Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
11 Jan 2023
Automobile

ट्रक माल भाड़ा में वृद्धि : जानें, क्या है ट्रक यूनियन का नया रेट 2023

By News Date 11 Jan 2023

ट्रक माल भाड़ा में वृद्धि : जानें, क्या है ट्रक यूनियन का नया रेट 2023

ट्रक भाड़ा 2023 : हिमाचल प्रदेश ट्रक यूनियन ने माल ढुलाई का रेट बढ़ाया

हिमाचल प्रदेश में डीजल पर मूल्य वर्धित टैक्स (VAT) बढ़ने के कारण डीजल की कीमतों में 3 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में प्रदेश की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन नालागढ़ ट्रक यूनियन ने भी माल ढुलाई करने वाले ट्रकों का भाड़ा बढ़ा दिया है। यूनियन ने छोटे ट्रक पर 90 पैसे प्रति किलोमीटर और बड़े ट्रकों पर डेढ़ रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से ट्रक ढुलाई का भाड़ा बढ़ाने की बात कही है। यह भाड़ा प्रदेश में 10 जनवरी 2023 से लागू होगा। बीबीएनआईए ने ट्रक यूनियन के साथ पहले ही दाम बढ़ाने और घटाने को लेकर एक समझौता कर रखा है। इस समझौते के अनुसार डीजल के दाम 1 रुपये बढ़ने पर छोटे ट्रकों पर 30 पैसा और बड़े ट्रकों पर 50 पैसा भाड़ा बढ़ाया जाता है। इसी तरह से अगर डीजल के दाम 1 रुपये से कम होता है तो भाड़ा कम होता है। हाल ही में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी हैं। ट्रक का भाड़ा बढ़ने के कारण प्रदेश में विभिन्न वस्तुओं की कीमत में बढ़ोतरी देखी जा सकती हैं। आज ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से ट्रक की ढुलाई बढ़ने से जुड़ी अन्य जानकारियां आपके साथ साझा करेंगे।

बड़े शहरों में समान ढुलाई के लिए देना होगा अतिरिक्त किराया

बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ से दिल्ली के लिए भाड़े पर चलने वाले ट्रक के किराए में 293 रुपये बढ़ाए गए हैं। यहां से दिल्ली एयरपोर्ट तक 11 टन माल ढोने के लिए पहले 20 हजार 927 रुपये लगते थे। अब यह किराया बढ़ाकर 21 हजार 220 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह मुंबई और कोलकाता में सामान की ढुलाई  के लिए पहले 71 हजार 232 रुपये लगते थे। अब यह किराया बढ़ कर 72 हजार 748 रुपये तक का हो गया है। 11 टन माल की ढुलाई के लिए कोलकाता जाने वाले ट्रक पर 75 हजार 308 रुपये और जयपुर के लिए 26 हजार 200 रुपये लगेंगे।

डीजल के दाम के अनुसार तय होता है ट्रक का किराया 

हिमाचल प्रदेश ट्रक यूनियन ने बीबीएनआईए के साथ एमओयू साइन (MOU) किया है। इसमें डीजल के दामों में बढ़ोतरी के साथ इस एमओयू के तहत अगर डीजल पर 1 रुपये बढ़ता है, तो छह टायर वाले ट्रक पर 35 पैसे प्रति किलोमाटर किराया और 10 पहिया वाले ट्रक पर 50 पैसे प्रति किलोमाटर किराया बढ़ जाता है। इसी तरह अगर डीजल के दाम में कमी आती है, तो ट्रक के किराये को भी कम किया जाता है।

हिमकॉन की रिपोर्ट के आधार पर किराया तय करेंगे ट्रक यूनियन

हिमाचल प्रदेश डीजल के दाम बढ़ने से अब फिर से अदाणी समूह और ट्रक यूनियन के बीच विवाद उलझता नजर आ रहा है। डीजल के दाम बढ़ने से ट्रक यूनियन ने समझौते के अनुसार 3 फीसदी इंपैक्ट लेने की बात कह दी है। हालांकि, अभी हिमकॉन की ओर से सरकार को रिपोर्ट देनी है। बता दें कि अदाणी समूह ट्रक ऑपरेटरों को छह रुपये प्रति टन माल का भाड़ा देने की बात कर रहा है। जबकि, ट्रक ऑपरेटर वर्तमान में पहाड़ी क्षेत्र में 10.58 रुपये में ढुलाई का कार्य कर रहे थे। अगर इस भाव पर सहमति बनती है तो इंपैक्ट के अनुसार नया रेट 11.78 रुपये का होगा।
रिपोर्ट में 10.38 रुपये प्रति टन की गणना के अनुसार भाव दिया गया है। जिस पर ट्रक यूनियन भी कार्य करने के लिए तैयार हैं। इस भाव पर दाम बढ़ने के बाद 11.58 रुपये माल भाड़ा प्रति टन प्रति किलोमीटर लिया जाएगा। वही ट्रक यूनियन के अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने बताया कि भाड़ा बढ़ाने पर बात की जाएगी क्योंकि सरकार ने 3 रुपये डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। अगर हिमकॉन की रिपोर्ट में इसे शामिल कर दिया तो इस पर यूनियन का कोई विरोध नहीं होगा।

हिमाचल प्रदेश में पड़ोसी राज्यों से कम है डीजल के दाम

हिमाचल प्रदेश सरकार के डीजल पर 3 रुपये वैट बढ़ाने के कारण ट्रक के किराए में प्रति किलोमीटर 90 पैसे व बड़े ट्रक के लिए 1.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ट्रक के किराए में बढ़ोतरी का मतलब है कि उपभोक्ता तक समान पहुंचने पर इसका सीधा असर उपभोक्ता जेब पर ही पड़ेगा। हालांकि बाकी राज्यों के मुकाबले हिमाचल प्रदेश में अभी डीजल के दाम कम हैं।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us