वाहन चालक को मिलेंगे ऐसे रूट जहां नहीं मारने होंगे ज्यादा ब्रेक, ट्रैफिक की मिलेगी सटीक जानकारी
Google Maps हर वाहन चालक के लिए एक जरुरी और उपयोगी फीचर बना हुआ है। गूगल ने हाल ही में गूगल मैप्स ऐप को नए अपडेट के साथ लांच करने की घोषणा की है। कंपनी ने इस ऐप में नेविगेशन प्लानिंग को पहले से बेहतर करने का वायदा किया है। जिसके तहत बेहतर स्ट्रीट व्यू, बेहतर नेविगेशन रूट सहित कई नए फीचर्स आने वाले महीनों में मिलने वाले हैं। इस अपडेट की खास बात यह है की गूगल के इस नए अपडेट फीचर्स से आप अपने गाडी के फ्यूल कंजम्पशन को कम कर सकते है।
मैप आपको वही रूट सजेस्ट करेगा, जहां आपको ब्रेक लगाने की जरूरत कम पड़ेगी
गूगल मैप्स के अपडेटेड के बाद मैप आपको वही रूट सजेस्ट करेगा, जहां आपको ब्रेक लगाने की जरूरत कम पड़ेगी। गूगल मैप का नया अपडेट नेविगेशन प्लानिंग को बेहतर करने का काम करेगा। ऐसे में आपकी यात्रा आसान होगी और आपकी फ्यूल भी बचेगा। अब गूगल मैप मशीन लर्निंग के कैलकुलेशन से आपको रोड ग्रेड और ट्रैफिक फ्लो और आपकी यात्रा की दूरी आदि सब का आंकलन करके आपके लिए बेस्ट रूट सजेस्ट करेगा।
स्ट्रीट मैप अपडेट होने का पैदल राहगीरों को मिलेगा फायदा
गूगल पैदल चलने वाले लोगों की सुविधा के लिए भी अपने स्ट्रीट मैप्स को भी अपडेट कर रहा है, ताकि पैदल चलने वाले लोगो को भी बेस्ट रूट को सजेस्ट कर सके। अपडेट के बाद यह फुटपाथ और सडक़ की चौड़ाई भी दिखाएगा, जिससे न सिर्फ पैदल चलने वालों को बल्कि दिव्यांग लोगों को भी मदद मिल सकेगी। मैप में दिया गया लाइव व्यू फीचर अब मुश्किल स्ट्रीट साइन्स के साथ-साथ कुछ बिल्डिंग के इनडोर नेविगेशन को भी दिखाएगा।
सामान्य से कम या ज्यादा भीड़ की भी मिलेगी जानकारी
गूगल ने अपने live Busyness फीचर को भी बेहतर बनाने के लिए इसे अपडेट करेगा। इसमें यूजर्स को बताया जाएगा कि कौन से इलाके में अभी सामान्य से कम या ज्यादा भीड़ बनी हुई है। गूगल के अनुसार वो इन फीचर्स को अलग अलग फेज में रोल आउट करेगा। हालांकि कंपनी ने बताया कि फ्यूल एफिशिएंसी और एरिया बिजीनेस फीचर ग्लोबल लेवल पर जारी किया जायेगा, भारत में इन फीचर्स की अवेलेबिलिटी पर फिलहाल गूगल ने कुछ नहीं बताया है।
रूट पर चेक प्वाइंट और रुकावट का चलेगा पता
आपको बता दें कि पिछले साल कोविड-19 महामारी आने के बाद गूगल ने मैप को जरूरी जानकारी के अनुसार अपडेट किया था। यह फीचर लोकल ट्रांसिट एजेंसी के जरिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की स्थिति के बारे में जानकारी भेजने का काम करता है। इसके अलावा कोविड से जुड़े उस राज्य के नियम की जानकारी भी देता है। नए फीचर के जरिए चुने हुए रूट पर चेक प्वाइंट व रुकावट का पता चलता है। यूजर को इसके अलर्ट डायरेक्शन स्क्रीन पर दिखाई देंगे। साथ ही एक और फीचर जो अस्पतालों या कोविड-19 केंद्रों की यात्रा करने वाले लोगों के लिए है, यह उन्हें उनकी पात्रता को वैरिफाई करने और सुविधा दिशा-निर्देशों के बारे बताता है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।