user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

भारत बेंज 4228 आर ट्रक Vs महिंद्रा ब्लाज़ो X 42 ट्रक : जानें, 42000 जीवीडब्ल्यू में कौनसा ट्रक है नंबर वन

Posted On : 24 January, 2023

जानें, भारत बेंज 4228R और महिंद्रा ब्लाज़ो X42 दोनों में कौन-सा ट्रक है ज्यादा शक्तिशाली

भारत के विशाल ट्रक मार्केट में करीब डेढ़ दर्जन सीवी निर्माता ब्रांड्स के एक से बढ़ कर एक ट्रक मॉडल पेश किए जाते हैं। इनमें भारत बेंज और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप भी प्रमुख ब्रांड हैं। भारत बेंज दुनिया की  बेहतरीन ट्रक निर्माता कंपनी डेमलर ट्रक एजी की भारत में स्थापित ब्रांड है, वहीं महिंद्रा ट्रक एंड बस डिवीजन महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की ब्रांड है। ये दोनो ही उच्च गुणवत्ता और विश्वसनीय सीवी निर्माता के रूप में जानी जाती हैं। इन दोनों के बेस्ट प्रोडक्ट भारत बेंज 4248 आर ट्रक और महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक की तुलना की जाए तो इनके बीच कई समानताएं और असमानताएं मिलेंगी। इनके अलावा इनके स्पेशल फीचर्स भी हैं जो इन्हे अलग पहचान दिलाते हैं। समानता की बात करें तो दोनो की जीवीडब्ल्यू 42,000 किलोग्राम है और ये दोनो ट्रक 4 kmpl का शानदार माइलेज प्रदान करते हैं। वहीं इनकी अधिकतम स्पीड 80 Kmph है। इसी तरह दोनो में टिल्टेबल स्टीयरिंग देखने को मिलता है। यह दोनो ट्रक एचसीवी सेगमेंट में आते हैं। इसके अलावा इन ट्रकों में और क्या अंतर है? इसकी पूरी जानकारी यहां इनके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की कंपेयरिंग से ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।

क्या है इनके इंजन की परफोर्मेंस ?

भारत बेंज 4228 आर ट्रक और महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक के इंजन की क्षमता का आंकलन करें तो भारत बेंज में 6 सिलेंडर के साथ ओ एम 926 टेक्नॉलॉजी वाला इंजन देखने को मिलता है। इसमें BS6 एमिशन नोम्र्स शामिल है। इससे 281 एचपी पावर मिलती है और यह अधिकतम 1100 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इससे यह कई कठिन कार्यों को बाधारहित अंजाम दे सकता है। वहीं दूसरी ओर महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक में एम पावर 7.2 लीटर फ्यूल स्मार्ट इंजन देखने को मिलता है, इससे 280 एचपी पावर मिलती है। यह इंजन अधिकतम 1050 एनएम टॉर्क बनाता है। दोनो ट्रकों के इंजन 7200 क्यूबिक केपेसिटी वाले हैं।

यह है इनके स्पेसिफिकेशंस में बेसिक अंतर

भारत बेंज 4228 आर ट्रक और महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक के स्पेसिफिकेशंस में जहां कई समानताएं हैं वहीं इनमें कई बेसिक अंतर भी देखने को मिलते हैं। जो इस प्रकार है-

  • भारत बेंज 4228 आर ट्रक 14 चक्के का ट्रक है जबकि महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक 12 चक्के में आता है।
  • भारत बेंज 4228 आर ट्रक के टायर ट्यूबलैस आते हैं लेकिन महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक में ऐसा नहीं है।
  • भारत बेंज 4228 आर ट्रक का व्हीलबेस 6575 एमएम है, जबकि महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक का व्हीलबेस 6100 एमएम में आता है।
  • भारत बेंज 4228 आर ट्रक के फ्यूल टैंक की केपेसिटी 310 लीटर है, वहीं महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक की फ्यूल टैंक क्षमता 415 लीटर आती है।
  • भारत बेंज 4228 आर ट्रक का ट्रांसमिशन मैकेनिकल सिंक्रोमैश है वहीं महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक में  ट्रांसमिशन मैन्युअल है।
  • भारतबेंज 4228 आर ट्रक में क्रूज कंट्रोल सिस्टम जबकि महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक में यह सिस्टम नहीं है।
  • भारत बेंज 4228 आर ट्रक की ग्रेडेबिलिटी 29 प्रतिशत है वहीं महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक 19.6 प्रतिशत ग्रेडेबिलिटी प्रदान करता है।

केबिन और इंटीरियर फीचर्स

भारत बेंज 4228 आर ट्रक और महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक के केबिन की तुलना करते हुए बता दें कि भारत बेंज  4228 आर ट्रक का केबिन डेक बॉडी ऑप्शन के साथ आता है। यह चेचिस के साथ डे एंड स्लीपर केबिन है। दूसरी तरफ महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक का केबिन बॉक्स बॉडी केबिन है। यह विद चेचिस आता है। वहीं इसका केबिन भी डे एंड स्लीपर केबिन के रूप में निर्मित है। इन दोनों ट्रकों के केबिन में ड्राइवर सीट एडजस्टेबल और विद बेल्ट आती है लेकिन भारत बेंज 4228 आर ट्रक में ड्राइवर + 2 पैसेंजर की सीट है जबकि महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक में ड्राइवर के अलावा 1 यात्री सीट मिलती है। इनके अलावा दोनो ट्रकों में ड्राइवर इंफो डिस्प्ले सहित कई आधुनिक सुविधाएं भी देखने को मिलती हैं।

स्टीयरिंग और गियरबॉक्स

भारत बेंज 4228 आर ट्रक में पावर स्टीयरिंग के साथ 9 स्पीड गियर वाला गियरबॉक्स आता है। जबकि महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक का स्टीयरिंग भी पावर सहित है और यह 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

सस्पेंशन एंड  ब्रेक्स कंपेयरिंग

भारत बेंज 4228 आर ट्रक Parabolic, Type Leaf Spring with 2 Hydraulic Shock Absorbers with anti -roll bar फ्रंट सस्पेंशन और Balancer type semi-elliptical leaf spring रियर सस्पेंशन के साथ आता है। वहीं महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक का फ्रंट सस्पेंशन Tag - semi elliptical leaf spring with shock absorber और रियर सस्पेंशन और Bell crank type आता है। इनके ब्रेक्स सिस्टम की बात की जाए तो भारत बेंज 4228 आर ट्रक पार्किंग ब्रेक के साथ Pneumatic Brakes में आता है। वहीं महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक पार्किंग ब्रेक के अलावा  ऐयर ब्रेक में पेश किया गया है।

कीमत में तुलना

भारत बेंज 4228 आर ट्रक और महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक के बीच प्राइस को लेकर ज्यादा अंतर नहीं है। भारत बेंज 4228 आर ट्रक की एक्स शोरूम प्राइस 39.79 लाख से 44.21 लाख रुपये रखी गई है। वहीं महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक की एक्स शोरूम प्राइस 40.16 लाख रुपये से 40.36 लाख रुपये है। आप इन दोनो ट्रकों में कोई एक बेहतर और सस्ता ट्रक चुन सकते हैं। यदि ऑनलाइन ट्रक खरीदना चाहते हैं तो हमारे भारत के सबसे बड़े डिजीटल मार्केट प्लेटफॉर्म ट्रक जंक्शन वेबसाइट की विजिट कर यह लाभ अवश्य लें। यहां आपको हर सेगमेंट और किसी भी केटेगिरी के नये और पुराने ट्रक वाजिब दामों पर उपलब्ध हैं।

भारत बेंज 4228 आर ट्रक OR महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक के बीच अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-:

सवाल-1 भारत बेंज 4228 आर ट्रक OR महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक में क्या मुख्य समानता है?
जवाब- देश के ये दोनों ही पॉपुलर ट्रक 42,000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आते है।

सवाल-2.  भारत बेंज 4228 आर ट्रक और महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक में सस्ता ट्रक कौनसा है?
जवाब- इन दोनों में भारत बेंज 4228 आर ट्रक सस्ता है, इसकी एक्स शोरूम प्राइस 39.79 लाख से 44.21 लाख रुपये है। जबकि महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 40.16 लाख से 40.36 लाख रुपये है।

सवाल-3. भारत बेंज 4228 आर ट्रक का व्हीलबेस क्या है?
जवाब- भारत बेंज 4228 आर ट्रक 6575 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

सवाल-4. महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक के इंजन के बारे में बताएं?
जवाब-महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक में एम-पावर 7.2 लीटर फ्यूल स्मार्ट इंजन देखने को मिलता है।

सवाल-5.भारत बेंज 4228 आर ट्रक की ग्रेडेबिलिटी क्या है?
जवाब- भारत बेंज के इस ट्रक में 29  प्रतिशत ग्रेडेबिलिटी को रखा गया है।

सवाल-6. महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक की फ्यूल टैंक केपेसिटी क्या है?
जवाब- महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 42 ट्रक में 415 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता  है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us