user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार

भारतबेंज 5032टी : 18 चक्के में 50 टन का पावरफुल टिपर

Posted On : 07 June, 2023

जानें, भारतबेंज 5032टी टिपर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

इंडियन कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में हमेशा ही टिपर्स की डिमांड बनी रहती है। भारत में टिपर्स का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शंस, कोयला, रिवर सैंड, लोहा, मार्बल और ईंटों की ढुलाई आदि जैसे बहुत से कामों के लिए किया जाता है। इसके अलावा टिपर का उपयोग चट्टानों को खाली करने के लिए भी किया जाता है, क्योंकि इन्हें मुश्किल और चुनौतीपूर्ण रास्तों पर चलने के लिए निर्मित किया जाता है। यदि आपको भी एक ऐसे ही मजबूत और पावरफुल इंजन वाले टिपर की आवश्यकता है, तो ट्रक जंक्शन का यह आर्टिकल आप ही के लिए है। हम आपको देश के सबसे पॉपुलर ब्रांडों में से एक भारत बेंज के टिपर की जानकारी देने जा रहे हैं। भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो BharatBenz के कई टिपर मौजूद है, लेकिन अगर हम बेस्ट माइलेज के साथ साथ जबरदस्त फीचर्स वाले टिपर की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम भारतबेंज 5032टी टिपर का आता है। कंपनी का यह टिपर 18 चक्के में 50 टन जीवीडब्ल्यू में आता है। भारत बेंज के इस टिपर में 7200 CC कैपेसिटी वाला दमदार इंजन आता है। आइये जानें, भारतबेंज 5032टी टिपर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत।

भारतबेंज 5032टी टिपर के स्पेसिफिकेशन्स

भारतबेंज के इस टिपर में आपको 6 सिलेंडर वाला OM 926 BS6 Phase 2 इंजन देखने को मिल जाता है, जो 320 हॉर्स पावर जनरेट करता है। कंपनी के इस टिपर की अधिकतम टॉर्क 1250 NM है, जो इसे कठिन और खराब रास्तों पर भारी लोड के साथ चलने की क्षमता प्रदान करता है। भारतबेंज 5032टी टिपर में आपको काफी अच्छी पेलोड कैपेसिटी देखने को मिलती है। कंपनी का यह टिपर 50000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। 5032टी टिपर में आपको 3.5 से 4 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है, जो बिजनेस में आपकी सेविंग्स को बढ़ाता है। कंपनी के इस टिपर में 455 लीटर कैपेसिटी वाला बड़ा फ्यूल टैंक आता है, जिससे आप बिना किसी रूकावट के लंबे सफर को पूरा कर सकते हैं। भारत बेंज के इस टिपर की अधिकतम स्पीड 80 KMPH रखी गई है।

भारतबेंज 5032टी टिपर की बनावट

कंपनी के इस टिपर को आकर्षक और लेटेस्ट लुक में पेश किया गया है, इसे पहली नजर में देखने वाले अधिकतर लोग पंसद कर लेते हैं। भारतबेंज 5032टी टिपर को 6065 MM लंबाई, 2490 MM चौड़ाई और 2975 MM ऊंचाई के साथ 3600 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। कंपनी के इस टिपर के फ्रंट में आपको एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड के साथ डबल वाइपर देखने को मिल जाते हैं। भारत बेंज के इस टिपर का ग्राउंड क्लीयरेंस 304 MM रखा गया है और इसका मिनिमम टर्निंग रेडियस 13100 MM है। भारत बेंज 18 चक्का टिपर में Radial Tyres - 295/90R20 Tubeless Tyres - 295/80R22.5 फ्रंट और रियर टायर आते हैं। कंपनी के इस टिपर में Sleeper केबिन आता है, जिसमें आपको काफी अच्छा स्पेस देखने को मिल जाता है। इस भारतबेंज टिपर में ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैसेंजर्स के लिए सीट्स मिल जाती है।

भारतबेंज 5032टी टिपर के फीचर्स

भारतबेंज 5032टी टिपर में Hydraulic Power Assisted स्टीयरिंग के साथ G 131, 9 Forward + 1 Reverse गियरबॉक्स आता है। कंपनी के इस टिपर में Mechanical Synchromesh ट्रांसमिशन और 430, 4.5 mm Single Dry Plate, Hydraulic Control क्लच दिया गया है। 5032टी टिपर में Pneumatically Operated Hand Control Valve पार्किंग ब्रेक के साथ Pneumatic, Foot Operated, Dual Line with ABS ब्रेक्स आते हैं। कंपनी के इस टिपर में IF 7.0 फ्रंट एक्सल और MT36 610 (Hub Reduction) रियर एक्सल दिया गया है। भारतबेंज 5032टी टिपर को Parabolic Type Leaf Spring with 2 Hydraulic Shock Absorbers फ्रंट सस्पेंशन और Semi-Elliptical With Auxiliary Springs रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है। कंपनी के इस टिपर की ग्रेडेबिलिटी 31.40% रखी गई है, जिससे यह टिपर बिना किसी परेशानी के चढ़ाई वाले रास्तों पर चल सकता है। भारत बेंज के इस टिपर में फॉग लाइट्स और एयर कंडीशन जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे बेस्ट कम्फर्टेबल टिपर बनाते हैं।

भारतबेंज 5032टी टिपर का प्राइस

भारत बेंज अपने ग्राहकों के लिए कम से कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले कमर्शियल वाहनों को पेश करता आया है। कंपनी ने लगभग अपने सभी वाणिज्यिक वाहनों का किफायती दाम रखा है। BharatBenz ने अपने भारतबेंज 5032टी टिपर की कीमत अभी सार्वजनिक नहीं की है। कंपनी द्वारा इस टिपर की प्राइस सांझा करते ही आप सबसे पहले ट्रक जंक्शन वेबसाइट पर कीमत जान सकेंगे और इस टिपर को बेहद आसानी से खरीद सकते हैं।

भारतबेंज 5032टी टिपर से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 भारतबेंज 5032टी टिपर का माइलेज क्या है?

Ans कंपनी के इस टिपर में आपको 3.5 से 4 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है।

Q.2 भारतबेंज 5032टी टिपर का जीवीडब्ल्यू क्या है?

Ans भारतबेंज 5032टी टिपर 50000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है।

Q.3 भारतबेंज 5032टी टिपर का व्हीलबेस साइज क्या है?

Ans कंपनी के इस टिपर को 3600 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

Q.4 भारतबेंज 5032टी टिपर की अधिकतम टॉर्क कितनी है?

Ans कंपनी के इस टिपर की अधिकतम टॉर्क 1250 NM है।

Q.5 भारतबेंज 5032टी टिपर कितने टायर में आता है?

Ans भारतबेंज 5032टी टिपर आपको 18 चक्के में देखने को मिल जाता है। 

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us