user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार

ऑटो सेक्टर : इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल 80 फीसदी तक बढऩे की उम्मीद

Posted On : 12 November, 2021

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 56 लाख यूनिट तक पहुंचने की संभावना 

यदि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का सिलसिला इसी तरह से जारी रहा तो आने वाले इस चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल भारत में एक नया रिकार्ड बना सकती है। ऑटो सेक्टर में तेजी  से बदलाव हो रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और इनके उत्पादन को लेकर कई प्रकार के प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। इससे ईवी निर्माता कंपनियों में भी उत्साह का माहौल है। वहीं ईवी चार्जिंग स्टेशनों के लिए व्यापक स्तर पर सरकारी और निजी क्षेत्र की ओर से इंफ्रास्ट्रैक्चर विस्तार का काम चल रहा है। 

यहां बता दें कि ऑटो इंडस्ट्री और सरकार के कमिटमेंट को देखते हुए 2021 के अंत तक पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री 80 प्रतिशत से बढ़ कर 56 लाख यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है। जानते हैं कैसे और क्यों बढ़ रही इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग, ऑटो सेक्टर पर इसका क्या हो रहा है असर?  

80 प्रतिशत तक बढ़ सकती है इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल

दुनियाभर में प्रदूषण को कम करने पर जोर दिया जा रहा है। इसी दिशा में इलेक्ट्रिक वाहनों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि जीरो एमिशन व्हीकल्स का भविष्य बहुत अच्छा रहेगा। हाल ही में यूके सीओपी 26 प्रेसीडेंसी के आग्रह पर ब्लूमबर्ग फिलानथ्रोपिस के साथ साझेदारी में ब्लूमबर्ग एनईएफ (बीएनईएफ) द्वारा एक स्पेशल रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट ‘जीरो-एमिशन व्हीकल्स फैक्टबुक’ के अनुसार 2021 में पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल 80 प्रतिशत बढ़ सकती है। आपको बता दें कि फैक्टबुक में सडक़ परिवहन क्षेत्र (road transport sector) में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है। इसमें ग्लोबल प्योर-जीरो एमिशन प्रोग्रेस का डॉक्यूमेंटेशन किया गया और यह रिपोर्ट बताती है कि जीरो एमिशन व्हीकल्स के लिए भविष्य पहले से कहीं अधिक बेहतर है।

पहली छमाही में तेजी से बढ़ी ईवी सेल 

यहां आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल वर्ष 2019 के बाद तेज गति से बढ़ी है। साल 2021 के पहले छह महीनों में पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (बैटरी इलेक्ट्रिक, प्लग-इन हाइब्रिड और फ्यूल सेल व्हीकल्स सहित) की सेल 2019 की इसी समयावधि की तुलना में 140 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई है, जो ग्लोबल पैसेंजर व्हीकल सेल के सात प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। 

18 प्रतिशत जीरो उत्सर्जन की उम्मीद 

एक सर्वे के अनुसार पैंसेजर इलेक्ट्रिक और डीजल एवं पेट्रोल से संचालित वाहनों का कुल ग्लोबल फ्लीट अब लगभग 1.3 करोड़ है। इनमें से 85 लाख जीरो एमिशन व्हीकल हैं। इसके अलावा इसमें या तो बैटरी इलेक्ट्रिक या फ्यूल आधारित वाहन शामिल हैं। वर्ष 2021 की पहली छमाही में शून्य उत्सर्जन बसों के ग्लोबल फ्लीट में 2019 के बाद से 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2021 के अंत तक सडक़ पर मौजूद सभी म्युनिसिपलिटि बसों में से 18 प्रतिशत जीरो एमिनिशन होने की संभावना है। 

वाहनों के उत्सर्जन कम करने पर रहेगा विशेष ध्यान

यहां यह भी जानकारी देना जरूरी है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन को बढ़ावा देने से उत्सर्जन कम होगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सन्  2070 तक देश को जीरो उत्सर्जन मोड पर लाना है। ईवी निर्माता कंपनियों के नजरिए से भी पता चलता है कि जीरो एमिशन व्हीकल फोरकास्ट पूरे मंडल में उठाए गए हैं। इंटरनेशनल एनर्जी ने 2019 के बाद से ही अपने 2030 बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल बेड़े के फोरकास्ट में सात प्रतिशत की वृद्धि की है। 

इन बातों का भी रखा जा रहा  पूरा ध्यान 

ऑटो सेक्टर में मिल  हे बड़े बदलाव के संकेतों के तहत कई तरह की बातों का पूरा ध्यान इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां भी रख रही हैं। इनमें बैटरी टैक्नॉलॉजी और लागत में सुधार, चार्जिंग बेसिक स्ट्रक्चर का तेजी से रोल-आउट, कस्टमर्स को पेश किए जाने वाले व्हीकल मॉडल की एक सीरिज और लेटेस्ट व्हीकल्स पर उपलब्ध लंबी दूरी और फास्ट चार्जिंग स्पीड शामिल हैं। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us