user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार

कैसे शुरू करें ट्रांसपोर्ट व्यवसाय, जानें, इसकी पूरी जानकारी

Posted On : 20 December, 2022

लोडिंग या पैसेंजर ट्रांसपोर्ट में कोई एक विकल्प चुनें

जिंदगी में अगर कुछ बड़ा करना है तो ट्रांसपोर्ट व्यवसाय सबसे उत्तम है। यह बिजनेस आपको मालामाल कर सकता है। ट्रांसपोर्ट बिजनेस में आपको कम से कम चार चक्के  (Four Wheeler) का ट्रक (Truck), पिकअप (Pickup),मिनी ट्रक, टैंपो , थ्री व्हीलर (Three Wheeler), टैक्सी या बस आदि की जरूरत होती है। भारत में दो तरह से सड़क ट्रांसपोर्ट चलता है। पैसेंजर और लगेज लोडिंग ट्रांसपोर्ट। इन दोनों प्रकार के व्यवसायों के लिए अच्छा इंवेस्टमेंट करना होगा। वहीं ट्रांसपोर्ट कंपनी अथवा ट्यूर एजेंसी का कार्यालय खोलना पड़ेगा जहां गाडियों की पार्किंग के लिए पर्याप्त खुली जगह हो। लोडिंग ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में आपको ग्राहकों की डिमांड के अनुसार सामान सही जगह पर डिलीवर करना होता है वहीं यात्री वाहनों के ट्रांसपोर्ट के लिए एक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाना रहता है। आपको इन दोनो प्रकार के बिजनेस में से कोई एक विकल्प चुनना है। यहां दोनों ही प्रकार के बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी ट्रक जंक्शन पर इस आर्टिकल में दी जा रही है। इसे ध्यान से पढें और शेयर करें।

कैसे शुरू करें अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी

सबसे पहले आपको ट्रांसपोर्ट कंपनी के बारे में बता दें, यह काम आप शुरू करना चाहते हैं तो परिवहन विभाग में इसके लिए पंजीयन कराना होगा। इसके लिए 1000 रूपये का लगभग शुल्क लगता है। इसमें आपको उद्योग आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जीएसटी नंबर आदि दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके बाद आपको एक वाहन की जरूरत होगी। यह वाहन आपके बिजनेस के प्रकार के आधार पर खरीदना होगा। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय शुरू करने के लिए केंद्र सरकार 70 से 80 फीसदी तक की सबि्सडी प्रदान करती है। आप सरकार की योजनाओं का लाभ  उठाते हुए यह व्यवसाय टेंशन फ्री होकर करें।

कोल्ड चेन ट्रांसपोर्ट सर्विस में है ज्यादा कमाई

ट्रासपोर्ट व्यवसाय के अंतर्गत कोल्ड चेन बिजनेस एक ऐसा विकल्प है जहां आपको खूब पैसा मिल सकता है। इसमें कंटेनर या बड़े ट्रक की जरूरत होती है। ऐसा सामान जो जल्दी खराब होने के कारण फटाफट डिलीवर करना होता है उसके लिए आप अपने वाहन को अन्य ट्रांसपोर्ट कंपनी में भी लगा सकते हैं या अपनी खुद की ट्रांसपोर्ट कंपनी स्थापित कर लें। इसके अलावा आप अपने ट्रक से लॉजिसि्टक्स ट्रांसपोर्टेशन का काम करते हैं तो इसमें भी जबर्दस्त कमाई है।

पैसेंजर व्हीकल से ट्रांसपोर्ट में है भारी प्रोफिट

अब यदि आप पैसेंजर व्हीकल के जरिए ट्रांसपोर्ट बिजनेस करना चाहते हैं तो इसमें भी आपको लाभ ही लाभ है। इसके लिए आप थ्री व्हीलर ऑटो रिक्शा से लेकर मिनी बस या पूरी बस खरीद कर यह व्यवसाय कर सकते हैं। बड़े स्तर पर ट्रांसपोर्ट करने के लिए परिवहन विभाग से अपनी ट्रांसपोर्ट सर्विस को रजिस्टर्ड कराएं। ट्रांसपोर्ट विभाग से परमिशन मिलने के बाद आप यह व्यवसाय आसानी से कर पाएंगे। आजकल लोग अपने परिवार और फ्रेंडस के साथ कहीं ना कहीं घूमने जाते रहते हैं। इन्हे ट्यूर एजेंसी या ट्रांसपोर्ट सर्विस कंपनी से संपर्क करना होता है। ऐसे में आजकल की आधुनिक सुविधाओं से युक्त कोच बस या अन्य ट्यूरिस्ट व्हीकल आपके इस व्यवसाय में अच्छा प्रोफिट दे सकता है।  

ट्रांसपोर्ट कंपनी को टैक्सी किराए पर देकर कमाएं

यदि आपके पास बजट की कमी है और खुद की ट्रांसपोर्ट कंपनी नहीं शुरू कर सकते हैं तो अपने वाहन को किराए पर दूसरी ट्रांसपोर्ट कंपनी को किराये पर दे सकते हैं। इससे भी आपको अच्छी आमदनी होगी। एक टैक्सी से ज्यादा हों तो और भी ज्यादा कमाई होगी।

ट्रांसपोर्ट बिजनेस के स्थायी फायदे

ट्रांसपोर्ट व्यवसाय करने के कई ऐसे फायदे भी हैं जो आपके लिए परमानेंट लाभ बन जाते हैं। इनमें सबसे पहला तो यही है कि एक बार आपने इस परपज से कोई गाडी खरीद ली तो इससे लगातार आमदनी होती रहेगी। इसके बल पर आप दूसरी गाडी भी आसान किश्तों पर खरीद लेंगे। वहीं ट्रांसपोर्ट कंपिनयों में 24 घंटे काम होता है। आपको दिनरात कमाई होगी। आप ट्रांसपोर्ट बिजनेस चलाते हैं तो शहर में आपकी नई पहचान बनेगी जो आपके बिजनेस को बढ़ाने में नेटवर्क का काम करती है।

इन नियमों का करें पालन, नहीं होगी दिक्कत

ट्रांसपोर्ट कंपनी में कई तरह की बाधाएं और परेशानियां आ सकती हैं। यदि आपका वाहन कोई सामान लोड करके कहीं जा रहा है तो पुलिस रोकती है। वहीं आरटीओ विभाग भी चेकिंग करता है। ऐसे में चालक के पास ना सिर्फ वाहन सभी पूरे कागजात होने चाहिए बलि्क संबंधित ट्रांसपोर्ट कंपनी की ओर से दिए गए चालान, डिलीवरी रसीद आदि भी साथ होना जरूरी है। इसके अलावा गाडी को ओवरलोड करके नहीं चलें, यातायात के सभी नियमों की पालना करें। नशे में वाहन नहीं चलाएं ये ऐसी चीजें हैं जो आपका पैसा बचाती हैं। वहीं इससे ड्राइवर की सुरक्षा भी जुड़ृी होती है।  

कंक्ल्यूजन : ट्रांसपोर्ट व्यवसाय आज के दौर में सबसे ज्यादा प्रोफिट देने वाला बिजनेस है। इसके लिए चौपहिया वाहन से बड़े ट्रक या पैसेंजर व्हीकल की जरूरत होती है। एक बार यह व्यवसाय शुरू कर दिया तो फिर पीछे मुडकर देखने की जरूरत नहीं पड़ती। यह बिजनेस छोटे से शहर से लेकर महानगरों में खूब फल-फूल रहा है।

आपको बता दें ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आपने भी हमसे जुड़ने का मन बना लिया है तो आप हमसे हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us