Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
15 जनवरी 2023

भारत बेंज 3123 आर: 31 टन का पावरफुल ट्रक

By News Date 15 Jan 2023

भारत बेंज 3123 आर: 31 टन का पावरफुल ट्रक

जानें, भारत बेंज 3123 आर ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में भारत बेंज भारत में उन बड़ी कमर्शियल ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चरर कंपनी में से एक है, जो कमर्शियल व्हीकल्स में अपनी बेहतरीन क्वालिटी के लिए पहचाने जाते है। भारत बेंज के भारत की कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में कई ट्रक मौजूद है, लेकिन आज हम कंपनी के सबसे पॉपुलर भारत बेंज 3123 आर ट्रक की बात करने जा रहे हैं। कंपनी का यह ट्रक 10 चक्के में आता है, इसमें पेलोड क्षमता और माइलेज काफी अच्छा देखने को मिल जाता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको भारत बेंज 3123 आर ट्रक की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे है।

भारत बेंज 3123 आर ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स

भारत बेंज 3123 आर ट्रक में 6 सिलेंडर और ओ एम 926 इंजन दिया गया है, जो 242 हॉर्स पावर तक जेनरेट करता है। भारत बेंज के इस ट्रक की अधिकतम टॉर्क 850 एनएम है। कंपनी के इस ट्रक में 380 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। वहीं इसमें आपको काफी अच्छी पेलोड क्षमता मिल जाती है और इसका जीवीडब्ल्यू 31000 किलोग्राम है। भारत बेंज 3123 आर ट्रक की अधिकतम स्पीड 80 KMPH है। इसके बॉडी लुक की बात करें तो कंपनी ने इसे काफी बेहतर डिजाइन के साथ पेश किया है, पहली नजर में देखने वाला व्यक्ति इसका दिवाना हो जाता है। भारत बेंज के इस बाहुबली ट्रक को 9885 एमएम लंबाई, 2490 एमएम चौड़ाई और 2930 एमएम ऊंचाई के साथ 5100 एमएम व्हीलबेस में निर्मित है। भारत बेंज 10 चक्का ट्रक में 295/90R20 फ्रंट टायर और 295/90R20 रियर टायर दिए गए है।

भारत बेंज 3123 आर ट्रक के फीचर्स

Bharat benz 3123 R Truck में आपको Hydraulic power assisted स्टीयरिंग के साथ Improved G85, 6 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया जाता है। इस ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ Pneumatic, foot operated, dual line with ABS ब्रेक देखने को मिलते है, जो ड्राइवर की सुरक्षा को बड़ा देते है। भारत बेंज 3123 आर ट्रक में अधिकतम ग्रेडेबिलिटी का उपयोग किया गया है, ताकि ट्रक में भारी सामान होने पर भी चढ़ाई वालें रास्तों पर यह व्हीकल अपनी अच्छी ग्रीप बनाएं रखें। इसके अलावा इस ट्रक को अच्छे टर्निंग रेडियस के साथ निर्मित किया गया है, ताकि तेज या धीमी रफ्तार में चल रहा ट्रक मोड आने बिनी किसी परेशानी से मुड सके। भारत बेंज 3123 आर ट्रक को Parabolic leaf spring फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptic रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है।

भारत बेंज 3123 आर ट्रक प्राइस (Bharat benz 3123 R Truck Price)

भारत बेंज कंपनी के व्हीकल आपको जबरदस्त फीचर्स होने के बाद भी काफी कम कीमत में देखने को मिल जाते है। कंपनी ने हमेशा अपने वाहनों की कीमत किफायती रखी है, ताकि ग्राहको को खरीदने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। Bharat Benz ने अपने इस भारत बेंज 3123 आर ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 38.47 लाख से 39.00 लाख रूपये रखी है। यदि आपने भी इस भारत बेंज 3123 R Truck को खरीदने का मन बना लिया है, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते है।  

भारत बेंज 3123 आर ट्रक वेरिएंट

भारत बेंज 3123 आर ट्रक में आपको 3 वेरिएंट देखने को मिलते है, जिसमें- 

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू कीमत
भारत बेंज 3123 आर सीबीसी/5100  31000 कीमत उपलब्ध नहीं
भारत बेंज 3123 आर सीबीसी/5700 31000 कीमत उपलब्ध नहीं
भारत बेंज 3123 आर सीबीसी/6200 31000 कीमत उपलब्ध नहीं

 
भारत बेंज 3123 आर ट्रक से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 भारत बेंज 3123 आर ट्रक की रेट 2023 क्या है?
Ans भारत बेंज 3123 आर ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 38.47 लाख से 39.00 लाख रूपये रखी गई है।
 
Q.2 भारत बेंज 3123 आर ट्रक कितने चक्के में आता है?
Ans कंपनी का भारत बेंज 3123 आर ट्रक 10 चक्के वाला ट्रक है।
 
Q.3 भारत बेंज 3123 आर ट्रक का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans भारत बेंज 3123 R ट्रक का जीवीडब्ल्यू 31000 किलोग्राम है।

Q.4 भारत बेंज 3123 आर ट्रक का व्हीलबेस साइज क्या है?
Ans भारतबेंज के इस ट्रक का व्हीलबेस 5100 MM का है।
 
Q.5 भारत बेंज 3123 आर ट्रक की इंजन क्षमता क्या है?
Ans कंपनी के इस ट्रक में 6 सिलेंडर और ओ एम 926 इंजन दिया गया है, जो 242 हॉर्स पावर तक जेनरेट करता है। इस ट्रक की अधिकतम टॉर्क 850 एनएम है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us