वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स की खास पेशकश, जानें सभी फीचर्स
कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ने में सभी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां ने अपना योगदान दिया है। कई वाहन निर्माता कंपनियों ने कर्मचारियों और बिजनेस पार्टनर्स के लिए राहत पैकेज की घोषणा की तो कई कंपनियों ने ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू किया तो कुछ कंपनियों ने निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की। इसी कड़ी में अब वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स का नाम भी जुड़ गया है। वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स ने भारत में 'स्काईलाइन' एंबुलेंस लांच की है। इस एम्बुलेंस को कोरोना महामारी के दौर में वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। कंपनी ने एंबुलेंस को लॉन्च करते हुए एक बयान में कहा कि इस एंबुलेंस को डिजाइन करते समय चालक और रोगी की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखा गया है। इस एंबुलेंस पर कंपनी 3 साल की वारंटी दे रही है। कंपनी ने इस एंबुलेंस को तीन वेरिएंट - पेशेंट ट्रांसपोर्ट, बेसिक लाइफ सपोर्ट और एडवांस लाइफ सपोर्ट मॉडलों में उपलब्ध कराया है।
वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स की 'स्काईलाइन' एंबुलेंस की खास बातें
- 'स्काईलाइन' एंबुलेंस को मोबाइल मेडिकल यूनिट के तौर पर भी उपयोग में लाया जा सकता है।
- इस एंबुलेंस में कई ऐसे उपकरण लगाए गए हैं जिसका इस्तेमाल न होने पर उसे निकाल कर स्पेस को बढ़ाया जा सकता है।
- आयशर की इस एंबुलेंस में E 366 BS-6 इंजन लगाया गया है जो 100 Bhp की पॉवर और 285 Nm टॉर्क प्रदान करता है।
- कंपनी ने इस एंबुलेंस में पैराबोलिक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया है जो इसके चेसीस से जुड़ा हुआ है।
- इस एंबुलेंस में आयशर लाइव टीग्रेटेड टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल किया गया है जिसे आयशर कंट्रोल सेंटर से नियंत्रित किया जाता है। यह सिस्टम एंबुलेंस की लाइव ट्रैकिंग और कंट्रोल रूम से संपर्क को बनाने में मदद करता है।
- इस एंबुलेंस में एम बूस्टर प्लस फीचर दिया गया है जिसके इस्तेमाल से फ्यूल की बचत की जा सकती है। दरअसल एम बूस्टर प्लस में तीन मोड इको प्लस, इको और पॉवर दिए गए हैं जो जरूरत के मुताबिक एंबुलेंस के इंजन की पॉवर में बदलाव कर फ्यूल की बचत करते हैं।
- कोरोना संक्रमित मरीज को आइसोलेट करने के लिए एंबुलेंस में आइसोलेटेड चैंबर बनाया गया है।
- ड्राइवर के केबिन को चैंबर से अलग करने के लिए बीच में एक पार्टीशन दिया गया है।
- एंबुलेंस में ऑटोलोडिंग स्ट्रेचर दिया गया है और एंबुलेंस के दरवाजे 270 डिग्री पर खुल सकते हैं।
- एंबुलेंस के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर, मॉउंटिंग, मेडिकल केबिनेट भी दिया गया है।
- आयशर के नए एंबुलेंस एयर कंडिशन्ड और गैर एयर कंडीशन मॉडलों में उपलब्ध होंगे।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।