user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार

इसुजु की कमर्शियल पिकअप ट्रक डी-मैक्स रेंज अप्रैल से एक लाख रुपए महंगा

Posted On : 06 March, 2021

कमर्शियल पिकअप डी-मैक्स रेगुलर कैब और डी-मैक्स एस-सीएबी की कीमतों में वृद्धि की घोषणा

यूटिलिटी वाहन निर्माता कंपनी इसुजु मोटर्स इंडिया ने अपनी कमर्शियल पिकअप रेंज डी-मैक्स रेगुलर कैब और डी-मैक्स एस-सीएबी की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि 1 अप्रैल से दोनों वाहनों की कीमतों में 1 लाख रुपए की वृद्धि करेगा। कंपनी जनवरी 2021 में भी इन दोनों वाहनों की कीमतों में 10 हजार रुपए की वृद्धि की थी। कमर्शियल पिकअप रेंज डी-मैक्स रेगुलर कैब और डी-मैक्स एस-सीएबी की कीमतों में वृद्धि के पीछे उत्पादन, परिवहन और परिचालन लागत को बढऩा बताया गया है। वर्तमान में वर्तमान में, डी-मैक्स रेगुलर कैब की कीमतें 8.72 लाख और डी-मैक्स एस-कैब की कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू होती हैं। कंपनी ने बताया कि इससे पहले जनवरी 2021 में बढ़ती इनपुट और वितरण लागत के कारण दोनों मॉडलों की कीमतों में 10 हजार रुपए की वृद्धि की गई थी। यहां आपकों बता दें कि इसुजु कमर्शियल पिकअप रेंज के अलावा पर्सनल व्हीकल सेगमेंट में एक सात सीटर एसयूवी इसुजु एमयू-एक्स और लाइफ स्टाइल और एडवेंचर पिकअप इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस भी बेचती है।

 

लागत बढऩे से वाहनों की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी

कच्चे माल की कीमतों में तेजी के कारण साल 2021 में वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं। इसुजु मोटर्स इंडिया ने पिकअप डी-मैक्स रेग्यूलर कैब और डी-मैक्स एस-कैब की पहली बार कीमत 1 जनवरी से 10 हजार रुपए बढ़ाई थी। अब अप्रैल से एक लाख रुपए बढ़ाने की घोषणा की है। जर्मन लक्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू भी भारत में अपनी पूरी मॉडल रेंज की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की वृद्धि कर चुका है। मारुति सुजुकी इंडिया, रेनो इंडिया, होंडा कार्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और फोर्ड इंडिया सहित अन्य ऑटोमोबाइल निर्माताओं ने भी कीमतें बढ़ा दी हैं। कीमतों में वृद्धि का मुख्य कारण स्टील जैसे रॉ मैटेरियल की कीमतें लगातार बढऩा है।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us