Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
28 फरवरी 2023

टाटा अपने ट्रकों में देने जा रहा है ADAS, जानें किस प्रकार काम करता है ये नया फीचर

By News Date 28 Feb 2023

टाटा अपने ट्रकों में देने जा रहा है ADAS, जानें किस प्रकार काम करता है ये नया फीचर

एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से कम होंगे सड़क दुर्घटना के मामले

टाटा मोटर्स अब बहुत जल्द अपने ट्रकों में एडीएएस फीचर देने वाला है। ADAS यानी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जो कि सेंसर, कैमरा, रडार आदि का उपयोग करता है और व्हीकल के आसपास के इलाकों को लगातार स्कैन करता रहता है जिससे ड्राइवर का ध्यान ट्रक से हटने पर दुर्घटना होने से बचा जा सकता है। एक तरह से ये सिस्टम ड्राइवर की सहायक आखों की तरह काम करता है। मुख्य रूप से इसका उद्देश्य सड़कों पर लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है। आपको बता दें टाटा मोटर्स ने अपनी इस नई टेक्नोलॉजी की घोषणा नए टेलीविज़न कमर्शियल के जरिए की है। चलिए जानें कैसे काम करता है टाटा ट्रक में ADAS...

कैसे काम करता है ADAS

टाटा मोटर्स के इस नए फीचर्स को आप कुछ इस तरह से समझ सकते हैं। जब ड्राइवर हाई वे पर ट्रक चला रहा होता है और किसी वजह से उसका अगर ध्यान कहीं भटक जाता है तो इससे एक बड़ा एक्सीडेंट हो सकता है। लेकिन टाटा अपने ट्रकों में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम देने जा रहा है जो आपके ट्रक को दुर्घटना से बचाता है। यदि चलते ट्रक पर से ड्राइवर का ध्यान भटक जाता है और आगे कोई वाहन हो तो ट्रक टक्कर खाने से पहले अपने आप रूक जाता है। एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम में आने वाले शानदार फीचर्स ट्रक को अपने आप रोक देते है और बड़ी दुर्घटना टल जाती है। आपको बता दें कि इसे कोलिशन मिटिगेशन सिस्टम भी कहा जाता है। इसके अलावा यदि आपका ट्रक लेन से दूर फिसलने लगता है तो भी ट्रक से बार बार बीप का साउंड आना शुरू हो जाता है।

आपको बता दें, टाटा मोटर्स का अपने ट्रक में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम देने का बस एक ही मुख्य उद्देश्य है कि ट्रक दुर्घटना टाली जाएं। इसे कंपनी ने ट्रकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए निर्मित किया है। बता दें अधिकतर सड़क दुर्घटना के मामले ड्राइवर की थकान या फिर सड़क से ध्यान हट जाने के कारण होते हैं। परंतु आपको बता दें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम बस एक टेक्नोलॉजी है जो आपको सावधान करती है। इसका भूलकर भी दुरूप्रयोग नहीं करना चाहिए इसके घातक परिणाम भी हो सकते हैं। इसलिए सड़क पर ट्रक चलाते वक्त हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us