user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

Auto EVMart सभी कंपनियों के इलेक्ट्रिक वाहन अब एक ही जगह मिलेंगे

Posted On : 14 September, 2021

ग्रेवेज कॉटन (Greaves Cotton) ने खोला ऑटो इलेक्ट्रिक वाहन मार्ट

भारत की जानी-मानी विविध इंजीनियरिंग कंपनी ग्रीव्स कॉटन ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती डिमांड और इसके लिए सरकारी प्रोत्साहन को देखते हुए मल्टी  ब्रांड इलेक्ट्रिक वाहन रिटेल प्लेटफार्म पेश किया है। यह प्लेटफार्म इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए एक ही  जगह मन पसंद किसी भी ब्रांड का वाहन खरीदने की सुविधा प्रदान करेगा। यही नहीं वाहनो के अलावा ईवी के एक्सेसरीज भी ग्राहकों को उपलब्ध रहेंगे। यहां आपको बता रहे हैं, ग्रीव्स  कॉटन की इस  ईवी मार्ट की क्या उपयोगिता है और इस तरह के ऑटो प्लेटफार्म की क्यों जरूरत पड़ रही है?


ऑटो ईवी मार्ट की बंगलौर से होगी शुरूआत

ग्रीव्स कॉटन कंपनी के एमडी और ग्रुप सीईओ नागेश बसावनहली के अनुसार बनाए जा रहे ऑटो ईवी मार्ट ( Auto EVMart ) की शुरूआत बंगलौर से की जाएगी। कंपनी पहले से ही एम्पेयर इलेक्ट्रिक नाम से देश के 400 शहरों में 600 से अधिक स्टोर संचालित कर रही है। ऑटो ईवी मार्ट का काम इससे अलग हट कर होगा। यहां बता दें कि इसमें प्रारंभिक चरण में दो पहिया और तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहन मिलेंगे। इसके अलावा भारत के कई ईवी फ्रेंडली शहरों में कंपनी ऑटो मार्ट खोलेगी। इन ऑटो मार्ट में गाडियों के इलेक्ट्रिक एक्सेसरीज भी उपलब्ध हो सकेंगे। 


तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग 

वर्तमान में भारत सहित पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। केंद्र और सभी राज्य सरकारें भी प्रदेशों में इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन के लिए तरह-तरह की छूट प्रदान कर रही हैं। कई सरकारों ने तो अच्छी-खासी सब्सिडी की घोषणा भी की है। ऐसे में कई कंपनियां ईवी कारोबार में मुनाफे के लिए ईवी प्लेटफार्म शुरू करने जा रही हैं। ग्रीव्स कॉटन ने भी इसी के तहत ईवी मार्ट की शुरूआत की है। 


अन्य ईवी कंपनियों के उत्पाद भी बेचेगा ग्रेवेज कॉटन 

यहां आपको बता दें कि ग्रीव्स  कॉटन ने जो ईवी रिटेल प्लेटफार्म खोला है उसमें ना केवल अपने ईवी ब्रांड एम्पेयर इलेक्ट्रिक के लिए उपलब्ध करवाया है, बल्कि अन्य ईवी कंपनियों के उत्पाद भी इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। वल्र्ड ईवी डे पर मल्टी ब्रांड ईवी रिटेल स्टोर कॉन्सेप्ट को ग्रीव्स कॉटन के एमडी और ग्रुप सीईओ नागेश बसावनहली ने किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि ग्रेवेज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी उपभोक्ताओं स्वच्छ मोबिलिटी सॉल्यूशन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं ऑटो ई मार्ट पारिस्थितिकी संतुलन बनाने की रणनीति का एक हिस्सा है। 


वन स्टॉप शॉप स्थापित होगी 

कंपनी के अनुसार ग्रीव्स इलेक्ट्रिक वाहन  बाजार में एक ओवरऑल दृष्टिकोंण अपनाना चाहती है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखना चाहती है और उपभोक्ताओं के लिए वन स्टॉप शॉप खोलना चाहती है।  वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहनों की  मांग को देखते हुए एक ही छत के नीचे ईवी खरीदने की सुविधा हर कोई चाहता है। ऐसे में ग्रीव्स कॉटन के अलावा अन्य कंपनियां भी इस क्षेत्र में उतर सकती हैं।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us