user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार

मारुति सुजुकी ने घटाई ईको वैन एंबुलेंस की कीमत, अब 88 हजार रुपए सस्ती मिलेगी

Posted On : 21 June, 2021

जीएसटी में कमी का असर, नई कीमतें 30 सितंबर तक रहेंगी प्रभावी

जीएसटी दर में कमी के बाद मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने ईको वैन के एंबुलेेंस संस्करण की कीमतों में कटौती की है। ईको वैन एंबुलेंस अब 88 हजार रुपए सस्ती मिलेगी। मारुति ईको एंबुलेंस की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 16 हजार रुपए होगी। आपको बता दें कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में सरकार ने एम्बुलेंस पर जीएसटी दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया है। वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने 14 जून को कोविड संबंधित 18 उत्पादों की आपूर्ति के मामले में जीएसटी दर में कमी को अधिसूचित किया था। इसमें हैंड सैनिटाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर, परीक्षण किट, एम्बुलेंस और थर्मामीटर शामिल हैं।


घटी कीमतें 30 सितंबर तक लागू रहेंगी

मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जीएसटी में कटौती के अनुसार, ईको एम्बुलेंस की एक्स-शोरूम कीमत में कमी की गई है। राजधानी दिल्ली में इसकी संशोधित कीमत 6 लाख 16 हजार 875 रुपए होगी। यह कीमत अधिसूचना की तारीख 14 जून से प्रभावी हो गई है। एम्बुलेंस की घटी हुई कीमत 30 सितंबर, 2021 तक लागू रहेगी।


मारुति सुजुकी ईको के खास फीचर्स

  • मल्टी पर्पस व्हीकल (एमपीवी) सेगमेंट में मारुति सुजुकी ईको सबसे किफायती वाहन है। 
  • मारुति ईको एमपीवी पैसेंजर, एम्बुलेंस और कार्गो संस्करण में बेची जाती है। 
  • मारुति ईको पेट्रोल और सीएनजी इंजन विकल्प में भी उपलब्ध है। 
  • मारुति सुजुकी ईको के बीएस 6 सीएनजी मॉडल को पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था वहीं कार्गो वैरिएंट को 2015 में लाया गया था। 
  • मारुति ईको में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 72 बीएचपी की पॉवर और 98 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता 
  • सीएनजी इंजन 46 बीएचपी पॉवर और 85 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है।
  • मारुति ईको में रिवर्स पार्किंग सिस्टम, स्पीड लिमिटिंग डिवाइस, साइड इम्पैक्ट बीम, रिफ्लेक्टर स्ट्रिप, एयरबैग, एबीएस-ईबीडी और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
  • मारुति सुजुकी ईको देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है। पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स में मौजूद इसकी लंबाई 3,675 एमएम, चौड़ाई 1,475 एमएम और ऊंचाई 1,800 एमएम की है। इसका व्हीलबेस 2,350 एमएम और बूट स्पेस 400 लीटर का है।


एंबुलेंस के अलावा इन उत्पादों पर जीएसटी में कटौती

जीएसटी काउंसिल की 44वीं मीटिंग पिछले दिनों आयोजित की गई थी। इसमें रेमडेसिविर पर जीएसटी की दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया। ब्लैक फंगस की दवा Tocilizumab, Amphotericin B दवाइयों पर जीएसटी को पूरी तरह माफ कर दिया गया। मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन के लिए जीएसटी की दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा यह दर BiPAP  मशीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर पर लागू होगी। कोविड टेस्टिंग किट, हैंड सैनिटाइजर, टेम्परेचर चेक इक्विपमेंट्स पर जीएसटी को घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us