Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
2 फरवरी 2023

भारत बेंज 5528टीटी : 40 टन पेलोड क्षमता वाला 22 चक्का ट्रेलर

By News Date 02 Feb 2023

भारत बेंज 5528टीटी : 40 टन पेलोड क्षमता वाला 22 चक्का ट्रेलर

जानें, इसके इंजन, माइलेज, कीमत आदि की फुल जानकारी

भारतीय ट्रक बाजार में प्रमुख सीवी निर्माता भारत बेंज की अच्छी साख है। यह कंपनी सभी सेगमेंट में असाधारण गुणवत्ता के साथ ट्रकों का निर्माण करती है। ग्राहकों की विश्वसनीयता हासिल करने के लिए इस कंपनी ने एक से बढ़ कर एक ट्रक मॉडल पेश किए हैं जो लोकिप्रय है। भारत बेंज के ट्रेलर भी शानदार और शक्तिशाली देखने को मिलते हैं। इसके वर्ष 2023 के लेटेस्ट ट्रेलर में भारत बेंज 5528टीटी ट्रेलर की खास डिमांड बनी हुई है। आप भी इस मेगा ट्रेलर को अपने ट्रक बिजनेस का हिस्सा बना सकते हैं। यह अपनी कार्यकुशलता से आपकी वर्तमान कमाई में खूब वृदि्ध करेगा। 22 चक्के का ट्रेलर हैवी कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट में आता है। भारत बेंज 5528टीटी ट्रेलर 55 टन जीवीडब्ल्यू और 40 टन पेलोड केपेसिटी के साथ पेश किया गया है। इसका इंजन 281 एचपी पावर प्रदान करता है। यह ट्रेलर भारी-भरकम इंडस्ट्रीज सामान के ट्रांसपोर्ट में सबसे ज्यादा यूज किया जाता है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में भारत बेंज के इस जांबाज ट्रेलर की स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, माइलेज, कीमत आदि की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।

भारत बेंज 5528 टीटी ट्रेलर में है प्रोफिट+ टेक्नोलॉजी

कंपनी ने भारत बेंज 5528 टीटी ट्रेलर को प्रोफिट बढ़ाने वाली टेक्नोलॉजी से निर्मित किया है। इससे यह ईधन की बचत करता है और आपकी कमाई को बढ़ाता है। इसका इंजन मॉडल ओएम 926 है। यह 6 सिलेंडर के साथ 7200 सीसी क्षमता का है। वहीं इसमें 11,00 एनएम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है। एमिशन के हिसाब से इसमें बीएस 6 नोर्म्स शामिल है। इसमें हायर एफिसिएंसी, लांगर लाइफ और मैग्जीमम पावर है। शक्तिशाली इंजन के दम पर यह ट्रेलर बाधारहित काम करता है। वहीं  इसमें 23.6 प्रतिशत ग्रेडेबिलिटी होने से यह कठिन रास्तों पर आसानी से ड्राइव करता है। इसके फ्यूल टैंक केपेसिटी 455 लीटर है। इसकी फ्रंट लुकिंग काफी आकर्षक है। बड़ी विंडशील्ड के साथ दो वाइपर आते हैं। वहीं ड्राइवर के दोनो साइड में  मिरर हैं। इस ट्रेलर का बंपर भी बहुत मजबूत है। यह थ्री पीस बंपर है। इसके बंपर के ठीक ऊपर डिजायनयुक्त ग्रिप है। वहीं भारतबेंज की बेजिंग और लोगो भी दिया गया है।

जानें, इसके बेस्ट स्पेसिफिकेशंस

भारत बेंज 5528टीटी ट्रेलर बेस्ट स्पेसिफिकेशंस के साथ कंपनी ने पेश किया है। जो इस प्रकार हैं-:

  • इसमें 6935 एमएम लंबाई, 2490 एमएम चौड़ाई और  2910 एमएम ऊंचाई के साथ 3975 एमएम का बड़ा व्हीलबेस आता है।
  • भारत बेंज 5528टीटी ट्रेलर का पेलोड एरिया काफी बड़ा है।
  • इस ट्रेलर को कंपनी ने शानदार तरीके से डिजायन किया है।
  • इसमें पार्किंग ब्रेक के साथ  Pneumatic foot operated dual line brakes आते हैं।
  • यह ट्रेलर पैराबोलिक टाइप लीफ सि्प्रंग विद 2 हाइड्रोलिक शॉक एब्जार्बस् फ्रंट सस्पेंशन एवं बोगी सस्पेशन रियर में आता है।
  • इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 255 एमएम है।
  • वहीं कंपनी ने इसे आल राउंड सर्विस पैकेज के साथ पेश किया है।
  • भारत बेंज 5528टीटी ट्रेलर में  2.25 से  3.25 kmpl का शानदार माइलेज मिलता है।

