैंड partner 6 tyre ट्रक के स्पेसिफिकेशंस
अशोक लेलैंड पार्टनर 6 ट्रक में यदि स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो यह ट्रक लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी में सबसे आगे है। इसमें जापानी तकनीक पर आधारित DDTI (डायरेक्ट डीजल टर्बो इंजेक्शन ) इंजन दिया गया है। यह इसे zd-30 डीजल के साथ लिंक किया गया है। यह इंजन 140 एचपी के साथ 360 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। साथ ही ये ट्रक 1350 से 2750 की आरपीएम पर जनरेट होता है। अशोक लेलैंड के इस ट्रक का इंजन 2953 सीसी का है। इसके फ्यूल टैंक की बात की जाएं तो इसमें आपको 90 लीटर की कैपेसिटी वाला एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। इस गाडी की माइलेज 8.5 लीटर की है। इसकी लोडिंग कैरिंग केपेसिटी सुपरियर है। इसका केबिन बॉक्स बॉडी विद चेचिस है। यह एसी कूल्ड और हीट दोनो विकल्प में आता है। केबिन में मोबाइल चार्जिंग के लिए 12 वॉल्ट का सर्किट, डाक्यूमेंट बॉक्स, बोतल बॉक्स, म्यूजिक सिस्टम आदि आधुनिक सुविधाएं प्रोवाइड कराई गई है। वहीं कंफर्टेबल और एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 2 यात्रियों की आरामदायक सीटें भी इसमें मौजूद हैं। इसमें टिल्टेबल स्टीयरिंग है जिसको आप अपनी सुविधा के अनुसार एडजेस्ट कर सकते है। वहीं इसके केबीन में हमें काफी अच्छा स्पेस है देखने को मिलता है। अशोक लेलैंड के ट्रक में आपको 5 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स के साथ गियरबॉक्स दिया गया है। इस ट्रक की ग्रेडेबिलिटी 25 प्रतिशत की गई है ताकि ये बीिना किसी रूकावट के चढ़ाई वाले रास्तों को आसानी से पार कर सकें।
अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर की लोड बॉडी और सस्पेंशन
अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर ट्रक 11 फीट और 14 फीट के आकार की लोड बॉडी के साथ में आता है। 14 फीट लोड बॉडी साइज के ट्रक का व्हीलबेस 3320 एमएम का है। वहीं लोडिंग प्लेटफॉर्म एरिया 1085 एमएम का है। इस ट्रक में डबल एक्टिंग शॉक एब्जॉर्बर फ्रंट सस्पेंशन के साथ पैराबोलिक, ओवरस्लंग सस्पेंशन और डब्ल एक्टिंग शॉक एब्जॉर्बर रियर सस्पेंशन एलिप्टिक मेन ओवरस्लंग सस्पेंशन के साथ आता है। इस ट्रक में पार्किंग और एयर ब्रेक्स हैं । अशोक लेलैंड पार्टनर में 6 टायर हैं जिनका साइज 7.50 & 16, 16 पीआर फ्रंट टायर एवं 7.50 & 16, 16 पीआर रियर टायर साइज है।
अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर ट्रक के खास फीचर्स
आप यदि अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर ट्रक को खरीदने से पहले यदि इसके खास फीचर्स जान लेंगे यह आपके लिए अधिक लाभदायक साबित हो सकते हैं। इसमें आपको टिल्टेबल पॉवर स्टीयरिंग, - रिकिलिनिंग सिल्डिंग ड्राइवर सीट, लोकेबल ग्लोव बॉक्स, लोकेबल बैटरी बॉक्स, एसी विद हीटर यूनिट, विंडशील्ड डिफॉगर, स्पीड लिमिटिंग ईसीयू, ईएलआर सीट बेल्ट आदि फीचर्स शामिल हैं। वहीं इसमें आपको 310 डायमीटर, डायफर्म पुश टाइप, सिंगलड्राई प्लेट विद हाइड्रोलिक एक्यूटेड क्लच मिलती है। इसके फ्रंट और रियर एक्सल हैवी ड्यूटी टाइप के हैं।
अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर की वारंटी
अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर ट्रक पर कंपनी की ओर से 3 साल अवधि या 3 लाख केएम तक चलने तक की वारंटी प्रदान की है। इसके अलावा 1 साल की वारंटी असीमित ओईएम वारंटी भी है।
अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर की कीमत और वेरिएंट्स
अशोक लेलैंड partner 6 tyre ट्रक को खरीदने का यदि आप पूरा मन बना ही चुके हैं तो इसकी कीमत भी जान लीजिए। यह ट्रक 13.85 लाख रुपये से 14.95 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है। इतने बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस सहित कई विशेषताओं वाले इस ट्रक की यह प्राइस अफोर्डेबल ही है। वहीं इसके वेरिएंट की बात की जाए तो इसमें लोडबॉडी के हिसाब से कुल 5 वेरिएंट आते हैं। यदि आपने इसे खरीदने का मन बना लिया है तो आप इसे हमारी ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते है।
FAQs
Q 1. अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर ट्रक कितनी लोडबॉडी साइज में आता है?
Ans यह ट्रक 11 फीट और14 फीट की लोड बॉडी आकार में आता है।
Q 2. अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर ट्रक की जीवीडब्ल्यू कितनी है?
Ans अशोक लेलैंड के इस ट्रक की जीवीडब्यू 7490 किलोग्राम है।
Q 3. भारत में अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर ट्रक का प्राइस क्या है?
Ans अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर की 13.85 से 14.95 लाख एक्स शोरूम कीमत है।
Q 4. अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर ट्रक में कितने गियर है?
Ans इस ट्रक में टिल्टेबल स्टीयरिंग है के साथ 5 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स का गियरबॉक्स दिया गया है।
Q 5. अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर ट्रक की पेलोड क्षमता कितनी है?
Ans 6 चक्के वाले इस ट्रक में 4579 किलोग्राम की लोड क्षमता दी गई है।
Q 6. अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर ट्रक की इंजन क्षमता?
Ans अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर में जापानी तकनीक पर आधारित DDTI (डायरेक्ट डीजल टर्बो इंजेक्शन) जो zd-30 डीजल के साथ लिंक किया गया इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 140 एचपी के साथ 360 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।
ट्रक जंक्शन आपके बीच हमेशा ही कमर्शियल वहानों से जुड़ी सभी जानकारियां लिए लाता रहता है। भारतीय बाजार में नये मॉडल का ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आप तक उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स पहुंचाते है। भारत में रिलीज होने वाले ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट की खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर प्रतिदीन प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते है तो हमारी ट्रक जंक्सन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT