user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार

पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी पुणे में शुरू करेगी इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी

Posted On : 13 May, 2022

पीएमआई 300 करोड़ का करेगी निवेश, प्लांट में ई- कमर्शियल व्हीकल बनेंगे 

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती मांग और बिक्री को देखते हुए कई इलेक्ट्रिक कंपनियां नये संयंत्र लगाने के लिए निवेश कर रही हैं। हाल ही पीएमआई मोबिलिटी ने पुणे में इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल निर्माण की फैसिलिटी संचालन के लिए करीब 300 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। पीएमआई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी यह फेसिलिटी पुणे के चाकन में देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को चालू करने के लिए करीब 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यहां बता दें कि इलेक्ट्रिक बसों के साथ-साथ अन्य पर्यावरण के अनुकूल वाणिज्यिक वाहन बनाने की क्षमता होगी। यह जल्द ही शुरू हो सकती है। पीएमआई ग्रुप की निदेशक मानवी जैन के अनुसार पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी अगले एक से डेढ़ वर्ष के भीतर इस प्लांट को शुरू कर देगी। यहां आपको ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में पीएमआई की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है, इसे अवश्य पढ़ें। 

पीएमआई इंटरसिटी बसें और ट्रक करेगी लांच 

इलेेक्ट्रिक व्हीकल्स निर्माता कंपनी पीएमआई का दावा है कि वह पुणे में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी को शुरू कर वहां इंटरसिटी बसें और इलेक्ट्रिक ट्रकों का निर्माण करेगी। पीएमआई की डायरेक्टर मानवी जैन का कहना है कि हमारे पास धारूहेड़ा में प्रतिदिन आठ बसें बनाने की क्षमता है, जो देश में सबसे बड़ी है। आगे बढ़ते हुए हम इंटरसिटी बसें और इलेक्ट्रिक ट्रक (Electric Truck) लांच करना चाहते हैं। हमें स्केलेबिलिटी की जरूरत है, जो अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रैक्चर है। हम 33 एकड़ में दूसरी इकाई का निर्माण कर रहे हैं, जो धारूहेड़ा के आकार के दोगुना से भी अधिक होगी। 

पीएमआई इलेक्ट्रो और फोटोन इंडिया का संयुक्त उद्यम  

यहां बता दें कि पीएमआई इलेक्ट्रो और फोटोन इंडिया का संयुक्त उद्यम है। इसमें इन दोनों का क्रमश: 70-30 प्रतिशत का हिस्सा है। हाल ही पीएमआई इलेक्ट्रो ने अपनी एक परियोजना के पहले चरण को पूरा करने के लिए करीब 300 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया है। वहीं प्रारंभिक निवेश आंतरिक संसाधनों का उपयोग करके प्रवर्तकों द्वारा किया जाएगा। अतिरिक्त संसाधन जुटाने के लिए भारत स्थित वित्तीय निवेशकों के साथ बातचीत जारी है। Beiqi Foton परियोजना में भी एक प्रोद्योगिकी भागीदार है। 

चाकन में प्रति वर्ष होगा 2500 सीवी का निर्माण 

यहां आपको बता दें कि पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी पुणे के चाकन में जो फेसिलिटी शुरू करने के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है, उसके चालू होने के बाद इसमें प्रतिवर्ष लगभग 2500 वाणिज्यिक वाहनों का उत्पादन होने लगेगा। यह निर्माण की प्रारंभिक क्षमता होगी। कंपनी ने दावा किया है कि इस उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर मामूली फाइन ट्यूनिंग के साथ और बिना किसी कैपेक्स के बढ़ा कर 3500 यूनिट प्रति वर्ष कर दिया जाएगा। 

चाकन में ई- कमर्शियल वाहनों के उत्पादन पर रहेगा फोकस 

बता दें कि पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी कंपनी की ओर से पुणे स्थित चाकन में प्रस्तावित फैसिलिटी में इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों के निर्माण पर ही ज्यादा फोकस रहेगा। इस संबंध में कंपनी का कहना है कि सरकार की ओर से इसे नीतिगत समर्थन मिला है। कंपनी अपने बुनियादी ढांचे को चार्ज कर चुकी है और परियोजना पर प्रारंभिक काम शुरू हो गया है। कंपनी का सपना अंतरिक्ष की अपार संभावनाओं को भी तलाशना और इनका दोहन करने का है। 

ट्रक बाजार का आकार बसों से सात गुना बड़ा 

पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी ग्रुप का अनुमान है कि अगले 3 वर्षों में ई- बसों की मांग लगभग 300,000 इकाई होने की संभावना है वहीं ट्रक बाजार का आकार बसों से सात गुना बड़ा है। सुनिश्चित करने के लिए और विशेष रूप से अंतिम मील डिलीवरी पर केंद्रित छोटे वाणिज्यिक वाहन खंड में इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया है। पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में बसों के अलावा कमर्शियल वाहनों के बाजार में भी पर्याप्त अवसर होंगे। इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी मध्यम आकार के इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों के लिए भी एफएमसीजी कंपनियों की काफी मांग है। बता दें कि पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी इस वित्तीय वर्ष में 1300 बसों की डिलीवरी करने पर विचार कर रही है। इसके लिए विभिन्न राज्य सरकारों से ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और ओडिसा सहित 14 राज्यों में 22 डिपो हैं। 

जानें,पीएमआई इलेक्ट्रो कंपनी के बारे में 

यहां बता दें पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शून्य उत्सर्जन वाहनों की निर्माता कंपनी है। इसकी Beiqi Foton Motors, चाइना के साथ तकनीकी साझेदारी है। यह कंपनी दुनिया में सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माताओं में प्रमुख है। इसने अब तक 7 मिलियन से अधिक कमर्शियल व्हीकल्स बेचे हैं। पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड भारत में हाल ही 12 मीटर प्योर इलेक्ट्रिक बस लांच की है। इसके यह कंपनी जल्द ही वाणिज्यिक वाहनों के तहत इलेक्ट्रिक ट्रकों के निर्माण की भी योजना बनाई है। कंपनी का मुख्यालय धारूहेड़ा, हरियाणा में है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us