user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

पोर्टर कंपनी की ओमेगा सेकी के साथ साझेदारी इलेक्ट्रिक-कार्गो थ्री व्हीलर्स

Posted On : 30 September, 2022

ओएसएम कंपनी 5,000 से ज्यादा ई-कार्गो थ्री व्हीलर्स करेगी तैनात 

देश में ईको फ्रेंडली कार्र्गो इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स  के इस्तेमाल की बयार तेजी से बहने लगी है। ये वाहन अंतिम मील की डिलीवरी के लिए एकदम उपयुक्त और कम लागत में अधिक माइलेज देने के कारण लॉजिस्टिक्स कंपनियों की पहली पसंद बन रहे हैं। हाल ही देश की सबसे बड़ी इंट्रासिटी लॉजिस्टिक्स कंपनी पोर्टर के साथ इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के अंतर्गत ओमेगा सेकी मोबिलिटी पोर्टर को 2023 के अंत तक 5,000 से अधिक इलेक्ट्रिक कार्गो  वाहनों की तैनातगी करेगी। इन दोनों कंपनियों के बीच हुए इस समझौते से देश के पर्यावरण की स्थिरता और मजबूत होने की संभावना है। वहीं पोर्टर के बेड़े का विस्तार होगा। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको पोर्टर और ओमेगा सेकी मोबिलिटी के मध्य पार्टनरशिप से होने वाले लाभ और बिजनेस विस्तार के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। 

साझेदारी पर क्या बोले ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक ? 

ओमगा सेकी मोबिलिटी और पोर्टर के बीच ई-कार्गो थ्री व्हीलर तैनात करने की इस साझेदारी पर ओएसएम संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा कि हमें पोर्टर जैसे प्रसिद्ध ब्रांड के साथ सहयोग करने की खुशी है, जो लास्ट माइल लॉजिस्टिक्स बाजार में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। रेज+ एक मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कार्गो, पोर्टर के डिलीवरी फ्लीट ट्रांसफार्मेशन में योगदान देगा।
 
देश के 20 शहरों में  OSM ईवी फ्लीट संचालित
 
यहां बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स क्रांति को गति देने के लिए विद्युतीकरण की खोज में प्रमुख खिलाड़ी बन गई है।  यह कंपनी दिल्ली-एनसीआर में व्यापक तौर पर मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं के साथ दोपहिया और तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा अब 4 व्हीलर्स ईवी का भी निर्माण करेगी। कंपनी का दावा है कि वह अपने पोर्टफोलियो का शीघ्र विस्तार करेगी। इस क्रम में पुणे में स्थित इसके फेसिलिटी सेंटर का भी विस्तार होगा। वर्तमान में यह कंपनी देश के 20 मेगा सिटी में अपना बेड़ा संचालित कर रही है। इससे प्रति माह 10 लाख किमी से कंपनी को आर्थिक गति अर्जित हो रही है। अब देश सबसे बड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनी पोर्टर के साथ इसकी साझेदारी हुई है। इससे अंतिम मील की डिलीवरी सेवाओं में निखार आएगा और बेड़े का उपयोग और इसकी उत्पादकता बढ़ेगी। 

क्या कहते हैं पोर्टर के सह संस्थापक और सीओओ ? 

पोर्टर के सह संस्थापक और सीओओ उत्तम डिग्गा ने कहा है कि ईवीएस के लिए बाजार में उत्सुकता बढ़ गई है। बाजार के अग्रणी के रूप में हम इस जिज्ञासा को पालने और अपने ग्राहकों के लिए एक उचित समाधान खोजने की उम्मीद कर रहे हैं। ऑटो उद्योग में उनकी विशेषज्ञता के साथ हम लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को प्रोत्साहित करने में सक्षम होंगे। 

यह है ओएसएम और पोर्टर की साझेदारी का उद्देश्य 

बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक क्रांति जैसे-जैसे तेज हो रही है वैसे-वैसे लास्ट मील डिलीवरी की मांग बढ़ रही है। इसकी मुख्य वजह कोरोना महामारी के बाद उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या ऑनलाइन की खरीदारी में विश्वास करने लगी है। इसे पूरा करने के लिए ईवी निर्माता और लॉजिस्टिक्स कंपनियां एक दूसरे के करीब आ रही हैं। कंपनी के अनुसार ओमेगा सेकी मोबिलिटी भी समाज को जोडऩे में विश्वास रखती है। इसी उद्देश्य को लेकर ओएसएम ने पोर्टर के साथ साझेदारी की है। कंपनी का फोकस ईको फ्रेंडली, सुरक्षित और कंजेशन फ्री  मोबिलिटी के साथ प्रदूषण रहित वातावरण तैयार करने पर रहेगा। 

जानें, ओमेगा सेकी मोबिलिटी के बारे में 

बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी भार में एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। कंपनी का पहला वाहन- रेज + फरीदाबाद, हरियाणा में अपनी निर्माण सुविधा में स्वेदेशी रूप में डिजायन और विकसित किया गया था। इसके बाद कंपनी ने फरवरी 2020 में ऑटो एक्सपो में इसे लांच किया था। रेज+ को भारत का पहला इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री व्हीलर होने का गौरव मिला था। कोविड काल में इस कंपनी ने एक रेफ्रिजरेटेड व्हीकल रेज + फॉस्ट भी लांच किया था। इसी तरह ओमेगा सेकी मोबिलिटी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। लॉजिस्टिक्स कंपनी पोर्टर के साथ इसकी साझेदारी इसी दिशा में कदम है। 
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us