user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार

भारतबेंज 1917R : खरीदें 6 चक्के का वाला दमदार ट्रक

Posted On : 25 November, 2022

जानें, 6 चक्के वाले इस ट्रक के मेन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

भारतबेंज इंडिया की कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनियों में प्रमुख है।  करीब 10 साल पहले भारत में स्थापित हुई। इसके बाद बहुत कम समय इसने भारत में सवा लाख गाडिय़ा बेचने का रिकार्ड कायम किया था। वर्तमान में इसके ट्रकों की खुदरा बिक्री में लगातार वृद्धि देखने को मिलती है। भारतबेंज का दावा है कि वह कभी क्वालिटी और सेफ्टी से कोई समझौता नहीं करती। यह कंपनी एडवांस्ड टेक्नॉलॉजी, उच्च गुणवत्ता और खास फीचर्स के साथ ट्रकों का निर्माण करती है। यही कारण है कि इसके प्रोडक्ट चुनिंदा किस्म के होते हैं जो ग्राहकों को देखते ही पसंद आते हैं।  इसका एक बेहतरीन ट्रक मॉडल है भारतबेंज 1917R  ।  ये 6 चक्के वाला ट्रक है जिसका 18,500  kg जीवीडब्ल्यू और 10886 kg पेलोड क्षमता के साथ इसे निर्मित किया गया है। यह मीडियम एवं हैवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट का ट्रक है। इसका  शानदार माइलेज है वहीं कंपनी ने आलराउंड सर्विस पैकेज सहित इसे पेश किया है। यदि आप ट्रक व्यवसायी हैं और ज्यादा प्रोफिट के हिसाब से तीस लाख रुपये से भी कम कीमत में यह नया ट्रक खरीद सकते हैं। इस ट्रक का उपयोग निर्माण सामग्री सीमेंट आदि की ढुलाई के अलावा एग्री फूड्स, पीएलओ टैंकर्स, टू व्हीलर्स कैरियर, फल  एवं सब्जियां, ई कॉमर्स, पार्सल, मार्केट लोडिंग और लॉजिस्टिक्स के परिवहन में किया जा सकता है। यहां ट्रक जंक्शन के इस ऑर्टिकल में आपको भारतबेंज 1917 आर ट्रक की सभी खूबियों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।  

जानें, भारतबेंज 1917R ट्रक की स्पेसिफिकेशंस 

भारतबेंज 1917R ट्रक एक दमदार इंजन वाला मालवाहक ट्रक है, कंपनी ने इसे कई स्पेसिफिकेशंस के साथ निर्मित किया है। इस ट्रक का इंजन 167 एचपी की पावर प्रदान करता है।  इससे 520 एनएम का टॉर्क उत्पन्न होता है। इसमें 4 सिलेंडर और 4 d34i  टेक्नॉलॉजी का इंजन है जो 3900 सीसी का है।  इसमें आपको बीएस 6 एमिशन नोम्र्स इंजन विकल्प भी मिलता है। शक्तिशाली इंजन के कारण यह बाधारहित कार्य करता है। डीजल से संचालित होने वाले इस ट्रक की  फ्यूल टैंक केपेसिटी 215 लीटर की है। इसके साथ ही एडब्ल्यू टैंक भी है। इसका केबिन  टिल्टेबल, स्लीपर और डे केबिन है। यह बॉक्स बॉडी विकल्प के साथ पेश किया गया है। वहीं केबिन विद चेचिस है। इसमें ड्राइवर की सीट स्टैंडर्ड टाइप है। दो अन्य व्यक्तियों के लिए भी आरामदायक सीट हैं। ट्रक को ऊंचाई वाले मार्गों पर चढ़ाई के लिए 23.6 प्रतिशत की ग्रेडेबिलिटी है। वहीं  भारतबेंज 1917 माइलेज  6.5 केएमपीएल का शानदार माइलेज देखने को मिलता है। 

भारतबेंज 1917R ट्रक का सस्पेंशन और गियरबॉक्स 

यह ट्रक 5100 एमएम के व्हीलबेस के साथ आता है। यह 8600 एमएम लंबाई, 2335 एमएम चौड़ाई और 2597 एमएम ऊंचाई के साथ है। इसे कंपनी ने ग्राहकों की पसंद के अनुकूल बेहतरीन तरीके से डिजायन किया है। भारतबेंज 1917 आर. ट्रक का सस्पेंशन मल्टीलीफ स्प्रिंग फ्रंट और मल्टीलीफ स्प्रिंग रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित है। 

भारतबेंज 1917R के बॉडी फीचर्स 

भारतबेंज कंपनी ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार जो भी नया कमर्शियल प्रोडक्ट तैयार करती है उसे डिजायन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। भारतबेंज 1917 आर को देखें तो यह  20, 22, 24, और 31 फीट लोडिंग स्पेन साइज में आता है। इनमें से  ग्राहक यह ट्रक  किसी भी डेकलेन में खरीद सकते हैं हैं। चाहें तो फुल या फिर हॉफ डाले के साथ भी यह ट्रक खरीदा जा सकता है। इसकी विंडशील्ड काफी आकर्षक और मजबूत है। इसकी मुख्य विशेषता यह है कि ub टेक्नीक के कारण यह गर्म नहीं होती जिससे केबिन का तापमान अनुकूल रहता है। इस पर वॉटर सप्लाई के साथ दो वाइपर दिए गए हैं। विंडशील्ड को साफ करने के लिए अच्छा फुटस्टेप है। इस गाड़ी का बंपर मैटल का है, कंपनी सेफ्टी के मामले में सबसे आगे है। विंडशील्ड के ऊपर और केबिन विंडों  के पास विजुअलिटी के लिए सीसे दिए गए हैं। भारतबेंज कंपनी की आकर्षक बेजिंग और लोगो लगा है। इसकी हैडलाइट्स डीआरएस टाइप बढिय़ा शेप में हैं। दोनों ओर इंडीकेटर्स होने के साथ ही साइड  में फ्यूल टैंक के पास और पीछे इंडकेटर्स दिए गए हैं। रेडियम की भारतबेंज की बेजिंग है। इसमें दो बैटरी मिलती है। 

गियरबॉक्स और ब्रेक सिस्टम 

भारतबेंज 1917 आर ट्रक में हाइड्रोलिक पावर एसिस्टेड स्टीयरिंग है। इसमें 6 फॉरवर्ड  और 1 रिवर्स गियर के साथ गियरबॉक्स दिया गया है। इससे ड्राइवर के लिए गाड़ी को आगे-पीछे करने में सुविधा रहती है। एक्सल की बात की जाए तो फ्रंट एक्सल आईएफ 7.0 एवं रियर एक्सल एमएस. 145, आरएआर 5.57 स्टैंडर्ड, 6.17 ऑप्सनल फ्रेम सहित आते हैं। यह गाडी पार्किंग ब्रेक, सर्विस ब्रेक के अलावा रियर और फ्रंट एक्सल ब्रेक सिस्टम के साथ आती है। इस ट्रक में काफी मजबूत टायर आते हैं। इनका साइज 295/ 80 आर 22.5 फ्रंट टायर और 295/ 80 आर 22.5 रियर टायर आते हैं। 

किफायती कीमत 

भारतबेंज 1917 आर का प्राइस 24.12 लाख रुपये से 28.30 लाख रुपये एक्स शोरूम रखा गया है। यह कीमत इस ट्रक की हाई क्वालिटी और इसके एडवांस्ड फीचर्स एवं शानदार माइलेज को देखते हुए किफायती कही जा सकती है। आप यदि यह ट्रक खरीदना चाहते हैं तो भारत के सबसे बड़े प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर अवश्य करें। यहां आपको हर मॉडल के ट्रकों की फुल जानकारी मिलेगी। समय और पैसा बचाने में ट्रक जंक्शन आपकी सहायता के लिए हर पल तैयार है। 

वेरिएंट 

भारतबेंज 1917 आर ट्रक चार वेरिएंट में आता है। इनमें भारतबेंज 1917 आर कैब/ 5100/20 फीट, भारतबेंज 1917 आर कैब/ 5900/24 फीट, भारतबेंज 1917 आर कैब/ 5900/22 फीट और भारतबेंज 1917 आर कैब/ 6700/ 31फीट  शाामिल हैं। 
 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q 1. भारतबेंज 1917 आर के इंजन की क्षमता कितनी है? 

Ans  इसके इंजन की क्षमता 167 एचपी की है। 

Q 2. भारतबेंज 1917 आर ट्रक की पेलोड केपेसिटी क्या है? 

Ans  इसकी पेलोड क्षमता 10,886 kg की है। 

Q 3. भारतबेंज 1917 आर ट्रक की माइलेज बताएं? 

Ans  यह ट्रक शानदार 6.5 केएमपीएल माइलेज के साथ आता है। 

Q 4.  भारतबेंज 1917 आर ट्रक कितने चक्के में आता है, इनका साइज क्या है? 

Ans  इस ट्रक में 6 टायर आते हैं, इनका साइज 295/ 80 आर 22.5 फ्रंट टायर और 295/ 80 आर 22.5 है। 

Q 5. भारतबेंज 1917 आर ट्रक की एक्स शोरूम प्राइस क्या है? 

Ans  भारतबेंज 1917 आर ट्रक की  एक्स शोरूम कीमत 24.12 लाख रुपये से 28.30 लाख रुपये तक है।

Q 6. भारतबेंज 1917 आर ट्रक में कितनी ग्रेडेबिलिटी मिलती है? 

Ans  इस ट्रक की ग्रेडेबिलिटी 23.6 प्रतिशत है। 

ट्रक जंक्शन आपके बीच हमेशा ही कमर्शियल वाहनों से जुड़ी जानकारियां आपके लिए लाता रहता है। यदि भारतीय बाजार में कोई नये मॉडल का ट्रक लॉन्च होता है तो सबसे पहले हम आप तक उसकी सभी विशेषताएं पहुंचाते है। भारत में रिलीज होने वाले ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट की खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर प्रतिदीन प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। अगर आपने भी हमसे जुड़ना का मन बना लिया है तो आप हमसे इस बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook -   https://bit.ly/TruckFB
Instagram -   https://bit.ly/TruckInsta
YouTube    -   https://bit.ly/TruckY

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us