user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे : एक सितंबर से शुरू होगी टोल की वसूली

Posted On : 25 August, 2021

बिना टोल प्लाजा वसूला जाएगा टोल टैक्स, ट्रक परिवहन पर भी पड़ेगा आर्थिक भार

अगर आपको दिल्ली से मेरठ जाना है तो आपकी यह यात्रा पहले से महंगी हो जाएगी।  दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर वैसे तो अप्रैल 2021 से ही वाहनों का आवागमन शुरू है लेकिन अब तक इस एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स नहीं लिया  जा रहा था। अब एक सितंबर से इस हाइवे पर टोल वसूली शुरू कर दी जाएगी।  अब तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर रेलवे ओवरब्रिज नहीं बनने से टोल टैक्स वसूली प्रस्तावित चली आ रही थी लेकिन एक सितंबर से नियमित टोल टैक्स वसूल किया जाएगा, वह भी बिना टोल प्लाजा के। 


दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे टोल की रेट का जल्द होगा प्रकाशन 

नेशनल हाइवे अथॉरिटी आफ इंडिया ने परिवहन मंत्रालय से टोल वसूली की मंजूरी मांगी है। आपको बता दें कि परिवहन मंत्रालय ने टोल वसूली की अनुमति मौखिक तौर पर तो दे दी है, बस अब लिखित रूप से मंजूरी का इंतजार है। स्वीकृति मिलते ही नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया टोल दरों का प्रकाशन कराएगा और इसके बाद टोल टैक्स वसूली आरंभ कर दी जाएगी। मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार संभवतया 1 सितंबर से ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स वसूलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस नई टोल टैक्स वसूली के कारण सबसे ज्यादा असर ट्रक संचालकों पर पडऩे वाला है। इसके अलावा कार, पिकअप, बस, थ्री व्हीलर्स एवं सभी लोडिंग वाहनों के इस मार्ग से गुजरने पर टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा। 


कितना टोल टैक्स करना पड़ेगा अदा 

बता दें कि केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की दरें लगभग तय कर दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार दो अलग-अलग दरों से टोल टैक्स वसूल किया जाएगा। पहला जहां पर अधिक अंडरपास या आरओबी का निर्माण हुआ है वहां पर 2 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल लिया जाएगा। इसके अलावा जहां कम अंडरपास का निर्माण हुआ है वहां 1 रुपये 60 पैसे की दर से टोल वसूला जाएगा। देश की राजधानी दिल्ली से मेरठ आने-जाने वाले वाहनों से औसतन 120 रुपये का टोल चुकाना पड़ सकता है। 


एक्सप्रेस- वे पर बिना प्लाजा के होगी टोल वसूली 

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे देश का पहला एक्सप्रेस वे है जहां बिना प्लाजा के ही टैक्स वसूल किया  जाएगा। इसके अलावा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे देश का पहला ऐसा हाइवे होगा जहां बिना दूरी के हिसाब से भी टोल वसूल किया जाएगा। इसके लिए पूरे एक्सप्रेस वे 130 ऑटोमैटिक नंबर प्लैट रीडर कैमरे लगाए गए हैं। गत तीन माह से इनका ट्रायल किया जा रहा है। 


2.5 घंटे का सफर अब महज 45 मिनट में होगा पूरा 

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस की जगह पहले के सडक़ मार्ग पर दिल्ली से मेरठ तक की यात्रा करने में 2 घंटे 5 मिनट का समय लगता था लेकिन अब इसमें महज 45 मिनट में ही आप यह यात्रा पूरी कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे में  60 किलोमीटर एक्सप्रेस वे और 22 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग है।  दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे परियोजना 8,346 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की गई है। इस पर लोगों की सुविधा के लिए एंबुलेंस, क्रेन, पेट्रोल पंप, रेस्तरां और वाहनों के रखरखाव की दुकाने जैसी अनेक सुविधाएं विकसित की गई हैं। 


साइकिल यात्रियों के लिए भी विशेष ट्रैक 

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर साइकिल चालकों और पैदल यात्रियों के लिए भी विशेष ट्रैक बनाया गया है। एक्सप्रेस वे के फेज 1 और फेज 2 की सडक़ों पर 2.5 मीटर साइकिल कोरिडोर और 2 मीटर चौड़ा फुटपाथ है। यह फुटपाथ और साइकिल ट्रैक पर अलग से लाइट की व्यवस्था की गई है। एक्सप्रेस वे पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है। 


एक्सप्रेस वे पर बारिश से हुआ थोड़ा नुकसान 

यहां बता दें कि बरसात के मौसम के चलते पिछले दिनों दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस- वे चौथे फेज में बारिश के कारण सडक़ को आंशिक नुकसान पहुंचा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश के कारण सडक़ को कुछ क्षति पहुंची है। इससे कई स्थानों पर मिट्टी ने रास्ता दे दिया है। इसे जल्द दुरूस्त किया जा रहा है। यहां यह भी गौरतलब है कि डासना से मेरठ रोजाना करीब 40 से 50 हजार यात्री वाहन गुजरते हैं। यह मार्ग दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड के अन्य हिस्सों के बीच तेज गति से चलने वाले लंबे दूरी के यात्रियों के लिए बाईपास संपर्क मार्ग भी प्रदान करता है।
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us