user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

मारुति सुजुकी इको कार्गो टेंपो ट्रैवलर: करें हर सामान फिट, ईको कार्गो सुपरहिट

Posted On : 07 January, 2023

जानें, मारुति सुजुकी इको कार्गो टेंपो ट्रैवलर की संपूर्ण जानकारी 

पिछले कई वर्षों से भारत में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कंपनी कमर्शियल व्हीकल निर्माताओं में अपनी खास पहचान कायम कर चुकी है। यह कंपनी ग्राहकों की जरूरतों और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ईको फ्रेंडली वाणिजि्यक वाहन के एक से बढ़ कर एक शानदार मॉडल पेश करती है। इसके कमर्शियल वाहन लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी और अपडेशन के साथ आपको देखने को मिलते हैं। हाल ही इस कंपनी ने मारुति सुजुकी ईको टैंपो ट्रैवलर (Maruti Suzuki Eeco Tempo Traveller) 2023 सीवी मार्केट में पेश किया है। यह कार्गो टैंपो ट्रैवलर 4 सिलेंडर वाले जीबी 12 इंजन के साथ आता है। इसका इंजन 72 एचपी पावर प्रदान करता है। मारुति सुजुकी ईको कार्गो टैंपो ट्रैवलर (Tempo Traveller) की जीवीडब्ल्यू 1510 केजी है। चार चक्के (Four Wheeler) का यह शानदार कार्गो वाहन एससीवी (SCV) सेगमेंट में शामिल है। इसकी माइलेज शानदार है। आप भी यदि मारुति सुजुकी ईको कॉर्गो टैंपो ट्रैवलर को खरीद कर ट्रक व्यवसाय शुरू करने जा रहे हैं, तो इसके स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत आदि के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए हमारे ट्रक जंक्शन पर बने रहें।

मारुति सुजुकी ईको कार्गो सुपरहिट क्यों?

मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर की स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो वास्तव में यह एक सुपरहिट कार्गो वाहन  है। इसकी लोडिंग क्षमता और इंजन परफोर्मेंस को लेकर कंपनी की टैगलाइन भी है- करे हर सामान फिट, ईको कार्गो है सुपरहिट।  इस कार्गो गाडी की  पेलोड केपेसिटी 920 किलोग्राम है। यह टैंपो ट्रैवलर 2350 एमएम व्हीलबेस के साथ पेश किया गया है। 1196 CC के पावरफुल इंजन के दम पर मारुति सुजुकी ईको कार्गो टैंपो ट्रैवलर ऊबड़-खाबड़ रास्तों को भी आसानी से पार कर सकता है। इसकी माइलेज 16.20 केएम है। अधिक माइलेज होने से ये वाहन ईंधन की बचत कर आपकी इनकम को डबल करता है और समयबद्ध तरीके से सामान की डिलीवरी भी करता है। इसके ईंधन टैंक की क्षमता 65 लीटर है। यह गाडी सीएनजी और पेट्रोल दोनो विकल्प में आती है। इसे कंपनी ने बेहतरीन ढंग से डिजायन किया है। वहीं इसमें वहीं इसमें mac person strut फ्रंट सस्पेंशन और रियर सस्पेंशन के साथ है।   

स्टीयरिंग और गियरबॉक्स

मारुति सुजुकी ईको कार्गो टैंपो ट्रैलवर में 5 स्पीड गियर वाले गियरबॉक्स के साथ स्टीयरिंग देखने को मिलता है। इसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

टायर और ब्रेक्स

मारुति सुजुकी ईको कार्गो टैंपो ट्रैवलर में फ्रंट टायर 155 आर 13 और रियर टायर भी इसी साइज में आते हैं। इस गाडी में पार्किंग ब्रेक के अलावा डिस्क् और ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इससे यह फिसलन वाले रास्तों में दुर्घटना से बचाती है।

केबिन में हैं कई शानदार फीचर्स

मारुति सुजुकी ईको कार्गो टैंपो ट्रैवलर का केबिन सेफ्टी कार्गो केबिन है, जो बॉक्स बॉडी के साथ आता है। यह सीएनजी डे केबिन के रूप में निर्मित है। इसमें ग्रेट हैंडलिंग सिस्टम के अलावा ड्राइवर इंफोर्मेशन डिस्प्ले है। मारुति सुजुकी ईको कार्गो टैंपो ट्रैवलर ड्राइवर की एडजस्टेबल सीट के अलावा 1 पैसेंजर सीट भी आपको देखने को मिलती है। कुल मिला कर कहां जाए तो यह केबिन एक कंफर्टेबल केबिन है।

अफोर्डेबल प्राइस

मारुति सुजुकी ईको कार्गो की एक्स शोरूम कीमत 5.73 लाख रुपये से 6.10 लाख रुपये है। इतनी सारी स्पेसिफिकेशंस और बेहतरीन फीचर्स के बाद भी इसकी यह कीमत सुविधाजनक और ग्राहकों के बजट के अनुकूल ही कही जाएगी।

मारुति सुजुकी ईको कार्गो टैंपो ट्रैवलर के वेरिएंटस

मारुति सुजुकी ईको  कार्गो टैंपो ट्रैवलर के तीन वेरिएंट आते हैं, जिनमें 
मारुति सुजुकी ईको कार्गो पेट्रोल (Maruti Suzuki Eeco Cargo Petrol Tempo Traveller)
मारुति सुजुकी ईको कार्गो सीएनजी एसी (Maruti Suzuki Eeco Cargo CNG AC Tempo Traveller)
मारुति सुजुकी कार्गो सीएनजी  (Maruti Suzuki Eeco Cargo CNG Tempo Traveller)

मारुति सुजुकी ईको कार्गो टैंपो ट्रैवलर के बारे में अक्सर पूछे जाने सवाल -

सवाल-1. मारुति सुजुकी ईको कार्गो टैंपो ट्रैवलर की पेलोड केपेसिटी क्या है?
जवाब-  मारुति सुजुकी के इस टेंपो ट्रैवलर की पेलोड केपेसिटी 920 किलोग्राम है।

सवाल-2. मारुति सुजुकी ईको कार्गो टैंपो ट्रैवलर की जीवीडब्ल्यू क्या है?
जवाब- मारुति सुजुकी ईको कार्गो टैंपो ट्रैवलर का 1510 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है।

सवाल-3.  मारुति सुजुकी ईको कार्गो टैंपो ट्रैवलर की माइलेज क्या है?
जवाब-  कंपनी ने अपने इस टेंपो ट्रैवलर के साथ 16.20 kmpl का शानदार माइलेज देने का दावा किया है।

सवाल-4. मारुति सुजुकी ईको कार्गो टैंपो ट्रैवलर का व्हीलबेस क्या है?
जवाब-  मारुति के इस टैंपो ट्रैवलर को  2350 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

सवाल- 5. मारुति सुजुकी ईको कार्गो टैंपो ट्रैवलर में ब्रेक सिस्टम?
जवाब-  इस टेंपो ट्रैवलर में आपको पार्किंग ब्रेक के साथ डिस्क् और ड्रम ब्रेक भी देखने को मिलते हैं।

सवाल- 6. मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर का प्राइस 2023?
जवाब- भारत में मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर की एक्स शोरूम कीमत 5.73 लाख रुपये से 6.10 लाख रुपये रखी गई है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us