user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : अप्रैल में 27,606 यूनिट सीवी बेचे अशोक लेलैड टोटल कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट : अप्रैल 2024 में 11,900 यूनिट्स बेचे इसुजु मोटर्स ने भारत में पेश किया अपना पहला लाइफस्टाइल पिकअप, जानें कीमत फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज

ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डिजिटल डॉक्यूमेंट के रूप में मान्य

Posted On : 23 September, 2021

अब आरसी और लाइसेंस साथ रखने की जरूरत नहीं, ट्रक चालकों को मिलेगी राहत 

केंद्र सरकार की ओर से लिए एक महत्वपूर्ण फैसले से देश के करोड़ों वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। हाल ही सरकार ने निर्णय लिया है कि भारत के अंदर कहीं भी ट्रक, मिनी ट्रक, पिकअप, थ्री व्हीलर, कार, बस, बाइक आदि किसी भी वाहन के ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) , रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Registration Certificate)  या अन्य संबंधित डॉक्यूमेंटस को भौतिक रूप से दिखाने की जरूरत नहीं है। इन्हे डिजीटली दिखाने की अनुमति सरकार ने प्रदान कर दी है। 

डिजीटली डॉक्यूमेंट (digital document) उसी तरह से मान्य होंगे जैसे वास्तविक दस्तावेज। केंद्र सरकार का यह फैसला जहां राहत प्रदान करने वाला है वहीं अभी तक अनेक लोग इस भ्रम में हैं कि क्या मोबाइल के व्हाट्अप या कहीं भी वाहनों के कागजात को डिजीटल तौर पर रख सकते हैं लेकिन बता दें कि दिल्ली एनसीआर सहित केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की ओर से डिजीटली डाक्यूमेंट दिखाने के लिए इन दस्तावेजों को निर्धारित ऐप में रखना आवश्यक है अन्यथा ये मान्य नहीं होंगे। जानते हैं किस ऐप में सुरक्षित रखें वाहनों के ये आवश्यक दस्तावेज और नई व्यवस्था से कैसे मिल रही है वाहन चालकों को राहत। 


ये ऐप DigiLocker or mParivahan रहेंगे कानूनी रूप से मान्य 

यहां बता दें कि केंद्र सरकार ने जो वाहन चालकों के हित मेंं फैसला लिया है उसके अंतर्गत आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस को डिजीटली दिखाने की छूट दी गई है लेकिन इन डाक्यूमेंट को डिजीलॉकर (DigiLocker) या फिर एमपरिवहन (mParivahan) मोबाइल ऐप में ही डिजीटली दिखाने पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी इन्हे वैध ठहराएंगे यदि दूसरे ऐप में दिखाए तो मान्य नहीं होंगे। 


डिजिटल डॉक्यूमेंट (digital document) : सरकार कर रही है जागरूक

केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी आदेशों के बाद अब सभी प्रदशों में एम परिवहन ऐप और डिजी लॉकर में सेव किए गए परिवहन के डॉक्यूमेंटस् को वैध माना जाएगा। सरकार ने इसे कानूनी मान्यता दे दी है। यहां बता दें कि अभी भी अनेक वाहन चालकों को यह भ्रम है कि ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को मोबाइल के किसी भी ऐप में सेव किया जा सकता है लेकिन इस भ्रम को दूर करने के लिए सरकार की ओर से समाचार पत्रों में बार-बार विज्ञापन के जरिए लोगों को सही जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। 


पुलिस नहीं कर सकेगी परेशान 

केंद्रीय परिवहन विभाग की ओर से आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस को डिजीटली मान्यता प्रदान करने के बाद अब पुलिस आपको इन दस्तावेजों के लिए इनको मूल रूप से दिखाने के लिए बाध्य नहीं कर सकेगी। अगर आप सरकार के नियम के अनुसार अपने डाक्यूमेंट्स डिजी लॉकर या एम परिवहन में दिखाते हैं तो ट्रैफिक पुलिस आपको हार्ड कापी दिखाने के लिए नहीं कहेगी। सरकार के आदेशों के तहत डिजी लॉकर या एम परिवहन मोबाइल ऐप में सेव किए गए आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस वैलिड माने जाएंगे। 


ऑरिजनल डॉक्यूमेंटस की तरह ही मान्य होंगे 

केंद्रीय परिवहन विभाग की ओर से जारी नोटिस के अंतर्गत कहा गया है कि ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की इंफोर्समेंट ब्रांच डिजी लॉकर या एम परिवहन पर उपलब्ध ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी के इलेक्ट्रिक फार्म को वैध मानती है। इसके अलावा नोटिस में यह भी कहा गया है  कि डिजी लॉकर या एम परिवहन पर उपलब्ध ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के इलेक्ट्रिोनिक रिकार्ड को भी इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 के प्रोविजन्स के मुताबिक ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स की तरह ही मान्य होंगे।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us