user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : अप्रैल में 27,606 यूनिट सीवी बेचे अशोक लेलैड टोटल कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट : अप्रैल 2024 में 11,900 यूनिट्स बेचे इसुजु मोटर्स ने भारत में पेश किया अपना पहला लाइफस्टाइल पिकअप, जानें कीमत फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज

राजहंस डिलीवरी वैन: 1000 वॉट की पावरफुल मोटर का बेस्ट 3 व्हीलर

Posted On : 18 March, 2023

जानें, इसके स्पसिफिकेशंस, फीचर्स सहित फुल जानकारी

भारतीय ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में छोटे स्तर पर माल की डिलीवरी करने वाले कमर्शियल वाहनों में थ्री व्हीलर की हर समय जरूरत बनी रहती है। वहीं लोडिंग उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सबसे सुगम और कम लागत के साथ काम करता है। राजहंस ब्रांड की थ्री व्हीलर डिलीवरी वैन 1000 वॉट की शक्तिशाली मोटर के साथ आती है। इसका लोडिंग एरिया पूरी तरह से कवर्ड आता है। इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स आते हैं वहीं इसकी अधिकतम स्पीड 25 kmph है। इस थ्री व्हीलर में बैटरी Convertor- Axiom 20 amp के साथ आती है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको राजहंस डिलीवरी वैन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत आदि के साथ इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।

राजहंस डिलीवरी वैन क्यों है सबसे अलग ?

राजहंस डिलीवरी वैन एक बेस्ट कार्गो थ्री व्हीलर है। समयबद्ध आपूर्ति में इस वाहन का कोई जवाब नहीं है। इसके सभी स्पेसिफिकेशंस इसका माइलेज और कार्य क्षमता बढ़ाने में सहायक हैं जो इस प्रकार हैं-:

  • यह थ्री व्हीलर आधुनिक तकनीक के साथ निर्मित किया गया है।
  • इसमें हैवी ड्यूटी फ्रंट शॉक एब्जार्बर्स फ्रंट सस्पेंशन एवं रियर सस्पेंशन शॉकर के साथ आता है।
  • यह कम मेंटीनेंस लागत और ईंधन की बचत करने वाला थ्री व्हीलर है।
  • राजहंस डिलीवरी वैन में ड्राइवर इंफोर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम Speedometer- Digital with memory के रूप में आता है।
  • यह डिलीवरी वैन शानदार ब्रेक के साथ आती है जो फिसलन से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाते हैं।
  • इस थ्री व्हीलर में फ्रंट और रियर टायर 3.75- 12 साइज दिए गए हैं। टायर सीएट कंपनी के आते हैं।

केबिन

राजहंस डिलीवरी वैन का केबिन ओपन है। इसमें ड्राइवर को लैग और हैड रेस्ट के लिए काफी स्पेस मिलता है। ड्राइवर सीट एडजस्टेबल है। सीटिंग केपिसिटी केवल ड्राइवर के लिए है। इसका केबिन कंफर्टेबल है।

गियर की नहीं है जरूरत

राजहंस डिलीवरी वैन में बेहतरीन ट्रांसमिशन और एक्स्ट्रा क्लच होने के कारण गियर की जरूरत नहीं पड़ती।

राजहंस डिलीवरी वैन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल इस प्रकार हैं-:

सवाल-1. राजहंस डिलीवरी वैन किस तरह के फ्यूल का लोडिंग वाहन है?
जवाब- यह वैन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर है जो बैटरी द्वारा संचालित है।

सवाल-2. राजहंस डिलीवरी वैन में इंजन की जगह क्या इस्तेमाल किया गया है?
जवाब- राजहंस के इस डिलीवरी वैन में 1,000 वॉट की पावरफुल मोटर है।

सवाल-3. राजहंस डिलीवरी वैन कितने टायर का वाहन है?
जवाब- यह एक लोडिंग व्हीकल है, जिसमें कुल तीन टायर आते हैं।

सवाल-4. राजहंस डिलीवरी वैन में सीटिंग केपेसिटी क्या है?
जवाब- राजहंस डिलीवरी वैन में केवल ड्राइवर के लिए ही सीट देखने को मिलती  है।

सवाल-5. राजहंस डिलीवरी वैन में ड्राइविंग इंफोर्मेशन सिस्टम क्या है?
जवाब- इसमें ड्राइवर इंफोर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम Speedometer- Digital with memory के रूप में आता है।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us