user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

भारतबेंज 4023टीटी : रेफ्रिजरेटर कंटेनर वाला बेहतरीन ट्रेलर

Posted On : 24 January, 2024

भारतबेंज 4023टीटी कंटेनर वाले इस ट्रेलर से बढ़ेगी आय और मुनाफा

भारतबेंज 4023टीटी बेहद लोकप्रिय ट्रेलर है जो जल्दी खराब होने वाले उत्पादों के परिवहन के लिए सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाता है। जल्दी खराब होने वाले उत्पाद जैसे फल, सब्जियां और डेयरी प्रोडक्ट को लंबी दूरी तक सही कंडीशन में पहुंचाने के लिए इस ट्रेलर का इस्तेमाल किया जाता है। इन उत्पादों का भारत में एक बड़ा मार्केट है। गौरतलब है कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां दूध, सब्जियों, अंडे, मांस, मछली आदि का उत्पादन बड़े स्तर पर किया जाता है। अतः अगर आप भी अपनी स्पेसिफिक रिक्वायरमेंट के लिए रेफ्रिजरेटर कंटेनर वाला ट्रेलर लेना चाहते हैं तो भारतबेंज 4023टीटी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में हम भारतबेंज 4023टीटी ट्रेलर के बारे में, वाहन की खासियत, कीमत और उपयोगिता आदि की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

क्या है भारतबेंज 4023टीटी की खासियत?

भारतबेंज 4023टीटी ट्रेलर कई मायनों में खास है। यह वाहन अच्छी पेलोड कैपेसिटी के साथ आता है। 6 चक्के वाला यह वाहन जबरदस्त पावर कैपेसिटी से लैस है, जिससे यह वाहन अपनी पूरी पेलोड के साथ भारत की मुश्किल सड़कों पर चलने में सक्षम है। यह रेफ्रिजरेटेड कंटेनर वाला वाहन है।

वाहन की उपयोगिता

भारतबेंज 4023टीटी का उपयोग फलों और सब्जियों के परिवहन के लिए मुख्य तौर पर किया जा सकता है। इसके अलावा डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध, पनीर, दही आदि का भी इस वाहन से परिवहन किया जा सकता है। 

भारतबेंज के इस रेफ्रिजरेटेड वाहन का उपयोग मछली, चिकन, मीट, सी फूड आदि के साथ-साथ प्रोसेस्ड फूड के परिवहन में भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इस वाहन से उन सभी उत्पादों का परिवहन किया जा सकता है, जो जल्दी खराब होते हैं या उन्हें परिवहन के दौरान एक नियत तापमान की जरूरत होती है।

इंजन और पावर

भारतबेंज के इस रेफ्रिजरेटेड कंटेनर से युक्त वाहन में 7200 सीसी इंजन प्रदान किया गया है। बेहतरीन पावरफुल इंजन की वजह से यह वाहन ज्यादा पावर और ज्यादा टॉर्क हासिल कर पाता है। इस वाहन में 241 एचपी का पावर प्रदान किया गया है।

जीवीडब्ल्यू और व्हीलबेस

इस वाहन के जीवीडब्ल्यू यानी ग्रॉस व्हीकल वेट की बात करें तो यह 39,500 किलोग्राम है। इस वाहन का व्हीलबेस 3300 mm है। वाहन में ओ एम 926 इंजन प्रदान किया गया है। 

माइलेज, टॉर्क और गियरबॉक्स

भारतबेंज 4023टीटी ट्रेलर का माइलेज 3.5 से 4.5 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो बहुत अच्छी मानी जा सकती है। यह वाहन 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकता है। वाहन में 9 स्पीड टाइप गियरबॉक्स प्रदान किया गया है। यह वाहन अधिकतम 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकता है।

भारतबेंज 4023टीटी ट्रेलर का वेरिएंट

भारतबेंज 4023टीटी ट्रेलर के कुछ वेरिएंट इस प्रकार हैं :

वेरिएंट कीमत
भारतबेंज 4023टीटी सीबीसी/3300 ₹29.11 लाख से ₹29.17 लाख

कीमत और लोन

भारतबेंज 4023टीटी ट्रेलर की कीमत 29.11 लाख रुपए से शुरू होती है। इस वाहन की अधिकतम एक्स शोरूम कीमत 34.26 लाख रुपए तक हो सकती है। अगर आप इस वाहन को लोन या फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो वाहन को 20% यानी 5.82 लाख रुपए के अग्रिम भुगतान पर घर ले जा सकते हैं।

शेष 80% राशि पर ग्राहक को ₹55,399 रुपए मासिक किश्त का भुगतान करना होगा। हालांकि लोन अमाउंट, डाउनपेमेंट या लोन पर ब्याज दर पूरी तरह ग्राहक के सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। यह राशि कम या अधिक हो सकती है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us