user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड : ट्रक चालकों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा

Posted On : 07 August, 2021

आयुष्मान भारत योजना : गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए नहीं देना होगा कोई शुल्क अभी करें आवेदन

देश की सडक़ों पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में ट्रक दौड़ते हैं और इन ट्रकों पर लाखों की संख्या में ही ट्रक चालक व खलासी चलते हैं और उनके परिजन उनसे दूर उनके गांव या शहर में रहते हैं। ट्रांसपोर्टेशन के दौरान ट्रक चालक को स्वयं व परिवार के स्वास्थ्य की भी चिंता रहती है। लेकिन अब ट्रक चालकों व खलासी को स्वास्थ्य पर होने वाले खर्चे पर चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनकी चिंता को केंद्र सरकार ने दूर कर दिया है। अब ट्रक चालक, खलासी व उनके परिवार पर यदि किसी बीमारी का आक्रमण होता है और खर्च 5 लाख रुपए भी आता है तो उन्हें आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat scheme ) कार्ड के तहत केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा प्रदान की जाएगी। ट्रक चालकों को आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का इलाज का खर्चा सरकार द्वारा वाहन किया जाता है। बीमार व्यक्ति सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज करा सकता है। ट्रक जंक्शन की इस खास पोस्ट में ट्रक चालकों के लिए आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना/ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में जानकारी दी गई है।

आयुष्मान भारत योजना में गोल्डन कार्ड के लिए पात्रता / आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची

केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना (एबीवाई) 2018 में लांच की थी। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाता है। इस योजना में ट्रक चालक, ट्रक डाइवर, चालक, ट्रक खलासी, मजदूर, ट्रक मिस्त्री सभी शामिल हैं। इस योजना के तहत अब आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। यह गोल्डन कार्ड उन जरुरतमंद व गरीब लोगों को मिलेगा जो आयुषमान भारत योजना के लाभार्थी हैं। 

ऐसे बनवाएं आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड / आयुष्मान भारत योजना केंद्र

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड से ट्रक ड्राइवर अपनी व अपने परिजनों की गंभीर से गंभीर बीमारी का सरकार के अधिकृत अस्पतालों में करा सकते हैं। इसके लिए 5 लाख रुपए तक का खर्चा सरकार उठाएगी। सरकार द्वारा आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ( Ayushman Bharat golden card ) बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू की जा चुकी है। देश के हर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं। कोई भी व्यक्ति जन सेवा केंद्र (सीएससी) पर जाकर जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आवेदन करने के बाद स्वर्ण कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं या इसका प्रिंट भी निकलवा  सकते हैं। अब गोल्डन कार्ड निकलवाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। दूसरी बार प्रिंट निकालने पर शुल्क वसूला जाता है। जो लोग अपना गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते हैं, उन्हें अपने निकटतम जनसेवा केंद्र (सीएससी) में जाकर आवेदन करना होगा। वहीं से वे जन आरोग्य गोल्डन कार्ड भी बनवा सकते हैं। आपको बता दें कि पहले इस कार्ड को बनवाने के लिए 30 रुपए का शुल्क वसूल किया जाता था। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने सीएससी के साथ समझौता किया है। जिसके अंतर्गत यह तय किया गया है कि पहली बार आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य कार्ड जारी होने पर नेशनल हेल्थ अथॉरिटी सीएससी को 20 रुपए का भुगतान करेगी।

आयुष्मान भारत योजना की खास बातें / प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ 

यह योजना देश सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है जिससे भारत देश को स्वस्थ बनाने में सहायता मिलेगी। 

  • इस योजना के तहत सालाना  देश के लगभग  10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है।
  • आयुष्मान भारत योजना (एबीवाई) के लाभार्थियों का सरकारी अस्पताल और पैनल में शामिल अस्पताल में कैशलेस/पेपरलेस इलाज हो सकेगा।
  • लाभार्थी अस्पताल में एडमिट होने के लिए कोई चार्ज नहीं चुकाएगा। एडमिट होने से लेकर इलाज तक का सारा खर्च इस योजना में कवर किया जाएगा। अस्पताल में दाखिल होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किये जाएंगे।
  • आयुष्मान भारत आरोग्य कार्ड योजना के लाभार्थी देश के 24 हजार पंजीकृत अस्पतालों में से किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं। 
  • आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य लाभार्थी द्वारा गोल्डन कार्ड सीएससी केंद्र और यूटीआईआईटीएसएल केंद्र से भी निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
  • इस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 1350 उपचार जैसे सर्जरी, मेडिकल डे केयर ट्रीटमेंट, डायग्रोस्टिक आदि पैकेज शामिल है।
  • योजना में 19 अन्य आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, योग, यूनानी उपचार पैकेज को शामिल कर लिया गया है। 

     

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us