user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार

कंबाइंड कमर्शियल वाहनों की रिटेल बिक्री में 45.50 प्रतिशत की वृद्धि

Posted On : 10 September, 2022

कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल रिटेल सेल अगस्त 2022 के बिक्री आंकड़े

वर्ष 2022 के अगस्त माह में भारत में थ्री व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल्स की रिटेल सेल में अच्छी-खासी वृद्धि हुई है। यह वृद्धि 45.50 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं इसी महीने थ्री व्हीलर श्रेणी के वाहनों की बिक्री में भी जबर्दस्त इजाफा हुआ जो 83.14 प्रतिशत तक पहुंचा है। अगस्त 2022 में वाणिज्यिक वाहनों की 1,23,471 इकाइयों की बिक्री हुई जबकि अगस्त 2021 में 84,855 इकाइयों की बिक्री हुई थी। फाडा की कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल्स की खुदरा बिक्री रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि ई- रिक्शा सेगमेंट में बिक्री में वृद्धि दर काफी तेज है, इससे थ्री व्हीलर निर्माता कंपनियों के हौंसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। ट्रक जंक्शन की इस रिपोर्ट में आपको कंबाइंड वाणिज्यिक वाहनों की साल दर साल की तुलनात्मक बिक्री की पूरी जानकारी दी जा रही है। हमारे साथ बने ट्रक जंक्शन पर बने रहें और इसे लाइक और शेयर करें।

ई-रिक्शा (पी) सेगमेंट बिक्री में 154.25 प्रतिशत तक की ग्रोथ

फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन की कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल्स सेल रिपोर्ट के अनुसार भारत में ई - रिक्शा (पी) खंड के तहत अगस्त 2022 में 154.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस सेगमेंट में इस अवधि के दौरान 28,306 इकाइयों की बिक्री हुई जो कि अगस्त 2021 में 11,133 इकाइयां थीं। वहीं कार्ट के साथ ई रिक्शा की बिक्री का आंकड़ा अगस्त 2022 में 1,383 यूनिट का रहा जो कि अगस्त 2021 में 911 इकाइयों तक सीमित था। इसके अलावा थ्री व्हीलर गुड्स की बिक्री में 1 प्रतिशत की कमी आई क्योंकि अगस्त 2021 में बेची गई इकाइयां 6073 थीं। इसकी बिक्री अगस्त 2022 में 6012 रह गई।

सीवी सेगमेंट में अगस्त 2022 में 24.12 प्रतिशत की वृद्धि

फाडा की कंबाइंड कमर्शियल वाहनों की बिक्री रिपोर्ट पर गौर करें तो सीवी क्षेत्र में अगस्त 2022 में 67,158 इकाइयों की बिक्री के साथ 24.12 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई जबकि अगस्त 2021 में सीवी की बिकने वाली इकाइयों की संख्या 54,107 थी। इधर अगस्त 2022 में थ्री व्हीलर पैसेंजर सेगमेंट में 63.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस श्रेणी की बिक्री 20,557 रही जो अगस्त में 12,582 इकाई थी।

एलसीवी, एमसीवी और एचसीवी की बिक्री पर एक नजर

यहां बता दें कि अगस्त 2022 में सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री में जिस तरह से जोरदार इजाफा दिखाई दिया उसी तरह यदि वाणिज्यिक वाहनों की अलग-अलग श्रेणियों की बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो इनकी साल दर साल बिक्री में भी खासी वृद्धि हुई है। एलसीवी सेगमेंट में अगस्त 2022 में 41,311 इकाइयां बेंची गईं जबकि अगस्त 2021 में 35,243 इकाइयों की सेल हुई थी। एक साल में यह वृद्धि 17.22 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार एमसीवी की अगस्त 2022 में 4,320 इकाइयां बेची गई जो अगस्त 2021 में बेची गई 2,980 इकाइयों की तुलना में 44.97 प्रतिशत ज्यादा हैं। हैवी कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में अगस्त 2022 में 50.44 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस दौरान एचसीवी की 18,996 इकाइयां बेची गईं वहीं अगस्त 2021 में 12,627 यूनिट्स की वृद्धि हुई।

थ्री व्हीलर निर्माता कंपनियों की साल दर साल बिक्री यूं बढ़ी
 
FADA के  थ्री व्हीलर्स बिक्री गत अगस्त 2021 की तुलना में इस वर्ष डेढ़ से दोगुना तक बढ़ी है। बता दें कि थ्री व्हीलर निर्माता बजाज ऑटो लिमिटेड, पियाजियो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वाईसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, मयूरी (सायरा) इलेक्ट्रिक ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, अतुल ऑटो, सिटी लाइफ, जेजा एवं उड़ान आदि कंपनियों की साल दर साल बिक्री में अच्छी वृद्धि हुई है। यदि बजाज ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की थ्री व्हीलर बिक्री की बात करें तो अगस्त 2022 में इसने  देश में  सबसे ज्यादा थ्री व्हीलर बेचे।  इस कंपनी की अगस्त 2022 में 16,764 थ्री व्हीलर की इकाइयों की सेल हुई। यह बिक्री गत अगस्त 2021 में हुई 11,242 इकाइयों की तुलना में 5,522 यूनिट अधिक है।

अगस्त 2022 कमर्शियल व्हीकल्स सेल्स

यहां बता दें कि अगस्त 2022 में कुल 67,158 कमर्शियल व्हीकल्स बेचे गए जबकि अगस्त 2021 में इनकी बिक्री 54,107 इकाइयां थीं। वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणियों में अगस्त 2022 में एलसीवी की 41,311 इकाइयों की बिक्री हुई जो अगस्त 2021 में बेची गई 35,243 इकाइयों के मुकाबले 17.22 प्रतिशत अधिक रही। वहीं  एमसीवी की बिक्री अगस्त 2022 में 4320 इकाइयां बेची गईं जबकि अगस्त 2021 में इस केटेगरी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 2980 इकाइयां थी। इसमें 44.97 फीसदी की वृद्धि हुई।  वहीं हैवी ड्यूटी कमर्शियल वाहनों की सेल अगस्त 2022 में 18,996 इकाइयां थीं। वहीं एक साल पहले इन वाहनों की बिक्री का यह आंकड़ा 12,627 इकाइयां था। एचसीवी की बिक्री में साल दर साल 50.44 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अन्य केटेगरी के कमर्शियल वाहनों की अगस्त 2022 मेंं 2531 इकाइयों की बिक्री हुई जबकि अगस्त 2021 में यह सेल 3257 इकाइयां थीं।

अगस्त 2020 की तुलनात्मक सीवी सेल

फाडा रिपोर्ट द्वारा कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री के जारी किए डेटा के अनुसार अगस्त 2020 और अगस्त 2019 के सीवी बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो थ्री व्हीलर की कुल बिक्री अगस्त 2020 में 17,142 इकाइयां थीं जबकि वर्ष 2019 में 56,686 थ्री व्हीलर बेचे गए। इसी तरह अगस्त 2020 में सभी केटेगिरी  के कुल सीवी की बिक्री 27,452 इकाइयां थी जबकि अगस्त 2019 में 63,259 इकाइयां दर्ज की गई थी।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us