user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार

टाटा ऐस गोल्ड और महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक के बीच हैं बड़ा मुकाबला

Posted On : 08 December, 2022

टाटा ऐस गोल्ड और महिंद्रा सुप्रो मिनी ट्रक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की तुलना 

भारतीय ट्रक बाजार में सबसे ज्यादा मांग एलसीवी सेगमेंट के कॉमर्शियल व्हीकल्स की रहती है। ये वाहन रोजमर्रा की जरूरत के सामानों की ढुलाई के लिए सबसे उपयुक्त माने जाते हैं। इनको छोटे बाजारों से लेकर मंडियों, खेतों और डेयरी सेक्टर में इस्तेमाल में लिया जा सकता है। अच्छी माइलेज  दमदार इंजन एवं लेटेस्ट फीचर्स वाले ये मिनी ट्रक यदि आपको खरीदने हैं तो भारत की शीर्ष सीवी निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) और ग्लोबल टेक्नॉलॉजी में सबसे आगे रहने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra) के मिनी ट्रक आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकते है। टाटा मोटर्स की ऐस सीरीज में आने वाले टाटा ऐस गोल्ड और महिंद्रा हाउस से आने वाले महिंद्रा सुप्रो मिनी ट्रक कम्पेयर करने जा रहे है। ये दोनो ही मिनी ट्रक उच्च गुणवत्ता एवं कंपनी की विश्वसनीयता के कारण भारत में सबसे पॉपुलर हैं। टाटा ऐस गोल्ड (डीजल)1675KG की जीवीडब्ल्यू और 750KG की पेलोड कैपेसिटी के साथ आता है जबकि महिंद्रा सुप्रो मिनी ट्रक 1975KG जीवीडब्ल्यू एवं 900KG की पेलोड क्षमता के साथ पेश किया गया है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम मिनी ट्रकों का कम्पेरिज़न इनकी स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, माइलेज और कीमत के साथ करेंगे।

टाटा ऐस गोल्ड और महिंद्रा सुप्रो मिनी ट्रक का बॉडी निर्माण और मुख्य स्पेसिफिकेशंस

टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक (Tata Ace Gold)जिसे छोटा हाथी भी कहा जाता है यदि टाटा ऐस गोल्ड और महिंद्रा सुप्रो मिनी ट्रक की तुलना बॉडी फीचर्स के आधार पर करें तो टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक में आपको बड़ी विंडशील्ड के साथ में वाइपर मिलते है। इसके केबिन वाली विंडो के दोनों ओर मिरर एवं सामने बढिया हैडलाइट्स, इंडीकेटर्स, जालीदार ग्रिल और मजबूत बंपर है। इसमें कंपनी का लोगो और बेजिंग है। वहीं यह मिनी 2100 एमएम के व्हीलबेस के साथ आता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 है। टाटा ऐस गोल्ड में पैराबोलिक लीफ सि्प्रंग टाइप फ्रंट सस्पेंशन है वहीं सेमी एलिपि्टकल लीफ सि्प्रंग में रियर सस्पेंशन आता है। वहीं अगर हम मिनी ट्रक कम्पेयर में महिंद्रा सुप्रो मिनी ट्रक की फ्रंट लुकिंग भी शानदार है। इसमें भी बड़ी विंडशील्ड वाइपर के साथ है। इसमें हैडलाइट और इंडीकेटर्स, साइड मिरर, स्ट्रांग बंपर मिलते हैं।इसका व्हीलबेस 1950 एमएम है। यह मिनी ट्रक लीफ सि्प्रंग 8 फ्रंट सस्पेंशन एवं लीफ सि्प्रंग 7 रियर सस्पेंशन के साथ आता है। इसका लोड एरिया टाटा ऐस गोल्ड के मुकाबले ज्यादा है। महिंद्रा सुप्रो मिनी ट्रक की टेगालाइन के अनुसार यह ज्यादा कमाई, ज्यादा माइलेज, ज्यादा रीसेल वेल्यू और कम मेंटीनेंस लागत का है। टाटा ऐस गोल्ड की माइलेज 21-22 केएमपीएल है जबकि महिंद्रा सुप्रो मिनी ट्रक 23.17 केएमपीएल की  माइलेज प्रदान करता है। 

टाटा ऐस गोल्ड और महिंद्रा सुप्रो मिनी ट्रक की इंजन क्षमता एवं इंटीरियर्स फीचर्स

टाटा ऐस गोल्ड एवं महिंद्रा सुप्रो मिनी ट्रक (Mahindra Supro Minitruck) के इंजन टेक्नॉलॉजी की बात की जाए तो टाटा ऐस गोल्ड में 275 गैसोलीन एमपीएफआई 4 स्ट्रॉक वाटरकूल्ड इंजन आता है। यह 55 एनएम का टॉर्क बनाता है। इसका फ्यूल टैंक 26 लीटर का है। वहीं महिंद्रा सुप्रो मिनी ट्रक का इंजन 2 सिलेंडर्स के साथ 4 स्ट्रॉक डीआई, टीसीआईसी तकनीक का है जो 58 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस मिनी ट्रक का फ्यूल टैंक 30 लीटर का है।  इससे यह बाधारहित काम करता है। इसका केबिन डेक बॉडी ऑप्सन के साथ है जो डे केबिन के रूप में है। इसमें ड्राइवर सीट कंफर्टेबल है।  उधर टाटा ऐस गोल्ड का केबिन लो डेक एवं फ्लैट बैड एवं डे केबिन विद चेचिस है। इस ट्रक में 4 स्पीड का गियरबॉक्स मैन्युअल स्टीयरिंग के साथ आता है। वहीं टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक में जीबीएस 65-4 6.31 का गियरबॉक्स मिलता है। ट्रांसमिशन मैन्युअल है।

टाटा ऐस गोल्ड और महिंद्रा सुप्रो मिनी ट्रक की कीमत

टाटा ऐस गोल्ड एवं महिंद्रा सुप्रो मिनी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है। इनके फीचर्स और अन्य विशेषताओं को देखते हुए कीमत अफोर्डेबल ही है। टाटा ऐस गोल्ड प्राइस 4.41 लाख रुपये से 5.47 लाख रुपये (EX-showroom) है जबिक महिंद्रा सुप्रो मिनी ट्रक की एक्स शोरूम प्राइस 5.24 से 5.51 लाख रुपये (EX-showroom) है। आप इन दोनो में से कोई एक मिनी ट्रक खरीदना चाहें तो ट्रक जंक्शन वेबसाइट पर विजिट अवश्य करें, यह आपको सही ट्रक वाजिब कीमत पर उपलब्ध कराएगा।

आपको बता दें ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आपने भी हमसे जुड़ने का मन बना लिया है तो आप हमसे हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us