user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

वाहन बेचते समय रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगी ज्यादा कीमत

Posted On : 24 April, 2024

वाहन बेचते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी मुंह मांगी कीमत

अगर आप अपना पुराना वाहन बेचकर नया वाहन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आपको अपने पुराने वाहन की बिक्री पर मुंह मांगी कीमत मिल सके। ताकि उसकी जगह पर नया वाहन खरीदने पर आपके ऊपर ज्यादा आर्थिक दवाब न पड़े। दरअसल ज्यादातर लोग अपने पुराने वाहन को बेचकर मिली हुई रकम को नए वाहन खरीदने में लगाते हैं। कई बार उम्मीद के मुताबिक पुरानी वाहन की अच्छी कीमत नहीं मिलती है, और लोगों को नई गाड़ी खरीदने में दिक्कत आती है। इस पोस्ट में हम आपको पुरानी गाड़ी बेचने के बारे में 5 जरूरी टिप्स साझा कर रहे हैं ताकि आपको अपने वाहन की बिक्री पर मुंह मांगी कीमत मिलने की संभावना और बढ़ जाए।  

वाहन की रिपेयरिंग

जब भी कोई खरीददार आपका व्हीकल देखने आता है तो सबसे पहले वो वाहन का लुक ही देखता है। इसके बाद वो वाहन के इंटीरियर फीचर्स पर नजर डालता है। इसलिए गाड़ी की डेटिंग, पेंटिंग सही रखें और एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर लुक का भी ध्यान रखें। अगर इन दोनों चीजों में किसी भी प्रकार की खराबी दिखती है तो बायर आपके मन मुताबिक़ कीमत नहीं देगा। वाहन की बॉडी पर डेंट, स्क्रैच, पंक्चर टायर, उखड़ा हुआ पेंट आदि दूर कर लें क्योंकि ये दिक्कतें सबसे ज्यादा आसानी से नजर में आ जाती है। 

सर्विसिंग हिस्ट्री करें शेयर

अपने जिस वाहन को बेचने के लिए आप बायर को दिखाते हैं उस वाहन का सर्विसिंग रिकॉर्ड भी आपके पास होना जरूरी है। ये बहुत ही मामूली सी बात लगती है लेकिन जब आप बायर को वाहन का सर्विसिंग रिकॉर्ड दिखाएंगे तो बायर का भरोसा बढ़ जाएगा। सर्विसिंग रिकॉर्ड से ये बात प्रूफ हो जाती है कि आपने अपनी गाड़ी को अच्छे से मेनटेन किया है और हमेशा समय से इसकी सर्विसिंग भी करवाई है। इस प्रकार आप अपनी गाड़ी के लिए ज्यादा अच्छी कीमत की डिमांड कर सकते हैं।

पेपर वर्क कंप्लीट रखें

वाहन के लिए जितना जरूरी उसका रखरखाव होता है, उतना ही जरूरी उसका पेपर वर्क भी होता है। बिना अच्छा पेपर वर्क वाला वाहन कोई भी खरीदना नहीं चाहता। इंश्योरेंस, पॉल्यूशन, पेंडिंग चालान आदि  कंप्लीट रखें। इससे आपका बायर निश्चिन्त होकर आपका वाहन खरीदेगा। 

टेस्ट ड्राइव ऑफर करें

बायर को हमेशा अपने वाहन की टेस्ट ड्राइव ऑफर करें। इससे बायर को आपके वाहन की सही कंडीशन पता चल जाएगी। अगर आपकी गाड़ी अच्छी कंडीशन में है तो बायर आपको अच्छी कीमत देगा। वाहन की हैंडलिंग, ब्रेक सस्पेंशन आदि की कंडीशन अच्छी होना बेहद आवश्यक है। इससे आप आसानी से अपनी वाहन की अच्छी कीमत प्राप्त कर सकते हैं।  

ऑनलाइन डील करें

अगर आप किसी अच्छे ऐप या वाहन खरीद बिक्री साइट पर अपनी गाड़ियों की लिस्टिंग करते हैं तो इससे आप आसानी से अच्छी डील प्राप्त कर पाएंगे। ट्रक जंक्शन एप एक ऐसा ही प्लेटफार्म है जहां आप अपने कमर्शियल वाहनों जैसे ट्रक, पिकअप आदि लिस्ट कर पाएंगे और संभावित खरीददार आपके वाहनों पर यदि अभिरुचि लेता है तो आप उनसे बातचीत करते हुए डील कर सकते हैं। ट्रक जंक्शन एप के माध्यम से यह काम बेहद आसानी से किया जा सकता है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us