अब घर ही चेक करें पेट्रोल और डीजल की क्वालिटी, खराब ईंधन पहुंचाता हैं वाहन के इंजन को नुक्सान!
हर दिन पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें अपने बोझ तले सभी को दबा रही है। कमर्शियल हों या आपका खुद का वाहन उसके लिए पेट्रोल-डीजल की आवश्यकता तो होती है। आज देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर और डीजल लगभग 100 रूपये प्रति लीटर पहुंचने ही वाला है। दिन पर दिन बढ़ते इन ईंधन के दामों ने सभी को परेशान किया हुआ है ऐसे में जरा सोचिए यदि इतना महंगा होने के बाद भी आपको प्योर पेट्रोल या डीजल ना मिलें तो आपको कैसा महसूस होगा। आप खुद को ठगा हुआ महसूस करोंगे। इसलिए आज ट्रक जंक्शन आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहा है कि आप कैसे पेट्रोल और डीजल की क्वीलिटी को चेक कर सकते है। इसको आप घर में रहकर भी आसानी से कर सकते है और यह पता लगा सकते हैं कि आपके व्हीकल में पेट्रोल-डीजल मिलावटी है या प्योर।
पेट्रोल और डीजल की क्वालिटी - जानें पॉपुलर टिप्स
1. डीजल की क्वालिटी ऐसे करें चेक
भारत में बड़ी संख्या में हैवी-ड्यूटी कमर्शियल व्हीकल्स का उपयोग किया जाता है। ड्राइवरों को बसों और ट्रकों के लिए हर महीने ईंधन खरीदने के लिए हजारों रूपयें खर्च करने पड़ते है। अब आप भी अपने व्हीकल में डलें डीजल की क्वालिटी को चेक करने के लिए एक साधारण सा परिक्षण कर सकते है। डीजल की क्वालिटी चेक करने के लिए आपको 500 मिलीलीटर का ग्लास जार, एक थर्मामीटर, एक हाइड्रोमीटर (किसी भी पेट्रोल पंप से प्राप्त कर सकते है) और एक एएसटीएम (अमेरिकन सोसाइटी फॉर टेस्टिंग ऑफ मैटेरियल्स) Conversion चार्ट की आवश्यकता होगी।
अब आपको जार का लगभग 3/4 भाग डीजल से भरना है। थर्मामीटर और हाइड्रोमीटर को साथ में डीजल के अंदर डुबोए और इनका माप देखें। इसके बाद यदि डिफरेंस +/-3.0 से अधिक है, तो आप संबंधित उच्च अधिकारियों को उत्पाद के बारे में शिकायत कर सकते हैं।
2. घर करें इस तरह डीजल की क्वालिटी चेक
यदि आप भी अपने घर पर रहकर ही बिना किसी यंत्र के अपने व्हीकल के मौजूद डीजल की क्वालिटी को जांच ना चाहते है तो इसके लिए बस आपको 20 मिनट ही लगेंगे। यह परीक्षण इस बात पर निर्भर करता है कि यदि डीजल एक महीने से ज्यादा समय तक फ्यूल टैंक में पड़ा रहे तो उसका 'ऑक्सीकरण' हो जाता है। इस जांच को करने के लिए आपको केवल एक परीक्षण शीशी, एक नमूना पिपेट और एक ऑक्सीकरण उत्प्रेरक की आवश्यकता होती है। अब आपको इस शीशी में 10 मिलीमीटर डीजल को पिपेट से बाहर निकाल कर इसमें डालना है और इसमें ऑक्सीकरण उत्प्रेरक के अंदर जांच के लिए लगा दें। यदि इसके बाद ये ईंधन पुराना है, तो बीस मिनट के अंदर अंदर काला हो जाएगा।
3. इस तरह करें पेट्रोल की क्वालिटी चेक
जिस प्रकार आप घर में रहकर भी डीजल की क्वालिटी को चेक कर सकते है ठीक इसी प्रकार पेट्रोल की क्वालिटी का भी आप खुद से परिक्षण कर सकते है। इसके लिए आपको केवल बस एक फिल्टर पेपर की आवश्यकता होगी। पेट्रोल की क्वालिटी जांच ने पहले अपने व्हीकल के नोज़ल को अच्छी तरह से साफ कर लें ताकि परिक्षण के दौरान गंदगी का कोई निशान न रहें। अब नोजल से पास फिल्टर पेपर को लाकर पेट्रोल की एक बूंद इस पेपर पर डालें। यदि अब आपकों फिल्टर पेपर पर डार्क पिगमेंट देखते हैं, तो ये पेट्रोल मिलावटी है। जिस पेट्रोल पंप से आपने फ्यूल भरवाया है उस पर आगे की कार्यवाई के लिए उपभोक्ता संरक्षण विभाग से संपर्क करें।
पेट्रोल-डीजल की क्वालिटी चेक करने से जुड़े कुछ FAQ!
Q.1 पेट्रोल की क्वालिटी की जांच कैसे करें?
Ans पेट्रोल की क्वालिटी जाच नें के लिए फिल्टर पेपर पर पेट्रोल की दो बूंद डालें, सूखने पर गहरे रंग का दाग होत है तो पेट्रोल मिलावटी है।
Q.2 डीजल की क्वालिटी की जांच कैसे करें?
Ans डीजल की क्वालिटी जांच ने के लिए एक परीक्षण शीशी, एक नमूना पिपेट और एक ऑक्सीकरण उत्प्रेरक को लें। अब आपको इस शीशी में 10 मिलीमीटर डीजल को पिपेट से बाहर निकालर इसमें डालना है और इसमें ऑक्सीकरण उत्प्रेरक के अंदर जांच के लिए लगा दें। यदि इसके बाद ये ईंधन पुराना है, तो बीस मिनट के अंदर अंदर काला हो जाएगा।
Q.3 डीजल की क्वालिटी की जांच करने के लिए कितने फ्यूल की आवश्यकता होती है?
Ans डीजल की क्वालिटी की जांच करने के लिए आपको केवल 10 मिलीमीटर डीजल की आवश्यकता होती है।
Q.4 पेट्रोल की क्वालिटी की जांच करने के लिए कितने फ्यूल की जरूरत होती है?
Ans पेट्रोल की क्वालिटी की जांच करने के लिए आपको केवल 2 से तीन बुंद पेट्रोल की जरूरत होती है।
ट्रक जंक्शन हमेशा ही आप तक भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से आप तक पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट की खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महेंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते है तो आप ट्रक जंक्शन बेवसाइट के जरिए मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT