user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

भारत की पहली बैटरी स्टोरेज गीगा फैक्ट्री होगी शुरू, ईवी चार्जिंग होगी सस्ती

Posted On : 27 March, 2024

बैटरी स्टोरेज गीगा फैक्ट्री से सस्ती होगी ईवी चार्जिंग, होंगे और भी फायदे

गुडइनफ एनर्जी ने जम्मू और कश्मीर में भारत की पहली बैटरी ऊर्जा स्टोरेज गीगा फैक्ट्री लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी ने घोषणा की है कि अक्टूबर 2024 तक वह भारत की पहली बैटरी स्टोरेज गीगा फैक्ट्री का परिचालन शुरू कर देगी। बताया जा रहा है कि इस कदम से सालाना 5 मिलियन टन से ज्यादा होने वाले कार्बन उत्सर्जन को कम किया जाना है। वर्ष 2070 तक जीरो कार्बन एमिशन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कंपनी का यह कदम बेहद सहायक साबित हो सकता है। बता दें कि कार्बन एमिशन में होने वाली यह कटौती भारतीय रेलवे के 4 मिलियन टन वार्षिक कार्बन कटौती के लक्ष्य के बराबर है। इससे इस गीगा फैक्ट्री के महत्व को समझा जा सकता है। 

सौर और पवन ऊर्जा को दिया जा रहा है बढ़ावा

बता दें कि देश में सौर ऊर्जा और पवन एवं जल से उत्पादित ऊर्जा के संरक्षण के लिए बड़ी बैटरी स्टोरेज की आवश्यकता देखी जा सकती है। रॉयटर्स के संस्थापक आकाश कौशिक ने बताया कि 18.07 मिलियन डॉलर के शुरुआती निवेश से 7 GWH के शुरुआती प्लांट को 2027 तक 3 बिलियन रुपये का निवेश कर इसकी ऊर्जा क्षमता को 20 GWH तक बढ़ा दिया जाएगा। भारत के इन मौजूदा परियोजनाओ की मदद से 178 गीगावॉट से 2030 तक 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि सरकार विभिन्न नवीकरणीय स्रोतों से ऊर्जा के संग्रहण और उसके उपयोग को बढ़ाने के लगातार निवेश को प्रोत्साहन दे रही है। साथ ही 452 मिलियन डॉलर का वित्तीय बजट इस क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए रखा गया है। 

ईवी चार्जिंग होगी सस्ती

जम्मू में शुरू हुई भारत की पहली बैटरी स्टोरेज गीगा फैक्ट्री की शुरुआत से देश में ऊर्जा संग्रहण को बल मिलेगा। बता दें कि सरकार द्वारा ऊर्जा उत्पादन की लागत को कम करने पर लगातार बल दिया जा रहा है। गीगा फैक्ट्री शुरू होने से इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग भी सस्ती होगी। इस फैक्ट्री से देश के विभिन्न चार्जिंग स्टेशनों तक ऊर्जा की सप्लाई की जा सकेगी।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शामिनी ट्रकपिकअपटेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us