पियाजियो आपे ई-सिटी और आपे ई-एक्स्ट्रा का होगा निर्यात
पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने फिलीपींस में अपने आपे इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को पेश करने की घोषणा की है। इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन का विनिर्माण महाराष्ट्र के बारामती स्थित कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में होगा और इन्हें फिलीपींस को निर्यात किए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पियाजियो आपे ई-सिटी और आपे ई-एक्स्ट्रा Sun Mobility’s की एडवांस बैटरी-स्वैपिंग टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले इलेक्ट्रिक वाहन है।
फिलीपींस का पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर Apé Electrics होगा और अंतिम-मील की गतिशीलता और स्मॉल कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री पर लक्षित होगा। उन्हें Rusco Motors की सहायक कंपनी फिलीपीनरिमेक्स के माध्यम से बेचा जाना है।
पीवीपीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रेफी ने कहा, “2019 में, हमने भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर पेश किया था। अब 2023 में, हम फिलीपींस में इस सेगमेंट में पहले मूवर्स बनकर खुश हैं। उन्होंने आगे कहा कि, पियाजियो व्हीकल्स के लिए फिलीपींस में प्रवेश करना दुनिया भर में ईवीएस को अपनाने में तेजी लाना होगा और बेहतर पर्यावरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।” उन्होंने इसके बाद कहा, “हम बाजार में निर्यात की भारी संभावनाएं देखते हैं और इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में सार्थक सहयोग करने की इच्छा भी रखते हैं।”
सन मोबिलिटी के सह-संस्थापक और कार्यकारी निदेशक अजय गोयल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, Sun Mobility भारत में टू व्हीलर और थ्री व्हीलर व्हीकल्स की बैटरी बदलने में अग्रणी है और इसने देशभर के 18 शहरों में लगभग 300 स्वैप पॉइंट स्थापित किए हैं। अब तक 68 मिलियन किलोमीटर और 3.7 मिलियन स्वैप की पावरिंग कर दी गई है। उन्होंने आगे कहा, हम पियाजियो के साथ अपने सहयोग को और मजबूत करके खुश हैं क्योंकि हम फिलीपींस में अपनी साझेदारी का विस्तार करने जा रहे हैं। हम स्मार्ट, किफायती, शहरी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के दृष्टिकोण को साझा करते आए हैं और पहले फिलीपींस और शेष दक्षिण पूर्व एशिया में संयुक्त रूप से हमारे Solution को आगे तक बढ़ाने में इच्छुक हैं।
पियाजियो आपे ई सिटी ऑटो रिक्शा
पियाजियो के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में आपको 7.5 Kwh बैटरी द्वारा संचालित एक मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में सिंगल चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाती है। पियाजियो के इस ई ऑटो रिक्शा की पेलोड कैपेसिटी 390 किलोग्राम है और इसका कर्ब वेट 389 किलोग्राम है। आपे ई सिटी ऑटो रिक्शा 689 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में ड्राइवर सीट के अलावा 3 पैसेंजर के लिए कंफर्टेबल सीट्स देखने को मिल जाती है। कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को 1920 mm व्हीलबेस में निर्मित किया है। पियाजियो आपे ई सिटी ऑटो रिक्शा Handle Bar Type स्टीयरिंग के साथ Constant Mesh 2 Stage Reduction With Integrated Differential Constant ट्रांसमिशन में आता है। इसमें पार्किंग ब्रेक के साथ Drum ब्रेक्स देखने को मिलते है।
पियाजियो आपे ई एक्स्ट्रा थ्री व्हीलर
पियाजियो का यह इलेक्ट्रिक व्हीकल एक कार्गो थ्री व्हीलर है, जिसमें 8 Kwh बैटरी द्वारा संचालित एक मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। पियाजियो आपे ई एक्स्ट्रा थ्री व्हीलर सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इस लोड़िंग थ्री व्हीलर की पेलोड क्षमता 506 किलोग्राम है और इसका जीवीडब्ल्यू 975 किलोग्राम है। इस थ्री व्हीलर में केवल ड्राइवर के लिए ही सीट दी गई है। कंपनी ने इस व्हीकल को 2100 mm व्हीलबेस में निर्मित किया है। पियाजियो का यह इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर Handle Bar Type स्टीयरिंग के साथ PT gear with differential (Integral) ट्रांसमिशन में आता है। इस व्हीकल में आपको पार्किंग ब्रेक के साथ Drum brake hydraulically actuated ब्रेक्स भी देखने को मिल जाते हैं।
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, टिपर, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT