user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : अप्रैल में 27,606 यूनिट सीवी बेचे अशोक लेलैड टोटल कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट : अप्रैल 2024 में 11,900 यूनिट्स बेचे इसुजु मोटर्स ने भारत में पेश किया अपना पहला लाइफस्टाइल पिकअप, जानें कीमत फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज

ओड़िशा में DICV का भारतबेंज रीजनल ट्रेनिंग सेंटर का स्टार्टअप किया

Posted On : 23 August, 2022

डीटीईटी और पीपीएस मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से की साझेदारी

डेमलर ट्रक एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (डीआईसीवी ) ने 22 अगस्त 2022 को ओड़िशा के कटक शहर में भारतबेंज क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र की लांचिंग की। इसके लिए भारतबेंज, तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय (डीटीईटी ) और पीपीएस मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक साझेदारी हुई है। इस साझेदारी के तहत ओड़िशा के पूर्वी क्षेत्र में आईटीआई कटक के छात्रों के साथ-साथ भारतबेंज डीलर, बिक्री और सेवा केंद्र के तकनीकी कर्मचारियों के लिए जल्द ही तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगी। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको डीआईसीवी के भारतबेंज क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

सालाना आधार पर अधिकतम कर्मियों को मिलेगी ट्रेनिंग

बता दें कि डेमलर ट्रक एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स ने ओड़िशा के कटक शहर में जो भारतबेंज क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र लांच किया है उसमें हर वर्ष कंपनी के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। कंपनी ने कहा है कि भारतबेंज दिसंबर 2022 तक दो और क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी) खोलेगी। ये उत्तर और पश्चिम में एक-एक ट्रेनिंग सेंटर होंगे। इसके अलावा पूर्वी क्षेत्र में छात्रों की ट्रेनिंग के साथ ही भारतबेंज डीलर बिक्री एवं सेवा तकनीकी कर्मचारियों के लिए तकनीकी प्रशिक्षण प्रोग्राम आयोजित करेगा।

भारतबेंज आरटीसी का होगा विस्तार

बता दें कि कटक में भारतबेंज का रीजनल ट्रेनिंग सेंटर वर्तमान में करीब 2000 वर्गफुट में फैला हुआ है। इसे जल्द ही 6000 वर्गफुट में बढ़ाया जाएगा। वहीं सुविधा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए 500 से अधिक उपकरणों और 2 वाहनों एवं ट्रकों एवं बसों के 10 समुच्चय से सुसज्जित है। भारतबेंज डीलर नेटवर्क के प्रशिक्षक और आईटीआई के प्रशिक्षक इस आरटीसी पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

जानिए, भारतबेंज कंपनी और इसके प्रमुख ट्रक मॉडल

बता दें कि भारतबेंज एक ब्रांड कंपनी है, जो कि डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के अधीन है। यह जर्मन निर्माता डेमलर एजी ग्रुप से संबंधित है। भारतबेंज सबसे तेज बढऩे वाली कंपनी है। यह गुणवत्तापूर्ण बसों और ट्रकों का निर्माण करती है। भारतबेंज कंपनी की शुरूआत भारत में 17 फरवरी 2011 को की गई थी। इसका मुख्यालय ओरगडम, चेन्नई में है। यह कंपनी 9 टन से 55 टन तक के सभी वजन वर्ग के ट्रकों की उन्नत और आधुनिक रेंज प्रदान करती है। इसके भारत में 107 से अधिक टच प्वाइंट्स हैं।

जानें, डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के बारे में

यहां आपको बता दें कि डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स, डेमलर ट्रक, एजी, जर्मनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी और डेमलर ट्रक्स एशिया के अधीन काम कर रही है। भारत में अपने घरेलू बाजार के लिए समर्पित एक ब्रांड के साथ पूरी तरह से कमर्शियल वाहन उत्पादन करने वाली कंपनी है, भारतबेंज। इसमें जर्मन डीएनए के साथ रचनात्मक भारतीय इंजीनियरिंग का एक अनूठा संयोजन है। यह स्थानीय ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप है और कुल लागत स्वामित्व, सुरक्षा, विश्वनीयता और आराम प्रदान करता है। डीआईसीवी भारतबेंज बसों सहित 9 से 55 टन से ऊपर के ट्रकों का उत्पादन और बिक्री करता है। डीआईसीवी का सुविधा संयंत्र और मुख्यालय चेन्नई के ओरागडम में है। यह 400 एकड़ में फैला है। इसमें एक अत्यधिक आधुनिक परीक्षण ट्रेक भी शामिल है।

डेमलर ट्रक ब्रांड के प्रमुख मॉडल और इनका मार्केट

ट्रक निर्माण दुनिया में विश्व स्तरीय गुणवत्ता मानक के साथ डेमलर कंपनी फूसियो, मर्सिडीज, बेंज और फ्रंटलाइनर के डेमलर ट्रक ब्रांडों क लिए उत्पादन करता है। इसके उत्पादों को मध्य पूर्व, अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में 60 से अधिक बाजारों में निर्यात किया जाता है। वहीं डेमलर ट्रक्स एशिया डीटीए की देखरेख में डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल् स और मित्सुबिशी फुसो ट्रक एंड बस कार्पोरेशन उत्पाद विकास से लेकर बिक्री और विपण तक के क्षेत्रों में गहराई से सहयोग करते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us