user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा 1412 एलपीटी ट्रक : 10 टन पेलोड कैपेसिटी वाला 6 चक्का ट्रक

Posted On : 25 May, 2023

जानें, टाटा 1412 एलपीटी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

टाटा मोटर्स सालों से भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में अपने ग्राहकों की विश्वसनीयता के दम पर लगातार आगे बढ़ रही है। कंपनी की पहचान अच्छी मजबूती, लेटेस्ट फीचर्स और शानदार माइलेज वाले कमर्शियल व्हीकल्स से बनी हुई है। टाटा मोटर्स भारत में मिनी ट्रक, पिकअप, ट्रक, टिपर और ट्रांजिट मिक्सर को निर्मित करती है। देश के कोने-कोने में कंपनी के वाहन आपको काफी आसानी से देखने को मिल जाते हैं। कंपनी अपने ग्राहकों की सुविधा के अनुसार कम से कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले ट्रकों को लॉन्च करती आई है। भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो टाटा मोटर्स के कई ट्रक मौजूद हैं। लेकिन अगर हम बेहतर परफॉर्मेंस और अधिक प्रॉफिटेबल ट्रक की बात करें, तो इसमें सबसे पहला नाम टाटा 1412 एलपीटी ट्रक का आता है। कंपनी का यह 6 चक्का ट्रक 14 टन जीवीडब्ल्यू में आता है। इसमें आपको 10 टन की पेलोड कैपेसिटी देखने को मिल जाती है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको टाटा 1412 एलपीटी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।

टाटा 1412 एलपीटी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स

टाटा मोटर्स के इस ट्रक में आपको 4 सिलेंडर वाला 3.3L NG BS6 Engine, in line water cooled direct Injection diesel with intercooler इंजन देखने को मिल जाता है, जो 168 हॉर्स पावर जनरेट करता है। कंपनी के इस ट्रक की अधिकतम टॉर्क 390 NM है, जो इसे कठिन और चुनौतीपूर्ण रास्तों पर चलने की क्षमता प्रदान करती है। इस ट्रक में आपको 9500 किलोग्राम की पेलोड क्षमता देखने को मिल जाती है, और यह ट्रक 14250 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। टाटा 1412 एलपीटी ट्रक में आपको 6 से 7 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है, जिससे आप बिजनेस की शुरूआत से ही सेविंग करने लगते हैं। कंपनी के इस ट्रक में 160 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक आता है, जो बिना रूकावट के आपके लंबे सफर को पूरा करता है। टाटा एलपीटी के इस ट्रक की अधिकतम स्पीड 80 KMPH रखी गई है।

टाटा 1412 एलपीटी ट्रक की बनावट

टाटा 1412 एलपीटी ट्रक को 5182 MM लंबाई, 2175 MM चौड़ाई और 1835 MM ऊंचाई के साथ 3600 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। कंपनी ने अपने इस ट्रक को काफी लेटेस्ट लुक में पेश किया है, पहली नजर में देखने वाले अधिकतर लोग इसे पंसद कर लेते हैं और खरीदने का मन बना लेते हैं। इस ट्रक के फ्रंट में आपको एक बड़ी और काफी मजबूत विंडशील्ड के साथ डबल वाइपर देखने को मिल जाता है। टाटा के इस ट्रक का ग्राउंड क्लीयरेंस 225 MM रखा गया है और इसका मिनिमम टर्निंग रेडियस 9600 MM है। इस ट्रक के फ्रंट में आपको डबल हेडलैम्प्स के साथ इंडिकेटर्स देखने को मिल जाते हैं। कंपनी का यह ट्रक Day केबिन में आता है, जिसमें आपको काफी अच्छा खासा स्पेस देखने को मिलता है। इस ट्रक में एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 1 पैसेंजर के लिए सीट आती है। टाटा के इस 6 चक्का ट्रक में 8.25R20 -16 फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं।

टाटा 1412 एलपीटी ट्रक के फीचर्स

कंपनी के इस ट्रक में Tilt & Telescope Power Steering (Dia - 426mm) स्टीयरिंग के साथ GBS 40 Gear Box 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। इस ट्रक में Manual ट्रांसमिशन और Single plate dry friction type - 310 mm dia क्लच दिया गया है। टाटा मोटर्स के इस ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ Dual Circuit Full Air S Cam Brakes With Auto Slack Adjuster (Drum - Drum) and ABS ब्रेक्स आते हैं। इसमें Forged I beam reverse Elliot type फ्रंट एक्सल और TATA RA 1009R Fully floating benjo axle रियर एक्सल दिया गया है। टाटा 1412 एलपीटी ट्रक को Parabolic leaf spring, hydraulic double acting shock absorbers फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptical Leaf spring रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है। कंपनी के इस ट्रक में आपको मल्टीफ़ंक्शन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, म्यूजिक सिस्टम, ब्लौपंकट स्पीकर, यूएसबी फास्ट चार्जिंग, रिवर्स पार्किंग असिस्टेंट, व्हाइट इल्यूमिनेशन फेसिया एंड इग्निशन स्विच और एडवांस्ड फ्लीट एज टेलीमैटिक्स सिस्टम जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। टाटा के इस ट्रक का उपयोग पार्सल, कूरियर/ई कॉमर्स, फार्मा, सब्जियां, फल, व्हाइट गुड्स, इंडस्ट्रियल कंपोनेंट्स, फूड ग्रेन्स, एफएमसीजी और टेक्सटाइल के लिए कर सकते हैं।

टाटा 1412 एलपीटी ट्रक का प्राइस

टाटा मोटर्स के शानदार माइलेज और कमाल के फीचर्स वाले इस ट्रक के प्राइस की बात की जाएं, तो कंपनी ने हमेशा की तरह अपने इस कमर्शियल व्हीकल की कीमत भी अपने ग्राहकों की सुविधा के अनुसार कम ही रखी है। Tata Motors ने अपने टाटा 1412 एलपीटी ट्रक का एक्स शोरूम प्राइस 24.47 लाख से 25.47 लाख रुपये रखा है। अगर आपने भी इस ट्रक को खरीदने का मन बना लिया है, तो आप हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते है।

टाटा 1412 एलपीटी ट्रक के वेरिएंट्स और कीमत

टाटा 1412 एलपीटी ट्रक में आपको 15 वेरिएंट्स देखने को मिल जाती है, जिनकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 24.47 लाख से 25.47 लाख रुपये है।

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू (किलोग्राम) कीमत
टाटा 1412 एलपीटी 3600/कंटेनर्स 14250 ₹ 24.47 - 25.47 लाख
टाटा 1412 एलपीटी 3600/सीएलबी 14250 ₹ 24.47 - 25.47 लाख
टाटा 1412 एलपीटी 3600/रीफर्स 14250 ₹ 24.47 - 25.47 लाख
टाटा 1412 एलपीटी 3600/कैब 14250 ₹ 24.47 - 25.47 लाख
टाटा 1412 एलपीटी 4830/कैब 14250 ₹ 24.47 - 25.47 लाख
टाटा 1412 एलपीटी 4830/एचएसडी 14250 ₹ 24.47 - 25.47 लाख
टाटा 1412 एलपीटी 4200/रीफर्स 14250 ₹ 24.47 - 25.47 लाख

टाटा 1412 एलपीटी ट्रक से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 टाटा 1412 एलपीटी ट्रक की कीमत क्या है?

Ans भारत में टाटा 1412 एलपीटी ट्रक की कीमत 24.47 लाख से 25.47 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है।

Q.2 टाटा 1412 एलपीटी ट्रक का माइलेज क्या है?

Ans कंपनी के इस ट्रक में 6 से 7 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है।

Q.3 टाटा 1412 एलपीटी ट्रक की पेलोड क्षमता क्या है?

Ans कंपनी के इस ट्रक की पेलोड कैपेसिटी 9500 किलोग्राम है।

Q.4 टाटा 1412 एलपीटी ट्रक का जीवीडब्ल्यू क्या है?

Ans टाटा मोटर्स का यह ट्रक 14250 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है।

Q.5 टाटा 1412 एलपीटी ट्रक का व्हीलबेस साइज क्या है?

Ans टाटा 1412 एलपीटी ट्रक को 3600 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। 

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us