Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
10 मई 2022

स्विच मोबिलिटी अशोक लेलैंड ईवी प्लांट में करेगी 1000 करोड़ रुपये का निवेश

By News Date 10 May 2022

स्विच मोबिलिटी अशोक लेलैंड ईवी प्लांट में करेगी 1000 करोड़ रुपये का निवेश

अशोक लेलैंड की योजना के तहत ईवी-एलसीवी के 30,000 मॉडलों का होगा निर्माण

देश की में ईवी निर्माता कंपनियों में स्विच मोबिलिटी की अपनी खास पहचान है। स्विच मोबिलिटी अशोक लेलैंड की इलेक्ट्रिक शाखा है। स्विच मोबिलिटी दक्षिण भारत में स्थित ईवी प्लांट में 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस योजना के तहत ई-एलसीवी क्षमता के 30,000 मॉडल और 10,000 मॉडल  इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था करने की है जो अंतिम मील तक की वस्तुओं और सार्वजनिक परिवहन के लिए ईवी की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद कर सकती है। बता दें कि गत महीने स्विच मोबिलिटी ने शून्य कार्बन सार्वजनिक और व्यावसायिक परिवहन पर 3000 करोड़ रुपये से अधिक समर्पित किया और स्पेन में एक संयंत्र की व्यवस्था की। आइए आपको ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में स्विच मोबिलिटी की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी मुहैया कराते हैं। 

600 इलेक्ट्रिक बसों के लिए दिया सुरक्षित ऑर्डर 

यहां बता दें कि स्विच मोबिलिटी ने एक साल पूरा करने के बाद 600 इलेक्ट्रिक बसों के लिए सुरक्षित ऑर्डर देने में कामयाबी हासिल कर ली है। यह 5 साल तक जो ईवी शाखा को करीब एक अरब डॉलर के राजस्व देने में मदद करने में सक्षम हैं। स्विच मोबिलिटी के सीईओ महेश बाबू के अनुसार कंपनी ने 7,000 से अधिक बसों की निविदाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया है। टेबल पर योजनाओं के साथ हमें वित्त वर्ष 2023 में 500 से अधिक बसों को वितरित करने में सक्षम होना चाहिए और अगले तीन से पांच वर्षों में हम इस संख्या को 10 गुना बढ़ाने में सक्षम होंगे। कंपनी निजी ऑपरेटर्स से भी बात कर रही है। 

यह है स्विच मोबिलिटी की कार्यप्रणाली

यहां स्विच मोबिलिटी की कार्यप्रणाली के बारे में बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता स्विच मोबिलिटी एक समर्पित चैनल वाले संयंत्र में स्थानांतरित हो जाएगा। इसमें पहले से ही एक निष्पक्ष स्थिरता शीट है। ईवी प्लांट में एक ही छत के नीचे एलसीवी और बस एवं बैटरी पैक मीटिंग हो सकती है। वहीं सेल निर्माण के अलावा इलेक्ट्रिक बस का लगभग हर हिस्सा वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला से स्विच को जोखिम मुक्त करने के लिए स्थानीयकृत है। स्विच मोबिलिटी के सीईओ महेश बाबू ने कहा है कि 60 प्रतिशत से अधिक की क्षेत्र सामग्री हो सकती है। 

यूरोप स्विच मोबिलिटी के लिए प्रमुख बाजार 

यहां आपको बता दें कि यूरोपीय देश स्विच मोबिलिटी के लिए मुख्य बाजार हैं। यूरोप में कंपनी की पहली सुविधा मार्च 2022 में शुरू हुई थी। स्विच की 12 एम बस के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करते हुए यूरोपीय बाजार के लिए इसे डिजायन किया गया था। यह बस 12 मीटर लंबी और सबसे हल्की है। स्विच मोबिलिटी लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग सस्टेनिबिलिटी ऑफिसर पीटर फ्रीडमैन ने कहा कि हमें अपनी मेट्रोसिटी बस का प्रदर्शन करने की खुशी है। गौरतलब है कि यह बस जून 2022 में लांच हो सकती है। 

जानें, स्विच मोबिलिटी के बारे में

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्विच मोबिलिटी  अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक बस और लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) निर्माता कंपनी है इसका उद्देश्य हरित मोबिलिटी के माध्यम से जीवन को समृद्ध बनाना है। एक परिपक्व स्टार्ट अप, स्विच को अशोक लीलैंड, दुनिया में चौथा सबसे बड़ा बस ओईएम, और यूके बस निर्माता आपरेटर्स के अभिनव ईवी तत्वों से युक्त बनाया गया था। इस बस डिजाइन में नवीनतम तकनीकों का उपयोग करने में अनेक विशेषज्ञों की मदद ली गई। 2014 में, स्विच ने लंदन की सडक़ों पर पहली ब्रिटिश निर्मित, शुद्ध इलेक्ट्रिक बसें पेश कीं और तब से विकसित और विकासशील बाजारों में 50 मिलियन से अधिक इलेक्ट्रिक किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 300 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) सडक़ों पर संचालित हो रहे हैं। 

बता दें कि स्विच मोबिलिटी के अग्रणी वाहन दुनिया भर के 46 से अधिक देशों में बेचे जाते हैं।  इसमें अद्वितीय उत्पाद बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश और भारतीय डिजाइन, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग को मिलाते हैं। कंपनी के अनुसार लाइट वेट आर्किटेक्चर, नेट जीरो कार्बन टेक्नोलॉजीज, डेटा एनालिटिक्स, सॉफ्टवेयर और ग्राहक सेवा और प्रदर्शनकारी अनुभव आदि से स्विच मोबिलिटी को पसंद का नियोक्ता बनना है। अपनी सहायक ओएचएम के माध्यम से, स्विच तमाम सेवाओं की एक श्रृंखला भी प्रदान करता है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us