user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार

पूर्ण कवरेज ट्रक बीमा से जुड़ी सभी जानकारी, जो एक ड्राइवर को पता होनी जरूरी है!

Posted On : 30 November, 2022

क्या है पूर्ण कवरेज ट्रक बीमा और इससे हमें क्या लाभ मिलते है?

यदि आपने हाल ही में ट्रक खरीदा या फिर आप पहले से ट्रक के मालिक हैं और आप ऑटो बीमा को लेकर अक्सर उलझन में फसें रहते है तो बेशक ये आर्टिकल आप ही के लिए है। ट्रक जंक्शन आपको इस आर्टिकल में सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं के खिलाफ अधिकतम सुरक्षा प्रदान करने वाले सबसे बेस्ट कमर्शियल व्हीकल बीमा की जानकारी देने जा रहा है। सबसे ज्यादा कई ऑटोमोबाइल विशेषज्ञ नए ट्रकों के मालिकों को अधिकतम अनिश्चितताओं के खिलाफ अपने वाहनों की सुरक्षा के लिए फूल कवरेज ऑटो बीमा (Full Coverage Auto Insurance) खरीदने की सलाह देते हैं। ये पॉलिसी आपको टक्कर कवरेज और थर्ड पार्टी प्लान में शामिल सभी लाभ भी प्रदान करती है। इसके अलावा यदि आपका ट्रक चोरी भी हो जाता है तो ये नया वाहन खरीदने का खर्चा भी वहन करता है।

पूर्ण कवरेज ट्रक बीमा

यदि आप ज्यादा केवरेज लेते है तो इनका प्रीमियम अन्य मानक बीमाओं से ज्यादा अधिक हो जाता है। बड़ी संख्या में ट्रक ड्राइवर पूर्ण कवरेज ऑटो बीमा पॉलिसी का ही सहारा लेते है इससे आपको परिवहन व्यवसाय को निर्बाध रूप से चलाने में मदद मिलती है फिर चाहें आपके वाहन की टक्कर, प्राकृतिक आपदा,  बर्बरता या चोरी ही क्यों ना हो गई हो। आपको बता दें इस पॉलिसी के तहत बीमा कंपनी ट्रक के मरम्मत में आया खर्चा, अस्पताल में रहने  और पुराने वाहन के चोरी हो जाने या फिर ट्रक की मरम्मत ना पाने पर नए ट्रक खरीदनें का शुल्क भी आदा करती है।

पूर्ण कवरेज ऑटो बीमा के लाभ

1. पर्सनल एक्सिडेंट कवरेज

यदि आपके वाहन की किसी दूसरे वाहन से टक्कर हो जाती है, या फिर सड़कों पर पेड़ गिरने से और कभी कभी डिवाइडर की वजह से बाधा आती है तो ऐसे में बीमा कंपनी आपके ट्रक की मुरी मरम्मत का शुल्क आदा करती है। अगर आपका कैशलेस क्लेम है, तो फिर अपने वाहन को नेटवर्क सेवा केंद्रों पर ले जाएं। आपके ट्रक की मरम्मद होने के बाद बीमाकर्ता खुद बिल का भुगतान करेगा। वहीं इसके अलावा यदि आपके पास रीइंबर्समेंट क्लेम है, तो आप पसंदीदा गैरेज में ट्रक की मरम्मत करवा सकते हैं। सर्विसिंग के बाद,  जब आपको बिल दिया जाए तो इसका क्लेम लेने के लिए बीमा कंपनी को जमा करवा सकते है। यदि आपका मामला विश्वसनीय होगा, तो बीमा कंपनी एक निर्धारित समय के अंदर आपको इसका भुगतान कर देगी। इसके अलावा यदि बीमाधारक का चालक को शारीरिक चोट लगती है, तो जिस कंपनी से आपका बीमा हुआ है वो कंपनी आपके अस्पताल में रहने के से लेकर सभी डॉक्टरों के बिलों का शुल्क आदा करती है। वहीं अगर ड्राइवर की मृत्यु हो जाएं तो इस मामले में कंपनी बीमाकर्ता के परिवार वालों को बीमा राशि प्रदान करती है।

2. प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं का कवरेज

यदि आपके पास कंप्रिहेंसिव बीमा होता है और आपका ट्रक तूफान, भूकंप, ओलावृष्टि और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में या फिर आपके ट्रक में मौजूद सामन किसी भी गिरने वाली वस्तु, जानवरों द्वारा नुकसान और आग की चपेट में आ जाए। इसके अलावा यदि आपका ट्रक मानव निर्मित रुकावटों, जैसे बर्बरता और दंगों के कारण क्षतिग्रस्त हो जाता हैं तो पूर्ण कवरेज बीमा आपके हुए नुक्सान की पुरी तरह से भरपाई करता है।

3. चोरी पर कवरेज

अक्सर पिकअप, ट्रक, टिपर, ट्रेलर और ट्रैक्टर जैसे ज्यादा कीमत में आने वालें व्हीकल्स है जिनकी अधिक चोरी और डकैती का शिकार होते है। हर वर्ष बड़ी संख्या में पुलिस थानों में व्हीकल के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की जाती है। लेकिन यदि आपके पास पूर्ण कवरेज बीमा पॉलिसी होती है तो इससे आपको बीमा कंपनी से इसका शुल्क मिलता है। यदि बीमाकर्ता के चोरी हुए वाहन का मामला साफ होता है तो बीमा कंपनी निर्धारित समय तक भुगतान कर देती है।

4. थर्ड पार्टी इन्शुरन्स क्लेम

कंप्रिहेंसिव बीमा योजना बीमा वाले ट्रक के साथ दुर्घटना में शामिल अन्य वाहन के नुकसान का भी ध्यान रखती है। इसमें ड्राइवर के रिपेयरिंग में आया सभी चार्ज और मेडिकल बिल भी शामिल होता हैं। मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत, अब भारत की सड़कों पर चलने वाले सभी कमर्शियल और यात्री व्हीकल्स के लिए थर्ड पार्टी इन्शुरन्स खरीदना अनिवार्य कर दिया गया है।

* पूर्ण कवरेज ट्रक बीमा से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 बीमा क्या होता है?
Ans बीमा कंपनी और बीमित व्यक्ति के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट होचा है जिसमें कंपनी व्यक्ति से एक निश्चित राशि लेती है और बीमा वाले व्यक्ति या कंपनी की पॉलिसी के अनुसार किसी नुकसान की स्थिति में हर्जाना देती है ।
 
Q.2 पूर्ण कवरेज ऑटो बीमा में क्या होता है?
Ans यदि किसी बीमित व्यक्ति के पास पूर्ण कवरेज ऑटो बीमा होता है तो इसमें उसे पर्सनल एक्सिडेंट कवरेज, प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं का कवरेज, चोरी पर कवरेज और थर्ड पार्टी इन्शुरन्स कवरेज की सुविधा मिलती है।
 
Q.3 पूर्ण कवरेज ट्रक बीमा क्या है?
Ans पूर्ण कवरेज ट्रक बीमा  में यदि आपके वाहन की टक्कर, प्राकृतिक आपदा, बर्बरता, चोट लगने पर अस्पताल का बिल, चोरी होने पर और यदि ट्रक की मरम्मत नहीं हो रही होती है तो नया ट्रक खरीदनें के लिए बीमा कंपनी शुल्क आदा करती है।
 
Q.4 थर्ड पार्टी इन्शुरन्स क्या है?
Ans मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत, अब भारतीय सड़कों पर चलने वाले सभी कमर्शियल और यात्री व्हीकल्स के लिए थर्ड पार्टी इन्शुरन्स खरीदना अनिवार्य कर दिया गया है। इसमें बीमा कंपनी ट्रक के साथ दुर्घटना में शामिल अन्य वाहन के नुकसान का भी ध्यान रखती है। इसमें ड्राइवर के रिपेयरिंग में आया सभी चार्ज और मेडिकल बिल भी शामिल होता हैं।
 
ट्रक जंक्शन भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में किसी भी कंपनी द्वारा नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महेंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आप हमसे जुड़ना चाहते है तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us