user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स लांच, कीमत 3.99 लाख रुपये

Posted On : 30 July, 2021

टाटा मोटर्स : दो वेरिएंट फ्लैट बेड और हाफ डेक लोड बॉडी में उपलब्ध

वाहन उत्पादक कंपनी टाटा मोटर्स ने गुरूवार को टाटा मोटर्स के नए मॉडल ऐस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स को बाजार में उतार दिया है। यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है, फ्लैट बेड वेरिएंट की कीमत 3.99 लाख रुपये है, जबकि हाफ डेक लोड बॉडी वेरिएंट की कीमत 4.10 लाख रुपये (एक्स शो रूम) है। इस नए कमर्शियल व्हीकल्स की कई विशेषताओं के कारण इसके प्रति ग्राहकों का आकर्षण पहले से बना हुआ है।  कंपनी के वाणिज्यिक अधिकारी के मुताबिक टाटा मोटर्स के ऐस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स का लांच छोटा हाथी की शानदार यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा। इसके आकर्षक फीचर्स मजबूत और बहुउद्देश्यीय हैं। कंपनी की ओर से यह भी घोषणा की गई है कि उसने अपने ग्राहकों के फायदे के लिए 7500 रुपये की कम ईएमआई और 90 प्रतिशत तक ऑन रोड फायनेंस का लाभ देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के साथ साझीदारी की है। टाटा एस गोल्ड पेट्रोल ( (Tata Ace Gold)  सीएक्स वेरिएंट में 2 सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। 


मजबूत इंजन में 4 स्पीड गियर बॉक्स 

आपको ट्रक जंक्शन पर टाटा एस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स मॉडल के इंजन की विशेषता बताते हैं। यह कामर्शियल व्हीकल मजबूत इंजन के बल  पर 1.5 टन से ज्यादा  ग्रास वाहन के वजन को सपोर्ट कर सकता है। इसमें एस गोल्ड पेट्रोल 694 सीसी का इंजन पहले परीक्षण में देखा जा चुका है। इंजन के साथ 4 स्पीड गियर बॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) का दावा है कि उसका नया एस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स स्माल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में एक गेम चेंजर का रोल अदा करता है। 


23 लाख भारतीयों की आजीविका का साधन बना 

टाटा मोटर्स के स्माल कामर्शियल व्हीकल्स एवं पिकअप ट्रक उत्पादन लाइन के उपाध्यक्ष विनय पाठक ने बताया कि टाटा मोटर्स का नया मॉडल एस गोल्ड पेट्रोल  सीएक्स विश्वसनीय, मजबूत और शानदार उत्पाद है। यह अब तक भारत में 23 लाख लोगों की आजीविका का साधन बन चुका है।  उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स का लक्ष्य सरकार की आत्मनिर्भर भारत के  विजन के अनुसार इस योजना को सफल बनाना है। टाटा मोटर्स का एस प्लेटफार्म गत 16 वर्षों में तेजी से विकसित हुआ है जो अपने ग्राहकों के लास्ट माइल्स ट्रांसर्पोटेशन में सुरक्षित, स्मार्ट और मूल्यवान पेशकश लाने में ध्यान केंद्रित कर रहा है। उनका यह भी कहना था कि हमारे नवीनतम जोड़ के साथ हम भारतीय उद्यमियों की आकांक्षाओं के पीछे खड़े होने की उम्मीद करते हैं। इससे टाटा मोटर्स एस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स भारत में सबसे किफायती और लोकप्रिय चार पहिया वाणिज्यिक वाहन बन सकेगा। 


कृषि और डेयरी उत्पादों की डिलीवरी में बेहतर विकल्प

टाटा मोटर्स का एस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स वेरियंट एकमात्र चार पहिया एससीवी है जो 2 सिलेंडर इंजन द्वार संचालित है। यह भारत में 1.5 टन से अधिक सकल वाहन वजन 4 लाख रुपये मूल्य बिंदु से नीचे उपलब्ध है। इसका उपयोग विभिन्न कृषि उत्पादों, डेयरी उत्पादों और पेय पदार्थों आदि की सप्लाई के लिए बेहतर विकल्प के रूप में किया जा सकेगा। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TJFacebok
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us