user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई 2021 में बेचे 42 हजार 983 व्हीकल्स

Posted On : 03 August, 2021

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई 2021: यूटिलिटी वाहनों की सेल 91 प्रतिशत से अधिक हुई 

आटो सेक्टर में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी का भी जवाब नहीं है। इस कंपनी की सेल स्पीड जुलाई 2021 में खासी तेज रही। इसके परिणामस्वरूप कंपनी ने 31 दिनों में 42 हजार 983 गाडियां सेल कर दीं। आपको बता दें कि देश भर में महिंद्र एंड महिंद्रा लिमिटेड कंपनी के 90 प्रतिशत से अधिक डीलरशिप और वर्कशॉप्स चालू हैं।  एक्टिविटीज के मामले पर कंपनी ने शानदार बढ़त हासिल की है। इसी के चलते सेल रफ्तार तेज हुई। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के पैसेंजर व्हीकल्स की सेल जुलाई 2021 में लगभग दोगुनी होकर 21,046 यूूनिट रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने विगत वर्ष के इसी माह यानि जुलाई में 11, 025 यूनिट्स बेची थी।  माह जुलाई 2021 में महिंद्रा के पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स ( commercial vehicles ) की कुल ऑटो बिक्री 42, 983 रही। इसमें एक्सपोर्ट व्हीकल्स भी शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि अंडर रिव्यू पीरियड में उसके यूटिलिटी वाहनों की सेल 91 प्रतिशत से बढ कर 20, 797  यूनिट रही जो गत वर्ष की समान अवधि में 10, 893 यूनिट थी। इसके अलावा इस साल जुलाई में एमएंडएम की कारों और वैन की सेल 249 यूनिट रही है। यह एक साल पहले इसी महीने यानि जुलाई में 127  यूनिट थी। 

कैसे बढ़ी सेल रफ्तार

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड कंपनी की सेल स्पीड कैसे बढी? इस संबंध में कंपनी के सीईओ विजय नाकरा ने कहा कि ‘‘अब देश भर में हमारे 90 प्रतिशत से अधिक डीलरशिप और वर्कशॉप्स चालू हैं। हमने एक्टिविटीज के स्तर पर और पूछताछ में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है। इसी के चलते कंपनी की आश्चर्यजनक सेल बढी है।  एक अन्य बयान में एमएंडएम ने कहा है कि उसके ट्रैक्टर ( Tractor ) की सेल जुलाई 2021 में सात प्रतिशत बढ कर 27, 229 यूनिट रही, यह पिछले साल जुलाई के महीने में 25, 402 यूनिट थी। इस दौरान ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री में पांच फीसदी  की वृद्धि हुई है।  

महिंद्रा ट्रक सहित सभी वाहन मानकों के अनुरूप

भारत में कमर्शियल वाहनों के प्रसिद्ध निर्माता के रूप में महिंद्रा ट्रक ( Mahindra Truck ) और बस डिवीजन को जाना जाता है, जिसका मुख्यालय पुणे के चिंचवड़ में है। इसे 2005 में नवीस्टार इंटरनेशनल यूएसए और भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के संयुक्त उद्यम के रूप में बनाया गया था। बाद में इसे महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में मिला दिया गया और एक अलग इकाई बन गई। यह उच्च-प्रदर्शन वाले ट्रक, टिपर, ट्रैक्टर, पिकअप ट्रक और 3-व्हीलर्स, ट्रांजिट मिक्सर और बसों के निर्माण में माहिर है। कंपनी पहले से ही बीएस-6 मानकों के अनुरूप है। इसी के अनुरूप वाहनों का उत्पादन शुरू कर दिया है।
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us