स्टीयरिंग और गियरबॉक्स

भारत बेंज 5528टीटी ट्रेलर पावर स्टीयरिंग के साथ 9 स्पीड का गियरबॉक्स आता है। इसका स्टीयरिंग पावरफुल होने के साथ ही टिल्टस्कोपिंग है। इससे ड्राइव करने में आसानी रहती है।

केबिन और इंटीरियर फीचर्स

भारत बेंज 5528टीटी ट्रेलर का केबिन बॉडी कस्टमाइजेबल है। यह DAY और Sleeper दोनों प्रकार का बेस्ट केबिन है। इसके केबिन में आपको ड्राइवर सीट एडजस्टेबल मिलेगी वहीं एक अन्य व्यकि्त के लिए भी स्टैंडर्ड सीट दी गई है। इसमें सुरक्षा के लिए ड्राइवर स्टेट मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्राइवर इंफोर्मेशन डिस्प्ले, स्टेबल रिमांडर, डि-फ्यूजर टेल पाइप, डे टाइम रनिंग लैंप आदि सेफ्टी फीचर्स हैं। इनके अलावा म्यूजिक सिस्टम, हीटिंग वेंटिलेशन एसी, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग आदि लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

स्पेशल फीचर्स

भारत बेंज 5528टीटी ट्रेलर में कंपनी ने कई स्पेशल फीचर्स पेश किए हैं। इनमें टर्बो चार्जर, इंजन ब्रेक, एंटी रोल बार, बोगी सस्पेंशन, फ्यूल थ्रैफ्ट प्रोजेक्शन और इंजन ओवर रन बजर है। 

भारत बेंज 5528टीटी ट्रेलर की कीमत

भारत बेंज 5528टीटी ट्रेलर की एक्स शोरूम प्राइस 43.65 लाख रुपये से 51.05 लाख रुपये रखी गई है। इस ट्रेलर को आप ट्रक जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। यहां आपको सभी प्रकार के नये-पुराने ट्रकों की संपूर्ण जानकारी भी मिलेगी।

वेरिएंट

भारत बेंज 5528 टीटी ट्रेलर का एक वेरिएंट कंपनी ने पेश किया है। 

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू कीमत
भारत बेंज 5528टीटी सीबीसी/3975 55000 ₹ 43.65 - 51.04 लाख

भारत बेंज 5528टीटी ट्रेलर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल: - 

सवाल-1. भारत बेंज 5528टीटी ट्रेलर का जीवीडब्ल्यू क्या है?
जवाब- भारत बेंज 5528टीटी ट्रेलर का जीवीडब्ल्यू 55 टन है।

सवाल-2. भारत बेंज 5528 टीटी ट्रेलर का माइलेज क्या है?
जवाब- भारत बेंज के इस ट्रेलर में 2.25 से 3.25 kmpl माइलेज देखने को मिलता है।

सवाल-3. भारत बेंज 5528टीटी ट्रेलर की पेलोड केपेसिटी क्या है?
जवाब- भारत बेंज 5528टीटी ट्रेलर की पेलोड क्षमता 40 टन है।

सवाल-4. भारत बेंज 5528टीटी ट्रेलर की कीमत बताएं?
जवाब-  भारत में भारत बेंज 5528टीटी ट्रेलर की एक्स शोरूम कीमत 43.65 लाख से 51.05 लाख रुपये रखी गई है।

सवाल-5. भारत बेंज 5528टीटी ट्रेलर कितने व्हीलर में आता है?
जवाब- भारत बेंज 5528टीटी ट्रेलर 22 चक्के (wheelers )में आता है।

सवाल-6. भारत बेंज 5528टीटी ट्रेलर का इंजन कितना टॉर्क बनाता है?
जवाब- भारत बेंज के इस ट्रेलर का इंजन 1100 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us