Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार
By Saurjesh Kumar
20 Apr 2024
Automobile

खनन उद्योग के लिए Sany India ने लांच किया पहला इलेक्ट्रिक डंप ट्रक

By Saurjesh Kumar News Date 20 Apr 2024

खनन उद्योग के लिए Sany India ने लांच किया पहला इलेक्ट्रिक डंप ट्रक

मेक इन इंडिया पहल के साथ Sany India ने पेश किया SKT105E इलेक्ट्रिक डंप ट्रक

कंस्‍ट्रक्‍शन और माइनिंग इक्विपमेंट बनाने वाली विश्व की प्रमुख कंपनी सैनी इंडिया (Sany India) ने खनन उद्योग के लिए एक क्रांतिकारी पहल करते हुए SKT105E इलेक्ट्रिक डंप ट्रक लांच किया है। यह देश में स्थानीय स्तर पर निर्मित होने वाले इलेक्ट्रिक डंप ट्रक का पहला उदाहरण है। 70 टन की पेलोड क्षमता वाले इस ट्रक को कंपनी ने देश के खनन उद्योग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया है।  आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में Sany India के SKT105E इलेक्ट्रिक डंप ट्रक के बारे में विस्तार से जानते हैं।

SKT105E इलेक्ट्रिक डंप ट्रक का भारत में होगा निर्माण

Sany India एक विश्वसनीय भारी निर्माण उपकरण कंपनी है जो भारत और दक्षिण एशिया में निर्माण मशीनरी की व्यापक रेंज पेश करती है। अब कंपनी ने खनन उद्योग के लिए SKT105E इलेक्ट्रिक डंप ट्रक पेश किया है जिसका निर्माण भारत में होगा। 70 टन की प्रभावशाली पेलोड क्षमता के साथ यह ट्रक देशभर में खनन उद्योगों के लिए एक पावर हाउस संपत्ति साबित होगा। Sany India के अनुसार SKT105E इलेक्ट्रिक डंप ट्रक खनन प्रौद्योगिकी में एक नए युग का प्रतिनिधित्व करता है। इसमें वैश्विक नवाचार के साथ स्थानीय विशेषज्ञता का संयोजन है। ​ओपन-कास्ट खनन कार्यों की कठोर मांगों को पूरा करने के लिए इसे डिजाइन किया गया। यह पूरी तरह से ​इलेक्ट्रिक ऑफ-हाईवे डंप ट्रक असाधारण ऊर्जा दक्षता और लागत-प्रभावशीलता का दावा करता है।

एडवांस्‍ड इलेक्ट्रिक प्रपल्‍शन सिस्‍टम से मिलेगा शानदार प्रदर्शन, कार्बन फुटप्रिंट होगा कम

एसकेटी 105ई (SKT105E) इलेक्ट्रिक डंप ट्रक एक मजबूत और शक्तिशाली मॉडल है। इसमें एडवांस्‍ड इलेक्ट्रिक प्रपल्‍शन सिस्‍टम दिया गया है जो शानदार प्रदर्शन सुनिश्चित करने के साथ ही कार्बन फुटप्रिंट भी कम करता है। इसका अभिनव डिजाइन और शून्‍य-उत्‍सर्जन वाला परिचालन इसे खनन स्‍थलों के लिए पर्यावरण के अनुकूल बनाता है। यह जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को पूरा करेगा।

परिचालन क्षमता के साथ बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

SKT105E इलेक्ट्रिक डंप ट्रक का लांच इवेंट सैनी इंडिया (Sany India) की अत्‍याधुनिक फैक्‍ट्री में हुआ। इस अवसर पर Sany India एवं साउथ एशिया के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक दीपक ने संबोधित करते हुए कहा ‘‘SKT105E की लांचिंग सैनी इंडिया और भारतीय खनन उद्योग के लिए ऐतिहासिक पल लेकर आया है। उत्‍पादन को स्‍थानीय बनाकर और अत्‍याधुनिक इलेक्ट्रिक टेक्‍नोलॉजी पेश करते हुए, हम न केवल परिचालन क्षमता को बढ़ा रहे हैं, बल्कि संवहनीय विकास के लिए देश की सोच में योगदान भी दे रहे हैं।’’उन्होंने स्‍थानीय उत्‍पादन की क्षमताओं को बढ़ावा देने और देश की अर्थव्‍यवस्‍था को सशक्‍त करने के लिए समर्पण की भावना पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा, ‘‘SKT105E ‘मेक इन इंडिया’ पहल के लिए सैनी इंडिया (Sany India) की प्रतिबद्धता का जीता जागता सबूत है। स्‍थानीय आधार पर इसका उत्‍पादन करने से रोजगार के मौके पैदा होने के साथ-साथ देश में मैन्‍युफैक्‍चरिंग का इको सिस्टम भी मजबूत होगा।’’

सैनी इंडिया (Sany India) के बारे में जानिए

सैनी इंडिया (Sany India) ने 2012 में चाकन, पुणे में अपनी विनिर्माण सुविधा में 750 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। इस निवेश से रिसर्च एंड डवलपमेंट, विनिर्माण, गुणवत्ता निरीक्षण, परीक्षण और सेवा के लिए बुनियादी ढांचे को विकसित करने जैसे कार्य किए गए। कंपनी अर्थमूविंग, लिफ्टिंग, फाउंडेशन, खनन, बंदरगाह, कंक्रीट, सड़क और नवीकरणीय ऊर्जा समाधान जैसे व्यावसायिक क्षेत्रों में काम करती है। वर्तमान में कंपनी एक्सकेवेटर, ट्रक-माउंटेड क्रेन, ऑल-टेरेन और रफ टेरेन क्रेन, क्रॉलर क्रेन, ट्रांजिट मिक्सर, बैचिंग प्लांट, बूम पंप, ट्रेलर पंप, पाइलिंग रिग, मोटर ग्रेडर, पेवर्स, मिलिंग मशीन, कॉम्पेक्टर, स्टेकर, रबर टायर वाली गैन्ट्री क्रेन, रेल-माउंटेड गैन्ट्री क्रेन, खनन उपकरण, पवन टरबाइन जनरेटर आदि जैसे  जैसे उत्पाद पेश करती है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शामिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us