user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

आयशर प्रो 2059एक्सपी ट्रक: माइलेज और कम्फर्ट का बादशाह

Posted On : 14 May, 2023

जानें, आयशर प्रो 2059एक्सपी ट्रक के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत

भारतीय ट्रक बाजार में सर्वश्रेष्ठ कमर्शियल व्हीकल्स निर्माताओं की सूची में आयशर मोटर्स का नाम प्रमुखता के साथ आता है। यह ब्रांड एलसीवी, एचसीवी, एससीवी, आईसीवी इन सभी सेगमेंट में अलग-अलग कैटेगिरी के ट्रकों का निर्माण करती है। इसके द्वारा निर्मित ट्रकों में एडवांस तकनीकी  स्पेसिफिकेशंस और बेस्ट फीचर्स का प्रयोग किया जाता है। यह कारण है कि आयशर के ट्रक ज्यादा टिकाऊ और ज्यादा कमाऊ होते हैं। इसका एक प्रोडक्ट आयशर प्रो 2059एक्सपी एक बेहतरीन ट्रक है। इसे बिजनेस, माइलेज और कंफर्ट का बादशाह भी कहा जाता है। यह  ट्रक बेस्ट इन क्लास 8 से 10 kmpl माइलेज प्रदान करता है। इस ट्रक का जीवीडब्ल्यू 7490 किलोग्राम और पेलोड कैपेसिटी 3863/ 3550 किलोग्राम है। 4 चक्के का यह शानदार ट्रक शक्तिशाली इंजन और कई यूनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसकी उपयोगिता फ्रूट एंड वेजिटेबल, पार्सल, कूरियर्स, व्हाइट गुड्स, सीमेंट, फिश, एफएमसीजी और इंडस्ट्रीयल गुड्स ट्रांसपोर्टेशन के लिए की जाती है। वर्ष 2023 में इस लोकप्रिय ट्रक की डिमांड लगातार बढ़ रही है। यहां आयशर प्रो 2059एक्सपी ट्रक के बारे इसके स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, माइलेज, कीमत आदि की फुल जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

इंजन टेक्नोलॉजी

आयशर प्रो 2059एक्सपी ट्रक का इंजन 3000 सीसी का दमदार इंजन है। इस इंजन में ई474 4 वॉल्व 3 लीटर सीआरएस टेक्नोलॉजी प्रयोग की गई है जो बेस्ट परफॉर्मेंस देती है। इसकी पावर 120 hp है वहीं यह इंजन 350 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 100 लीटर है। यह डीजल से संचालित ट्रक है।

कंफर्टेबल और वॉक थ्रू केबिन

आयशर प्रो 2059एक्सपी ट्रक की बॉडी कस्टमाइजेबल है। इसमें चेचिस केबिन के साथ आता है। यह डे केबिन के रूप में डिजायन किया गया है। केबिन में ड्राइवर के ज्यादा आराम की सुविधाओं के कारण इसे कंफर्ट का बादशाह भी कहा जाता है। इसमें अधिक स्पेस मिलता है, यह 2 m वॉक थ्रू केबिन है जिसमें आपको 10 डिग्री कूलर का टेंपप्रेचर उपलब्ध होता है। इसमें हाईब्रिड GSLऔर कार के समान गियरशिफ्ट लीवर दिया गया है।

गियरबॉक्स और स्टीयरिंग

आयशर प्रो 2059एक्सपी ट्रक में 5 फारवर्ड और 1 रिवर्स स्पीड का गियरबॉक्स पावर स्टीयरिंग के साथ आता है। इसमें ट्रांसमिशन मैन्युअल  दिया गया है। वहीं इसके इंजन को 310 क्लच के साथ जोड़ा गया है जिससे ट्रक की ड्राइविंग आसान  हो जाती है।

ब्रेक एवं सस्पेंशन

आयशर प्रो 2059एक्सपी ट्रक एयर और पार्किंग ब्रेक्स के साथ आता है। इसमें फ्रंट सस्पेंशन ग्रीस फ्री सेमी एलिप्टिकल लेमिनेटेड लीफ्ज विद शॉक एब्जॉर्बर और रियर सस्पेंशन ग्रीस फ्री सेमी एलिप्टिकल लेमिनेटेड लीफ्ज विद हेल्पर के साथ आता है।

व्हीलबेस और टायर

यह ट्रक 2935 mm व्हीलबेस के साथ आता है। यह हाई बेलेंस ड्राइविंग में मददगार है। आयशर के इस 4 चक्का ट्रक में 8.25x 16- 16 पीआर फ्रंट और रियर टायर आते हैं। इन टायरों की मजबूत पकड़ के लिए इन्हें कॉन्फिगरेशन के साथ फिट किया गया है।

आयशर प्रो 2059एक्सपी के खास फीचर्स

आयशर प्रो 2059एक्सपी ट्रक कई यूनिक और स्पेशल फीचर्स के साथ आता है। ये फीचर्स इसे सबसे बेस्ट ट्रक मॉडल बनाते हैं। इनके कारण ही यह ट्रक बिजनेस, माइलेज, सेफ्टी और कंफर्ट का बादशाह कहलाता है। आप भी यदि इस ट्रक को खरीदते हैं तो इससे होने वाली ज्यादा कमाई के कारण बादशाह कहलाएंगे। इसमें माइलेज को बढ़ाने में सहायक एम बूस्टर और फ्यूल कोचिंग, क्रूज कंट्रोल आदि फीचर्स आते हैं। इनके कारण ही यह शानदार माइलेज प्रदान करता है और ईंधन की बचत करने में एक्सपर्ट है। वहीं इको एवं इको प्लस  इसकी ज्यादा पेलोड कैपेसिटी कलेक्शन के लिए सहायक सिद्ध होते हैं। इस ट्रक में आपको कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इनमें केबिन का 40 प्रतिशत ज्यादा रूफ स्पेस और 75 प्रतिशत अधिक फ्रंट स्पेस, डीआरएल, बाउंड्री प्रोटेक्ट, हैडलैंप, आउटसाइड विजुअलिटी आदि सेफ्टी फीचर्स हैं। इसके अलावा यह ट्रक लाइफ टाइम सपोर्ट, बेस्ट इन क्लास परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

कीमत अफोर्डेबल

आयशर प्रो 2059एक्सपी ट्रक में इतनी सारी विशेषताएं होने के बावजूद इसकी कीमत ग्राहकों के लिए पॉकिट फ्रेंडली है जिसके लिए अतिरिक्त निवेश करने की जरूरत नही होती। यह ट्रक 14.67 लाख से 15.42 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर उपलब्ध हो जाता है। इसकी ऑन रोड प्राइस अलग-अलग राज्यों के शहरों में वहां के आरटीओ के रजिस्ट्रेशन शुल्क आदि अन्य करों के कारण बदल जाती है।

ट्रक जंक्शन पर करें विजिट

आप यदि इस ट्रक को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए ट्रक जंक्शन की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर विजिट करें। यहां एक क्लिक मे आपको पूरी जानकारी हासिल हो जाएगी। आप यहां अन्य ब्रांड के किसी भी कैटेगिरी के ट्रक, टिपर, ट्रेलर, पिकअप, मिनी ट्रक आदि नये या पुराने  मॉडल देख सकते हैं।

वारंटी  

आयशर प्रो 2059एक्सपी ट्रक खरीदने पर कंपनी की ओर से व्हीकल पर 2 साल की अनलिमिटेड km की वारंटी दी जाती है वहीं इसके इंजन और गियरबॉक्स पर 3 साल की अनलिमिटेड km की वारंटी दी गई है।

वेरिएंटस्

आयशर प्रो 2059 एक्सपी ट्रक के दो वेरिएंट आते हैं -

आयशर प्रो 2059एक्सपी ट्रक के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-

सवाल-1. आयशर प्रो 2059एक्सपी ट्रक की पेलोड कैपेसिटी क्या है?
जवाब-यह ट्रक 3863/ 3550 kg पेलोड कैपेसिटी विकल्प में आता है।

सवाल-2. आयशर प्रो 2059एक्सपी ट्रक की जीवीडब्ल्यू क्या है?
जवाब-  आयशर का यह ट्रक 7490 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है।

सवाल-3. आयशर प्रो 2059एक्सपी ट्रक का व्हीलबेस कितना आता है?
जवाब- यह ट्रक 2935 mm व्हीलबेस में आता है।

सवाल-4. आयशर प्रो 2059एक्सपी ट्रक का माइलेज क्या है?
जवाब- इस ट्रक की शानदार माइलेज 8 से 10 kmpl है।

सवाल-5. आयशर प्रो 2059एक्सपी ट्रक की कीमत क्या है?
जवाब- यह ट्रक 14.67 लाख से 15.42 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us