user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार

जानें क्या है महिंद्रा की "गेट मोर माइलेज या गिव ट्रक बैक योजना"

Posted On : 24 January, 2022

महिंद्रा ने बीएस-6 ट्रकों की पूरी श्रृंखला के लिए की गारंटी की घोषणा

ऑटोमोबाइल सेक्टर में बदलते व्यापारिक मानदंडो के चलते अब वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियां भी अधिक माइलेज की गारंटी  दे रही हैं। इसी तर्ज पर महिंद्रा कंपनी के ट्रक और बस डिवीजन ने गेट मोर माइलेज या गिव बैक ट्रक योजना की घोषणा की है। महिंद्रा समूह की यह योजना उसकी बिजनेस एफिसिएंसी को दर्शाती है वहीं ग्राहकों में अपनी कंपनी के प्रति और अधिक विश्वास जमाने के लिए है। बता दें कि महिंद्रा समूह के हिस्से महिंद्रा ट्रक एंड बस डिवीजन ने सोमवार को अपने बीएस-6 ट्रकों की पूरी श्रृंखला के लिए गारंटी की घोषणा की है। एमबीटी 3.5 से 55 टन तक के ट्रकों की पूरी श्रृंखला प्रदान करता है। इसमें एचसीवी ब्लाजो एक्स, आईवीसी फुरियो और एलसीवी फ्यूरियो 7  और जयो रेंज शामिल हैं। आइए जानते हैं महिंद्रा की गेट मोर माइलेज या गिव ट्रक बैक योजना क्या है? 

वर्ष 2016 में ब्लाजो ट्रकों पर दी थी गारंटी 

बता दें कि महिंद्रा समूह की माइलेज गारंटी गेट मोर माइलेज ऑर गिव द ट्रक बैक योजना पूर्व में 2016 में क्चड्डद्य5श ट्रकों पर पेश गई थी। वहीं अब यह योजना बीएस-6 ट्रकों की पूरी रेंज एचसीवी, आईसीवी और एलसीवी पर लागू होगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ऑटोमोटिव ) विजय नाकरा ने कहा है कि ट्रकों की श्रेणीमें गेट मोर माइलेज या गिव बैक ट्रक गारंटी हल्के, मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहन (HCV) उद्योग के लिए एक एतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि यह महिंद्रा की तकनीकी रूप से उन्नत,श्रेणी- अग्रणी उत्पादों को बनाने की क्षमता में कंपनी के ग्राहकों के विश्वास की पुष्टि करेगा और सेगमेंट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए भारतीय सीवी उद्योग के लिए उच्च मानक स्थापित करेगा। 

महिंद्रा बीएस -6 ट्रक की नई सीरिज बढ़त बनाएगी 

यहां बता दें कि महिंद्रा समूह की माइलेज गारंटी गेट मोर माइलेज ऑर गिव द ट्रक बैक योजना के कारण इस प्रतिस्पर्धा के दौर में भी लाभ के साथ महिंद्रा बीएस-6 रेंज कंपनी को बढ़त प्रदान करेगी। कंपनी ने कहा है कि नई रेंज में फ्यूल स्मार्ट टेक्नॉलॉजी के साथ 7.2 लीटर एम पावर इंजन और एमडीआई टेक इंजन (आईएलसीवी ) शामिल हैं। इस तथ्य को देखते हुए कि ईंधन एक ट्रांसपोर्टर की परिचालन लागत 60 प्रतिशत से अधिक का एक प्रमुख घटक है। 

लागत कम करने में मिलेगी मदद 

बता दें कि महिंद्रा समूह की गेट मोर माइलेज ऑर गिव द ट्रक बैक योजना  से ट्रकों की स्वामित्व की लागत में कमी आएगी। इसका अनुभव कंपनी को वर्ष 2016 में पेश गई इसी योजना के कारण हुआ है। तब एक भी ट्रक वापस नहीं आया। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के व्यापार प्रमुख  जलज गुप्ता ने कहा है कि पहले के सभी नये परिचय ब्लैजो एक्स, फ्यूरियो आईसीवी रेंज और फ्यूरियो 7 ने उच्च ईंधन दिया है। 

सेवा गारंटी की पेशकश 

महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह का हिस्सा एमबीटी अपने ग्राहकों के लिए ट्रक के तेजी से टर्नराउंड की गारंटी के माध्यम से उच्च अपटाइम सुनिश्चित करने के लिए एक सेवा गारंटी की पेशकश कर रहा है, फिर चाहे वह राजमार्ग पर हो या डीलरशिप कार्यशाला में। उन्होंने यह भी कहा कि अत्याधुनिक आईमैक्स टेलीमैटिक्स तकनीकी ट्रांसपोर्टर को अपने ट्रकों पर दूर से मजबूत नियंत्रण प्रदान करके स्वामित्व की लागत को कम करने में मदद कर रही है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us