user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार

पियाजियो व्हीकल ने सिटी लिंक पोर्टल के साथ मिलाया हाथ

Posted On : 26 November, 2021

थिंक ग्रीन थिंक ईवी की पहल को दिया जाएगा बढ़ावा

इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड और सेल बढऩे से इन वाहनों की निर्माता कंपनियों की ओर से कई नए फैसले लिए जा रहे हैं। बता दें कि पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने ईवी कारोबार को बढ़ाने के लिए सिटी लिंक प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की
है। इसी के साथ सिटी लिंक अपना नेटवर्क का विस्तार कर रहा है।

पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के ईवीपी-सीवी बिजनेस साजू नायर ने कहा है कि पियाजियो आपे इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज उपलब्ध करवा कर सिटी लिंक पोर्टल की थिंक ग्रीन थिंक ईवी पहल में योगदान करने पर गर्व महसूस कर रहा है। पियाजियो ऐप 30 लाख से अधिक संतुष्ट ग्राहक के साथ बढ़ते हुए भारत में इलेक्ट्रिक वाहन विस्तार को और बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यहां जानते हैं पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. की इलेक्ट्रिक बिजनेस वृद्धि के लिए सिटी लिंक पोर्टल प्रा. लि. के साथ हुए समझौते की मुख्य बातें क्या-क्या हैं और इससे पियाजियो को आगे क्या फायदा होने वाला है।

बैटरी चार्जिंग सहित कई समाधानों में मिलेगी सहूलियत

पियाजियो व्हीकल्स प्रा.लि. का सिटी लिंक पोर्टल के साथ हुआ करार इलेक्ट्रिक कारोबार संबंधी कई प्रकार की समस्याओं का समाधान करेगा। पियाजियो व्हीकल्स अपनी विस्तृत ईवी श्रृंखला के विभिन्न प्रकार के चार्जिंग समाधानों के साथ ग्राहकों की कई प्रकार की आवश्यकताओं के लिए उपयुक्त है। जैसे कि स्वैपेबल के साथ ही फिक्स्ड बैटरी के लिए समाधान प्रस्तुत करना, अपनी नवीन तकनीक से सिटी लिंक को भी इस समझौते से अपने ग्राहकों को स्थायी, कुशल एवं कम परिचालन लागत वाले सामान वितरण समाधान प्रदान  करने में आसानी रहेगी। 

समझौते से उत्साहित सिटी लिंक के सह संस्थापक और कार्यकारी अधिशासी अधिकारी पुनीत प्रकाश का कहना है कि जिम्मेदारी से बढऩे औरअपने सभी ग्राहकों, विक्रेता भागीदारों एवं ड्राइवरों के लिए मूल्य लाने के लिए संकल्प लेने के पश्चात पियाजियो के साथ यह समझौता बहुत महत्वपूर्ण है। उनका यह भी कहना था कि लांच के समय हमने  कई सौ  इलेक्ट्रिक वाहनों का अनुमान लगाया गया था, पियाजियो के साथ हमें इस वित्तीय वर्ष में अपनी ईवी रेंज को कई गुना बढ़ाने का विश्वास है। सिटी लिंक आश्वस्त है कि पर्यावरण के अनुकूल होने के अलावा ईवीएस से आरओआई चलाने और मौजूदा विकल्पों के मुकाबले वितरण लागत कम की जा सकती है।

पियाजियो ने गत वर्ष 50 से अधिक डीलर जोड़े

यहां बता दें कि अपने इलेक्ट्रिक व्यवसाय के विस्तार के तहत पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ( Piaggio Vehicles Private Limited ) पिछले साल 50 से अधिक डीलरों को जोड़ चुका है।

पियाजियो इंडिया ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की बिक्री बढ़ाई

यहां बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कारोबार को बढ़ाने के लिए पियाजियो इंडिया ने केरल के तिरुवनंतपुरम और कोझीकोड शहरों में अपनी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर आपे E सिटी को लांच किया था।  यह देश की पहली इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर है जिसे कंपनी ने पहले कोच्चि में लांच किया था। अब इसकी बिक्री को भारत के दूसरे शहरों में भी बढ़ाना शुरू कर दिया है। यह देश की पहली ई ऑटो थी जो स्वैपेबल बैटरी तकनीक के साथ बनाई गई थी। केरल में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है। इसकी मुख्य विशेषता यह है कि बिजली ये चलने के कारण इसमें प्रदूषण की कोई गुंजाइश नही है। यह ऑटो ना तो कोई आवाज करती है और ना ही वाइब्रेट करती है। इसमे पूरा डिजीटल कलस्टर दिया गया है। इसके अलावा एडवांस्ड लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। यही नहीं आपे सिटी थ्री व्हीलर में बैटरी स्वैप का भी विकल्प है।
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram- https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us