user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : अप्रैल में 27,606 यूनिट सीवी बेचे अशोक लेलैड टोटल कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट : अप्रैल 2024 में 11,900 यूनिट्स बेचे इसुजु मोटर्स ने भारत में पेश किया अपना पहला लाइफस्टाइल पिकअप, जानें कीमत फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज

आयशर प्रो 6028 टी टिपर जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की पूरी जानकारी

Posted On : 19 August, 2022

आयशर प्रो 6028 टी टिपर के फीचर्स, दमदार और शक्तिशाली टिपर की पूरी जानकारी

यदि आपको अपने बिजनेस में वृद्धि करने के लिए टिपर ट्रक खरीदना है तो आप आयशर प्रो 6028 टी टिपर मॉडल चुन सकते हैं। यह एक दमदार और शक्तिशाली टिपर है जो रेत, ब्लू मेटल, सिंचाई कार्य, सड़क निर्माण कार्य आदि कार्यों में बेहतर तरीके से काम करता है। यह टिपर लोडिंग क्षमता और अपनी तकनीकी विशेषताओं के हिसाब से एकदम सही रहेगा। आयशर समूह से आने वाले इस टिपर ट्रक की लुकिंग शानदार है वहीं इसके फीचर्स हर किसी को आकर्षित करने वाले हैं। यह ट्रक 10 टायरों में आता है। इसकी माइलेज अधिक होने के कारण ईंधन किफायती माना जाता है। इसका इंजन पावरफुल है। आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट पर जानते हैं आयशर प्रो 6028 टी टिपर ट्रक की स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, माइलेज, लोडिंग क्षमता और कीमत सहित इसकी फुल जानकारी।

इंजन

आयशर प्रो 6028 टी टिपर का इंजन काफी दमदार है। इस मॉडल में आपको सिलेंडर और  VEDX8 का कॉमन रेल इंजन मिलता है। यह 260 एचपी पावर के साथ है। इसमें बीएस 6 मानक का विकल्प है। यह टिपर1000 एनएम का टार्क 1700 आरपीएम पर जनरेट होता है।

जीवीडब्ल्यू और ग्रेडेबिलिटी

आयशर प्रो6028 टी टिपर की जीवीडब्ल्यू 28000 केजी है। इससे यह ट्रक लोडिंग क्षमता के लिए बेमिसाल माना जाता है। अधिक भार के साथ भी यह टिपर मुश्किल राहों को आसान बना देता है। इसकी ग्रेडेबिलिटी 52 प्रतिशत है। यह शानदार माइलेज प्रदान करता है।

ट्रांसमिशन

आयशर प्रो 6028 टी टिपर ट्रक का ट्रांसमिशन मैन्युअल है। वहीं गियरबॉक्स 9 स्पीड सहित है। क्लिच 430 पुश टाइप, सिंगल ड्राई प्लेट और स्टियरिंग टिल एंड टेलीस्कोपिंग पावर स्टियरिंग है।

व्हीलबेस

आयशर प्रो6028टी टिपर के व्हीलबेस के बारे में बता दें कि यह 7663 एमएम लंबाई, 2590 एमएम चौड़ाई और 3660 एमएम ऊंचाई के साथ 4000 एमएम व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है।

सस्पेंशन

आयशर प्रो6028 टी टिपर के सस्पेंशन के बारे में बता दें कि इसका फ्रंट सस्पेंशन पैराबोलिक सस्पेंशन है और रियर सस्पेंशन बोगी टाइप में आता है। यह देखने में काफी आकर्षक लगता है।

ब्रेक और टायर साइज

आयशर प्रो 6028 टी टिपर में पार्किंग ब्रेक के अलावा एस-कैम ड्युअल लाइन ब्रेक आते हैं। इसके टायरों का साइज 11 x 20 फ्रंट और रियर दोनों इसी साइज में है।

केबिन की मुख्य विशेषताएं

आयशर प्रो 6028 टी टिपर ट्रक का केबिन रॉक बॉडी विकल्प सहित पेश किया गया है। यह केबिन चेसिस के साथ है। यह एवीएसी डे केबिन है। केबिन इंटीरियर बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। इसमें ड्राइवर और कंडक्टर की आरामदायम सीट हैं। एक अतिरिक्त सीट पीछे दी गई है। ड्राइवर सीट एडजस्टेबल और कंफर्ट है। इसे कंपनी ने ग्लोबल केबिन के रूप में डिजायन किया है। इसमें ड्राइवर के लिए निर्माण और माइनिंग सामग्री ढुलाई आदि भारी कार्र्यों को अंजाम देने की सुविधा है। इसके अलावा इस टिपर के केबिन में ड्राइवर के लिए इंटेलीजेंट इनफोरमेशन का सिस्टम दिया गया है।

बैटरी और फ्यूल टैंक क्षमता

आयशर प्रो 6028 टी टिपर की बैटरी 24 वॉल्ट  की है। वहीं इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 220 लीटर एवं डीईएफ टैंक क्षमता 332 लीटर है।

कीमत

आयशर प्रो 6028 टी टिपर की एक्स शोरूम कीमत 35 लाख से 43 लाख रुपये तक है। इसे ग्राहकों की उचित सुविधा और मांग के हिसाब से तय किया गया है।

आयशर प्रो 6028 टी टिपर के वेरिएंट्स

आयशर प्रो 6028टी 20 Cum 
आयशर प्रो6028टी 16 Cum
आयशर प्रो 6028टी 14 Cum

ट्रक जंक्शन विजिट करें 

यहां आपको आयशर प्रो 6028 टी टिपर ट्रक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। यदि और किसी भी ब्रांड के ट्रक के बारे में आपको अधिक जानकारी चाहिए  तो आप ट्रक जंक्शन की वेबसाइट की विजिट करें। ट्रक जंक्शन आपको उन्नत सुविधाओं से भरे कमर्शियल वाहन खरीदने के लिए आपकी राह आसान बना देता है।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us