user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार

पियाजियो ने जम्मू-कश्मीर में पहले इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम का किया शुभारंभ

Posted On : 08 February, 2022

पियाजियो ने जम्मू-कश्मीर में पेश की इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी सीरीज

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग और प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में चल रहे सरकार के प्रयासों को सफल बनाने के लिए ऑटो कंपनियां ईवी निर्माण में पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं। बता दें कि पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने जम्मू-कश्मीर में देश में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम का शुभारंभ कर दिया है। कंपनी के इस शोरूम का विधिवत उद्घाटन जम्मू के मेयर चंद्रमोहन ने किया। इस अवसर पर पियाजियो व्हीकल्स लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रमुख खुशवीर शर्मा, डीलर प्रिंसीपल इरफान अंसारी, सीओओ सैयद शुजात सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जम्मू में कंपनी का यह अपनी तरह का पहला  ईवी एक्सपीरियंस सेंटर है। आइए, जानते हैं पियाजियो के ईवी शोरूम खुलने से ग्राहकों और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों पर क्या असर पडऩे वाला है। 

पियाजियो के नये इलेक्ट्रिक वाहन जयपुर में भी रहेंगे उपलब्ध

बता दें कि पियाजियो व्हीकल्स लिमिटेड ने जम्मू में जो इलेक्ट्रिक वाहनों का शोरूम शुरू किया है उसमें शामिल उत्पादों को कंपनी ने राजस्थान के जयपुर शहर में भी ग्राहकों के लिए नये आउटलेट पर उपलब्ध करवाने की सुविधा प्रदान की है। कंपनी के ईवी शोरूम उद्घाटन के अवसर पर जम्मू के मेयर चंद्रमोहन ने कहा कि आज पियाजियो वाहन प्राइवेट लिमिटेड के इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम का शुभारंभ करते हुए उन्हे बहुत खुशी हो रही है। कंपनी ने जम्मू स्मार्ट सिटी सब्सिडी नीति के प्रभावी होने के साथ-साथ ग्राहकों के को शिफ्ट करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन प्रदान करना महत्वपूर्ण है। 

जम्मू सरकार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को देगी बढ़ावा 

बता दें कि पियाजियो की ओर से जम्मू में खोले गए इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम का उद्घाटन करते हुए जम्मू के मेयर चंद्रमोहन ने कहा कि जम्मू स्मार्ट सिटी सब्सिडी नीति प्रभावी होने के साथ ही ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन विकल्प प्रदान करना भी महत्वपूर्ण है। सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सब्सिडी प्रदान कर इसको बढ़ावा देगी। 

जानें, पियाजियो व्हीकल्स कंपनी के बारे में 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पियाजियो एक इतालवी मोटर वाहन निर्माता है। यह वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रंखला पेश कर रहा है। इसका मुख्यालय इटली के पोंतेडेरा में है। इस कंपनी के संस्थापक रिनाल्डो पियाजियो ने 24 जनवरी को की थी। 

पियाजियो के थ्री व्हीलर्स की विशेषताएं 

यहां बता दें कि पियाजियो थ्री व्हीलर्स मैन्युफैक्चरिंग में लीडरशिप की भूमिका में है। यह सबसे कुशल और प्रभावी वाहन तैयार करता है। यह ग्राहकों के लिए अधिक विश्वसनीय है। पियाजियो वाणिज्यिक का मुख्य उद्देश्य हर उपयोगकर्ता की जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ वाहन प्रदान करना है। वे वाणिज्यिक वाहनों की एक प्रभावी श्रृंखला पेश करते हैं। इनमें उच्च भार क्षमता वाले वाहन काम्पैक्ट वाहन, पर्यावरण अनुकूलता वाले वाहन शामिल हैं। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us